सिधवलिया की खबरें :जीजा ने साले की चाकू गोदकर हत्या कर दिया

सिधवलिया की खबरें :जीजा ने साले की चाकू गोदकर हत्या कर दिया

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):*

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने के जलालपुर गांव में बुधवार की रात्रि 9 बजे घरेलू विवाद को लेकर जीजा ने साले की चाकू गोदकर हत्या कर दिया l सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया l

बता दें कि जलालपुर गांव के शैलेश राम और पत्नी बबीता देवी के साथ झगड़ा हुआ था l इसकी सूचना शैलेश के बेटे ने मामा माझागढ़ थाने क्षेत्र के धरमपरसा गांव के रितेश कुमार राम को दिया l रितेश ने आकर बुधवार की रात्रि में झगड़ा सुलह कराने लगा, तब तक बात बात में झगड़ा बढ़ गया और शैलेश ने रितेश को चाकू गोदकर उसकी हत्या कर दी l

आनन फानन में परिवार के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में लाया ,परंतु चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया l इस घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई l सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया l

बृहस्पतिवार को रितेश के पिता शिवपूजन राम के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी कर त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त शैलेश राम को प्रयुक्त किए गए चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया l सिधवलिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 राजेश कुमार ने बताया कि अभियुक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है l पारिवारिक विवाद में रितेश की हत्या हुई है l

 

शराब के नशे में एक गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने क्षेत्र के हसनपुर गांव में थाने की पुलिस ने छापेमारी कर शराब के नशे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया l दरोगा विकास कुमार बिट्टू ने बताया कि हसनपुर के ललन महतो को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज दिया गया

 

मारपीट का फरार आरोपी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महमदपुर की पुलिस ने पूर्व के मारपीट के फरार आरोपी को महम्मदपुर धोबीटोला में छापेमारी कर गिरफ्तार किया l जमादार राजीव रंजन ने बताया कि महम्मदपुर धोबी टोला के पप्पू रावत को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज दिया l

 

डायन कहकर महिला को मारपीट कर किया घायल

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाने क्षेत्र के हक़ाम गांव में एक महिला को डायन कहने एवं पूछने पर पड़ोसियों द्वारा मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है l महम्मदपुर थाने की पुलिस ने उक्त महिला के बयान पर हकाम गांव के ही तीन व्यक्तियों पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है l बता दें कि हक़ाम गांव की सुशीला देवी को उसी गांव के अमृत सोनी, कलावती देवी और हरिशंकर साह में डायन कहकर मारपीट कर घायल कर दिया जिसकी पुलिस ने उक्त तीनों व्यक्तियों पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l

 

यह भी पढ़े

मशरक की खबरें :  अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार मां, पिता और बेटा घायल 

राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव राम प्रवेश महतो के हुए निधन से राजद में शोक की लहर

 दोहरे हत्याकांड के 01 नामजद आरोपी गिरफ्तार, अन्य के विरूद्ध छापामारी जारी

मशरक की खबरें :  सारण एसएसपी ने मशरक थाना परिसर में नये थाना भवन का किया उद्घाटन

अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का प्लेन टेक ऑफ के तुरंत बाद हुआ क्रैश, 242 लोग थे सवार

पटना  पुलिस ने  हत्या कर भाग रहे बदमाश को किया एनकाउंटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!