सिधवलिया की खबरें : शेर पंचायत पैक्स चुनाव में पुराने पैक्स अध्यक्ष का दबदबा
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के शेर पंचायत के पैक्स चुनाव के बाद फिर पुराने पैक्स अध्यक्ष का दबदबा रहा l उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 395 मत से हराकर पुन: अध्यक्ष पद पर विराजमान हुए l
शेर पंचायत का चुनाव पूर्व में कोरम पूरा नहीं हुआ था जिसके कारण पुन: विगत 16 मई को मतदान हुआ जिसमें तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष अनिल यादव के साथ छ: उम्मीदवार खड़े थे जिसमें शुक्रवार को 51.83% ही मतदाता अपने मत का प्रयोग किया l तदोपरांत, देर रात्रि में मतों की गिनती शुरू हुई जिसमें तत्कालीन अध्यक्ष अनिल यादव को723 मत हासिल हुए और निकटतम प्रतिद्वंदी राजेश्वर प्रसाद को 328 मत प्राप्त हुए l
अनिल यादव ने 395 मत विजई होकर पुन: पैक्स अध्यक्ष गद्दी संभाल ली l मतगणना के दौरान शशिकांत पाठक को 204 मत एवं कमला देवी, अखिलेश राय, और सुमित्रा देवी 39 मत के बीच सिमट कर रह गए l प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रविन्द्र कुमार एवं बीपीआरओ सर्वजीत कुमार ने बताया कि चुनाव के दौरान शुक्रवार को शाम तक कुल 1294 मत वैध हुए l चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ l
मारपीट में दो महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने के सिकटिया गांव एवं महमदपुर थाना के हकाम गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट के दौरान दो महिला घायल हो गई जिनका इलाज ट्रामा सेंटर झझवा में चल रहा है l घायलों में हकाम की रेखा देवी और सिकटिया की गायत्री देवी हैं l
आमने सामने दो ट्रकों की टक्कर में दो घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महमदपुर थाने के एस एच 101 स्थित महमदपुर गांव में दो ट्रकों के आमने सामने टक्कर से दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए एवं दोनों ट्रकों के चालक एवं खलासी घायल हो गए l बता दें कि महमदपुर एस एच 101 पर, शनिवार की शाम एक दूसरे तरफ से आ रही दो ट्रक आमने सामने टकड़ा गई जिससे दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए एवं चालक एवं खलासी क्रमशः: दिलखुश कुमार,बबलू कुमार संजीत कुमार घायल हो गए जिनका इलाज महमदपुर स्थित निजी क्लिनिक में चल रहा है l मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़े
सारण में विद्युत प्रवाहित तार गिरने से दो चचेरे भाइयों की मौत
सीवान की खबरें : विशेष शिविर का आयोजन किया गया
सड़क किनारे से उठाकर पाला, बड़ी होकर बनी मां की कातिल
सीवान में ईलाजरत महिला मरीज की मौत
सारण की खबरें : छपरा के दहियावां में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, केबिनेट ने दी मंजूरी