सिधवलिया की खबरें : हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी

सिधवलिया की खबरें : हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow


गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड क्षेत्र के चांदपरना गांव में स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर के प्रांगण में हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली  गई l कलश यात्रा में हाथी,घोड़े, गाजे बाजे एवं झाँकियां शोभा बढ़ा रहे थे l श्रद्धालूओ के ‘ जय श्रीराम और जय हनुमान’ के जयघोष से पूरा प्रखंड क्षेत्र गूंज उठा था l कलश यात्रा चांदपरना मंदिर से सूरहिया, बुचेया और शाहपुर होकर पोखड़े में जल कर पुनः मंदिर परिसर में स्थापित किया गया l

 

कलश यात्रा में 5001 कन्याओं ने भाग लिया l मुख्य आचार्य बनारस के चंदन कुमार महाराज ने बताया कि इस सात दिवसीय महायज्ञ में सोमवार से ही पूजन, हवन, एवं मंत्रोच्चारण होगा तथा प्रतिदिन रात्रि प्रहर उत्तर प्रदेश की प्रवचनकर्ता शशि प्रभा का प्रवचन का आयोजन होगा l

 

महायज्ञ अगले सोमवार चल चलेगा जिसमे खेल तमाशे, झूले, एवं हर तरह की दुकानें मनोरजन के साधन होंगे l कलश यात्रा में मुख्य यजमान,गुड्डू सिंह,व्यास पाण्डेय,रामेश्वर सिंह,नवलकिशोर पाण्डेय,हरकेश सिंह, मनराज सिंह, सहित अन्य श्रद्धालू शामिल थे l

 

17 महिलाओं का वंध्याकरण किया गया

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखंड के सिधवलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 17 महिलाओं का वंध्याकरण किया गया l सर्जन डॉ. अरुण कुमार अविनाश ने 17 महिलाओं का शल्य चिकित्सा कर वंध्याकर किया l मौक़े पर डॉ. मनवर आलम,चिकित्साकर्मी लक्की सिंह,विजय राय,स्वास्थ्य प्रवंधक अमरेंद्र कुमार,सहित अन्य मरीज उपस्थित थे l

 

दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में रविवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में दोनों तरफ से पुलिस ने प्राथमिकी की है और् मामले की छानबीन शुरु कर दिया है l बता दें कि पहले पक्ष के संजय राय ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि उनका पूरा परिवार भाजपा से जुड़ा हुआ है। उनके भाई विजय राय 149 नंबर बूथ के बूथ अध्यक्ष हैं। संजय राय का आरोप है कि राजद नेता संदीप यादव ने अपने समर्थकों महातम राय, सचिन राय, सुबोध राय, राजू डब्लू और शिवजी के साथ मिलकर उनके परिवार पर हमला कर दिया। इस दौरान उनकी पत्नी रीना देवी के गले से लगभग 90 हजार रुपये का सोने का चेन छीन लिया गया और उनका मोबाइल फोन भी ले लिया गया।

इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने संजय राय के आवेदन पर 13 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, दूसरे पक्ष से महातम राय ने भी काउंटर केस कराया है। उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हुआ, जिसमें नारद राय, विजय राय, संजय राय, सीता देवी, सुदामा राय, सविता देवी, निशा देवी और सोनी कुमारी ने मिलकर उन पर हमला किया और उन्हें घायल कर दिया। थानाध्यक्ष सोमनाथ कुमार झा ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े

‘लोकगीतों का समाजशास्त्र’ लोक की विलक्षण झलक देती है

क्या उत्तराखंड 25 वर्ष में बदल गया?

जो अपराध करेगा, उसे यमलोक जाना होगा- योगी आदित्यनाथ

बिहार में 11 नवंबर को 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान होगा

शशि थरूर ने जमकर की आडवाणी की तारीफ

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!