मशरक की खबरें :  सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट या गांवों की शांति भंग करने पर जाना होगा जेल : थानाध्यक्ष

मशरक की खबरें :  सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट या गांवों की शांति भंग करने पर जाना होगा जेल : थानाध्यक्ष

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिला के मशरक थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने मुहर्रम पर्व को लेकर थाना क्षेत्र के गांवों में शाति व्यवस्था बिगाड़ने वालों के लिए चेतावनी दी, उन्होंने मुहर्रम के पर्व पर आम लोगों से शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मुहर्रम का त्योहार आपसी भाईचारे और त्याग का प्रतीक है, जिसे सभी समुदायों को मिल-जुलकर मनाना चाहिए। अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी प्रकार की समस्या या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। वहीं थाना क्षेत्र के गांवों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और गश्ती भी बढ़ा दी गई है।

उन्होंने चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट या टिप्पणियाँ साझा न करें, ताकि शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे। पुलिस हर स्थिति पर नजर रख रही है और किसी भी अराजक तत्व के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि आप सोशल मीडिया चलाते हैं तो सावधानी बरतें,यदा सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करते हैं या ग़लत कमेट करने की मंशा रखते हैं तो आप पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।

आपकों बता दें कि मुहर्रम का त्योहार शांति और सौहार्द्र के साथ मनाने को लेकर मशरक थाना में शांति समिति की बैठक भी आयोजित किया गया। बैठक में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने कहा कि शांति व्यवस्था कायम रखने में आप सभी पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। प्रशासन आप सभी के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होंने कहा कि हुड़दंगियों को किसी किसी भी सूरत मे बख्शा नहीं जाएगा। किसी भी तरह की अनहोनी होने पर अविलंब पुलिस प्रशासन को सूचित कर शांति व्यवस्था बनाने में अपनी सहभागिता दिखाये।

 

मुहर्रम में प्रशासन सतर्क,डीजे बजाने पर रोक, लाइसेंस के लिए आवेदन जरूरी : एसपी ग्रामीण

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर में ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी ने मुहर्रम पर्व को लेकर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में डीएसपी अमरनाथ, बीडीओ पंकज कुमार और थानाध्यक्ष रणधीर कुमार मौजूद रहें। समीक्षा बैठक में सभी ने मुहर्रम पर्व पर विधि व्यवस्था को लेकर रणनीति बनाई। वहीं एसपी शिखर चौधरी ने कहा कि मोहर्रम पर्व के मौके पर प्रशासन की हर गतिविधि पर पैनी निगाह रहेगी , वहीं डीजे बजाने वाले पर जब्त करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इलाके के हर गतिविधि पर विशेष नजर रखी जा रही हैं। डीजे संचालकों के साथ थाना स्तर पर बैठक कर सभी से बांड भरवा लिया गया है कि कोई भी डीजे बजाने का साटा नही करेंगे। मुहर्रम के दिन हर इलाके में विशेष पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा एसपी शिखर चौधरी ने कहा कि पर्व पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। यह हर किसी की जिम्मेवारी है। इसमे सभी सहयोग करें।अगर कोई व्यक्ति शांति में व्यावधान डालने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ताजिएदारों, खलिफाओं व गेटधारकों को निर्धारित रूट और समय से जुलूस निकालने व संपन्न कराने की अपील की गई।

 

 

मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को लेकर डीडीसी ने की बैठक

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर के कार्यालय कक्ष में डीडीसी यतेन्द्र कुमार पाल ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को लेकर प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की। बैठक में बीडीओ पंकज कुमार,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेशमी प्रकाश ,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंदन कुमार समेत अन्य मौजूद रहें। बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को लेकर सभी पदाधिकारियों से समीक्षा की गयी वहीं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वहीं चुनाव सभागार में आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका की मौजूदगी में भी मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में लोगों को जागरूक करने के लिए बैठक आयोजित की गयी। बैठक में बीडीओ पंकज कुमार और शिक्षा पदाधिकारी रेशमी प्रकाश ने संयुक्त रूप से सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की सफलता में सभी का सहयोग अपेक्षित है। आप इस अभियान की सफलता के लिए बीएलओ का सहयोग करें। अपने अपने पोषक क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर सभी का नाम मतदाता सूची में सूचीबद्ध करवाना है। मौके शिक्षक संतोष सिंह, समेत सभी सेविका सहायिका मौजूद रहीं। 115- बनियापुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण हेतु बनियापुर एवं मशरक प्रखंड का क्षेत्र भ्रमण किया । क्षेत्र भ्रमण के क्रम में सभी बीएलओ को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत निदेश/प्रावधान के अनुरूप निर्धारित टाइम लाइन के अनुसार कार्य को पूरा करने का निदेश दिया गया।

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें :मारपीट की घटना में एक ही परिवार के चार लोग घायल 

भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र समेत 6 IPS अधिकारी केंद्र में संयुक्त सचिव स्तर की नियुक्ति के लिए पैनल में शामिल

पोस्टमास्टर हत्याकांड का शूटर 25 हजार का ईनामी अपराधी संजय कुमार को मुंगेर से पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़ दिया है

पीएम मोदी ने घाना की संसद को किया संबोधित

भारत-घाना के बीच हुए बड़े समझौते

गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद सिरफिरे आशिक ने उठाया खौफनाक कदम… पंजाब के मोहाली से धर दबोचा

Leave a Reply

error: Content is protected !!