सिधवलिया की खबरें :राजद का बीएलओ2 का प्रशिक्षण शिविर आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
बैकुंठपुर विधानसभा के सभी राष्ट्रीय जनता दल के बीएलओ 2 का प्रशिक्षण शिविर उर्मिला मैरेज हॉल में राजद विधायक प्रेमशंकर यादव के नेतृत्व मेंआयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता सिधवलिया प्रखंड अध्यक्ष बिनोद मांझी ने और संचालन जिला उपाध्यक्ष पिन्टू पाण्डेय ने किया l
सभी बीएलओ 2 को आज से चुनाव के दिन तक मतदाता सूची से ले कर मतदान तक गहन निगाह रखने के लिए प्रशिक्षित किया गया l
कार्यक्रम में पूर्व मुखिया सुरेंद्र यादव, पूर्व मुखिया इमाम हुसैन, मुखिया सुभाष यादव मुखिया वीरेंद्र साह, मुखिया फरमान अली, सरपंच मनोज कुशवाहा, प्रभु राम, माले नेता विजय सिंह, पूर्व मुखिया चुन चुन कुंवर, मोती पंडित, नागेंद्र महतो,सुभाष मांझी,राहुल सिंह, लालबाबू मांझी,विजय सिंह,फरमान अली,सुरेश यादव,प्रभु राम,शत्रुघ्न यादव,नागेन्द्र महतो,मोतीलाल पंडित,इमाम हसन इत्यादि शामिल थे l
दुर्गा पंडालों में आज खुल जाएगा मां की पट
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में दुर्गा पूजा को लेकर मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित करने एवं पट खुलने को पूजा पंडाल सज धज कर तैयार हो गए हैं l दूर दराज से आए पंडाल एवं मूर्ति निर्माताओं द्वारा मूर्ति एवं पंडाल का अंतिम रूप दिया गया है l प्रखंड के सिधवलिया,देवकुली, महम्मदपुर, खोरमपुर, बरहिमा सहित कई स्थानों पर मां दुर्गा का पट आज खुलेगा जिसके लिए भव्य पंडालों का निर्माण अंतिम रूप में है l आज कुछ पूजा पंडालो में मां दुर्गा का पट वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ खुल जाएगा l
उत्पाद विभाग के टीम ने किया छापेमारी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
दशहरा के मद्देनजर महम्मदपुर उत्पाद थाना की टीम ने बैकुंठपुर, सिधवलिया, बरौली सहित कई थाना क्षेत्र में शराब बरामद करने एवं शराब पीने वालों पर नकेल कसने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है l जिससे शराब बेचने वालों एवं पीने वालों में हड़कंप मच गया है l इस दुर्गा पूजा में लगने वाली पूजा पंडाल में भीड़ के मद्देनजर कोई गड़बड़ी न हो, इसे लेकर उत्पाद थाने की टीम काफी संकल्पित है l उत्पाद निरीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि इस दशहरे में लगने वाले पंडालों में एवं लगने वाले मेलों में कोई अप्रिय घटना या गड़बड़ी न हो जिसके लिए दियारा क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है l कोई गड़बड़ी न हो,इसके लिए टीम संकल्पित है l
पंचायत के मुखिया शंभू सहनी के घर का हुआ कुर्की जप्ती
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के दीपहुं पकड़ी गांव में बैकुंठपुर प्रखंड के परसौनी पंचायत के मुखिया शंभू सहनी के घर कुर्की जप्ती किया l थानाध्यक्ष श्यामनारायण प्रसाद ने बताया कि उक्त मुखिया के घर पर न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तहार को चिपकाया गया था, परंतु मुखिया के अलावा अन्य हत्यारोपियों का आत्म समर्पण नहीं होने के कारण न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने उनके घर का कुर्की जप्ती शनिवार को दोपहर के बाद किया l ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व मुखिया शंभू सहनी की बहू सीमा देवी की हत्या उनके एवं उनके घर के अन्य सदस्यों ने कर दिया था और शव गायब कर दिया था l
भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
पूर्वी चंपारण के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के पुल के पास एनएच-27 पर रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान महम्मदपुर थाना क्षेत्र के दीपऊ पकड़ी गांव निवासी कामेश्वर राम के 22 वर्षीय पुत्र रजत कुमार के रूप में हुई है।
बताया गया कि रजत पिपरा कोठी से पैसा लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह 60 फीट गहरी खाई में जा गिरा, जबकि क्षतिग्रस्त बाइक सड़क पर ही पड़ी रह गई। वहीं, उसकी मौत से परिजन रो रो कर बेहाल हैं l
यह भी पढ़े
अररिया में पत्रकार पर हमला, 3 दांत टूटे:3 बदमाशों ने मारपीट कर मोबाइल-पर्स लूटा
समस्तीपुर में मुखिया मनोरंजन गिरी की गोली मारकर हत्या, विक्रम गिरी मर्डर केस में थे आरोपी
सीवान की खबरें : दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित