सिधवलिया की खबरें : पोलियो उन्मूलन अभियान के प्रति जागरूकता के लिए प्रभात फेरी निकली
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शुक्रवार को पोलियो उन्मूलन अभियान के प्रति जागरूकता फैलाने का उद्देश्य से एक जागरूकता प्रभात फेरी निकाली गई l प्रभात फेरी प्रभारी सह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनवर आलम के नेतृत्व मे स्कूली बच्चोंन ने प्रभात फेरी निकाली गई जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया से निकलकर मिल गेट चौक, स्टेशन चौक,बुचेया सहित कई स्थानों पर गई जिसमे कई नारे लगाए गए l 14 से 18 दिसंबर तक पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा जिसको सफल संचालन सुनिश्चित करने के लिए प्रभात फेरी निकाली गई जिसमे ” एक भी बच्चा छुटा, तो सुरक्षा चक्र टूटा” जैसे नारों के माध्यम से बच्चों एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने ग्रामीणों को पोलियो टीकाकरण का महत्व के बारे में जागरूक किया l प्रभात फेरी मे बीएचएम अमरेंद्र कुमार सिंह,बीसीएम अरुण कुमार,लेखपाल अखिलेश कुमार,एलटीएस मौजीबूल हवारी,अंकित कुमार, एचएम सुनील कुमार यादव, सोनू कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे l
दो दुकानों का ताला तोड़कर हजारों की चोरी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के सिधवलिया स्टेशन चौक स्थित एक सुधा दूध एवं पान दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने कोल्ड ड्रिंक,दूध,दही,सुधा की मिठाई, चॉकलेट,सोनपापड़ी सहित 25 हजार रुपए के सामानों एवं 7.5 हजार रूपए नगद रुपए की चोरी कर फरार हों गए l उक्त दुकान का दुकानदार के दिये आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है l
बता दें कि शुक्रवार की रात्रि 9 बजे थाने क्षेत्र के शाहपुर निवासी पवन कुमार सिधवलिया स्थित अपनी सुधा एवं पान की दुकान बंद कर अपने घर चल गए l परन्तु आधी रात्रि के बाद अज्ञात चोरों ने सुनसान पाकर दुकान का ताला तोड़कर 25 हजार के दूध,दही,, मिठाई, सोमपापड़ी,सिगरेट, सहित अन्य सामानों एवं 7.5 हजार रूपए नगद सहित साढ़े बत्तीस हजार रूपए की चोरी कर फरार हों गए l वहीं, पुलिस ने पवन कुमार के दिये आवेदन के आधार पर छानबीन कर रही है l
जमीनी विवाद में हुई मारपीट में महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने क्षेत्र के महारानी गांव निवासी शोभा देवी के साथ जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पड़ोसियों से चल रहे पुराने जमीन विवाद को लेकर विवाद बढ़ गया, जिसके बाद आरोपियों ने शोभा देवी के साथ लाठी-डंडे से मारपीट की। मारपीट में महिला को गंभीर चोटें आई हैं। परिजनों ने घायलावस्था में शोभा देवी को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना के बाद पीड़िता ने संबंधित थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े
एकमा सीओ ने जनता दरबार लगा आठ मामलों की सुनवाई, तीन पुराने मामले का निष्पादन
जलालपुर के कोठेया संकुल में टीएलएम 3.0 आयोजित
मशरक की खबरें : नगर पंचायत की योजनाओं में मची लूट पर मंत्री को ज्ञापन
महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा हेतु अभया ब्रिगेड ने संभाली कमान
बनियापुर प्रखंड में कार्यरत नवाचारी शिक्षक पिंटू रंजन, बिहार विधान परिषद में होंगे सम्मानित
जी.बी.नगर के सिसवा चंवर से दो बोरों से दो शव बरामद
रघुनाथपुर : रघुनाथपुर हाईस्कूल के प्रिंसिपल ने प्राप्त की डॉक्टरेट की उपाधि
पितृदोष : पूर्वजों की नाराज़गी का संकेत और शांति के प्रामाणिक उपाय
सीवान नगर परिषद क्षेत्र की समस्याओं का डीएम ने लिया जायजा
गोपालगंज : गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अब सप्ताह में पाँच दिन चलेगी, रेलवे मंत्रालय ने दी जानकारी

