सिधवलिया  की खबरें :   छात्राओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

सिधवलिया  की खबरें :   छात्राओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के उद्देश्य से सिधवलिया प्रखंड के बुचेया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के तहत छात्राओं ने विद्यालय परिसर से जागरूकता रैली निकालकर आम मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। इसके बाद रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से भी लोगों को मतदान के महत्व का संदेश दिया गया।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका दिव्या सिंह के नेतृत्व में छात्राओं ने उपस्थित लोगों को हर हाल में मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं मतदान करेंगे बल्कि अपने पड़ोसियों और परिजनों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।

छात्राओं ने संदेश दिया कि “सशक्त लोकतंत्र की नींव, शत-प्रतिशत मतदान” है। इस अवसर पर शिक्षक दिलीप कुमार, राजेश कुमार, संतोष कुमार, मनीष कुमार, नितेश कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।

 

चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में, सिधवलिया व महम्मदपुर में गुंडा परेड

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

 

विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। चुनाव के मद्देनज़र सिधवलिया थानाध्यक्ष सोमनाथ झा एवं महम्मदपुर थानाध्यक्ष श्यामनारायण प्रसाद के नेतृत्व में गुंडा परेड का आयोजन किया गया।

इस दौरान दोनों थाना क्षेत्रों के चिन्हित आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों एवं असामाजिक तत्वों को थाने में बुलाया गया। पुलिस अधिकारियों ने सभी को सख्त चेतावनी दी कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, डराने-धमकाने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

थानाध्यक्षों ने कहा कि पुलिस की पैनी नजर हर गतिविधि पर रहेगी, और यदि कोई व्यक्ति अवैध या असामाजिक गतिविधि में संलिप्त पाया गया, तो उसके विरुद्ध त्वरित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

नदी किनारे से 140 लीटर देशी शराब बरामद

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गुप्त सूचना के आधार पर महम्मदपुर थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के डुमरिया घाट स्थित नदी किनारे छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 140 लीटर देशी शराब बरामद किया।

थानाध्यक्ष श्यामनारायण प्रसाद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग नदी किनारे अवैध रूप से देशी शराब का कारोबार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी की।

पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए। बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है और उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की छानबीन जारी है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस की निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़े

गांवों में अब भरोसेमंद इलाज की गारंटी — सारण के दो आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को मिला नेशनल सर्टिफिकेट

सिसवन की खबरें :  विस चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चला

PM मोदी ने पटना रोड शो के बाद गुरुद्वारा साहिब में टेका मत्था

PM मोदी का पटना में रोड शो

ISRO का ‘बाहुबली’ संचार उपग्रह लॉन्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!