सिधवलिया की खबरें : 310.2 लीटर अंग्रेजी शराब लदी एक कार जप्त
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान गोपालपुर नहर के समीप एन एच 27 के समीप 310.2 लीटर अंग्रेजी शराब लदी एक कार को जप्त किया l वहीं, कार चालक कार खड़ी कर भागने में सफल हो गया l दरोगा गोल्डन पाण्डेय ने बताया कि थाने क्षेत्र के गोपालपुर गांव स्थित एन एच 27 पर वाहन जांच किया जा रहा था कि गोरखपुर की ओर से चम्पारण की तरफ 3310.2 लीटर अंग्रेजी शराब लदी कार जा रही थी, परन्तु पुलिस को देखकर चालक ने कार खड़ी कर फरार हो गया l पुलिस ने शराब बरामद कर कार को जप्त कर थाने लाई l उन्होंने बताया की फरार चालक पर प्राथमिकी कर अगली कार्रवाई की जा रही है l
शराब के नशे में दो लोग गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर उत्पाद थाने की पुलिस ने बैकुंठपुर थाने क्षेत्र के दिघवा दुबौली बाजार में अभियान चलाते हुए शराब के नशे में दो लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों में छपरा जिले के पानापुर निवासी लाल धोरा यादव और बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दक्षिण बनकट्टी गांव निवासी जितेंद्र महतो शामिल हैं। दोनों शराब के नशे में पाए गए, जिसके बाद टीम ने उनके विरुद्ध प्राथमिकी कर न्यायालय में भेज दिया l
युवकों ने जेब में रखे 1400 रुपये छीन लिए
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के सदौवा गांव में कोचिंग से लौटते समय छात्र पर हमला कुछ युवकों ने जेब में रखे 1400 रुपये छीन लिए l पुलिस ने उक्त्त युवकों क्के विरुद्ध प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l
बता दें कि थाने क्षेत्र के
सदौवा गांव के विकास कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कोचिंग से लौटकर घर आ रहा था। इसी दौरान गांव के दरवाजे पर मनोज रावत और सरोज रावत ने उसे रोककर रड से हमला कर दिया। आरोप है कि मारपीट के दौरान दोनों ने उसकी जेब से 1400 रुपये निकाल लिए और जान से मारने की धमकी भी दी l पुलिस ने सोमवार को प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मारपीट कर सोने की अंगूठी छीन लिए
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के बलरा गांव में जमीनी विवाद में उसी गांव के पांच लोगों ने एक व्यक्ति को मारपीट कर सोने की अंगूठी छीन लिए जिसकी थाने की पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l बता दें कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के बलरा गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। मोहम्मद उमराती मियां ने मंगलवार को थाने में आवेदन देकर बताया कि विवाद के दौरान आरोपितों ने लाठी–डंडे से हमला किया और उनकी सोने की अंगूठी छीन ली। पुलिस ने मामले में ममलनिशा, जुमराती मियां, सलमान मियां, अफसाना खातून और जहाना खातून के खिलाफ प्राथमिकी कर ली है। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े
एकमा के विभिन्न संस्थानों में देश रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती श्रद्धा पूर्वक मनी
छपरा में अपहरण कांड के अभियुक्त को न्यायालय ने सुनाई सात वर्ष का सश्रम कारावास
सारण पुलिस ने तीन दिन के अंदर किया दो हाफ इनकाउंटर, अब छपरा में अपराधियों की खैर नहीं
ठंड शुरू होते ही मवेशी चोरो का आतंक शुरू, दरवाजे से भैंस चोरी
मशरक की खबरें : राम जानकी पथ पर हुई सड़क दुघर्टना में हलुआई की मौत
16 दिसंबर से सूर्य का धनु राशि में प्रवेश, खरमास की होगी शुरुआत। शुभ कार्यों पर विराम।


