सिधवलिया की खबरें : महिला को उसी के मौसी एवं मौसेरा भाई ने मारपीट कर घायल कर दिया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के लोहिजरा गांव की एक महिला को उसी के मौसी एवं मौसेरा भाई मिलकर मारपीट कर घायल कर दिए, जिसकी थाने की पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l दरोगा विकास कुमार बिट्टू ने बताया कि लोहिजरा की अफसाना खातून को उसी की मौसी चांदतारा खातून और भाई शमशाद अली ने मारपीट कर घायल कर दिए जिसकी प्राथमिकी कर पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है l
टोका फंसा बिजली जलाने वाले चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के पावर सब स्टेशन झझवा के कनीय अभियंता म. दानिश ने टोंका लगाकर बिजली जलाने के आरोप में सिधवलिया थाने क्षेत्र के लोहिजरा गांव के चार व्यक्तियों पर प्राथमिकी कराई है l सिधवलिया थाने की पुलिस ने लोहिजरा गांव के मजहुल हक,अलविदा खातून, म.रियाजउद्दीन और अरशद अली के विरुद्ध प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l
हरिजन एक्ट के तहत तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने के बलरा गांव के एक व्यक्ति को उसी गांव के तीन लोगों ने जातिसूचक गाली गलौज किया एवं मारा पीटा l जिसकी पुलिस ने हरिजन एक्ट के तहत तीनों व्यक्तियों पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l दरोगा महेंद्र राम ने बताया कि बलरा के संतोष हाजरा को उसी गांव के सुभाष दुबे, मुन्ना दुबे एवं दुर्गेश दुबे ने मिलकर गाली गलौज किया एवं मारा पीटा l पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l
यह भी पढ़े
बिहार में प्रशासनिक फेरबदल; 12 IAS को नई जिम्मेदारी, 4 अधिकारियों का तबादला, पढ़ें सूची
पटना डबल मर्डर केस में हुआ बड़ा खुलासा, प्रेम में शक बना खून की वजह, दोनों आरोपी गिरफ्तार
क्या रूस से तेल आयात पर कोई रोक नहीं है?
जीरादेई में नेत्र जांच अभियान चलाने के लिए सीएमओ को आपन सिवान ने सौंपा ज्ञापन
प्रवासी महिलाओं को भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने अंग वस्त्र से सम्मानित किया