सिधवलिया की खबरें : दीपावली के दिन आपसी विवाद में महिला के साथ मारपीट
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सुरहिया गांव में दीपावली के दिन आपसी विवाद में महिला के साथ मारपीट और अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। सुरहिया गांव की कुसुम देवी ने थाने में आवेदन देकर बताया कि पटना में रहने वाली उनकी बहू दीपावली मनाने घर आई थी।
इसी दौरान उनका भतीजा नीरज श्रीवास्तव बुलेट बाइक से पहुंचा और शराब के नशे में गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने साड़ी खींची और पुत्र सचिन श्रीवास्तव के साथ मिलकर कपड़े फाड़ दिए । आरोप है कि दोनों ने जबरन घर के अंदर ले जाकर जान से मारने की कोशिश की। इसी बीच पुत्री सोनी कुमारी और पत्नी माला देवी ने लाठी-डंडे से हमला कर कुसुम देवी को घायल कर दिया।
शोर मचाने पर ग्रामीण जुटे तो सभी आरोपी फरार हो गए। कुसुम देवी ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने गोली मारने की भी धमकी दी। सिधवलिया थाना अध्यक्ष रामदेव झा ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।
मारपीट में दो महिला सहित तीन व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के जलालपुर और गंगवा गांव में जमीनी विवाद में हुई मारपीट में दो महिला सहित तीन व्यक्ति घायल हो गए, जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है l घायलों में जलालपुर के अवधेश कुमार गुप्ता, गंगवा की आशा देवी और प्रीति कुमारी हैं l
31.08 लीटर देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाने क्षेत्र के महारानी गांव में छापेमारी कर थाने की पुलिस ने 31.08 लीटर देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष श्यामनारायण प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी महारानी के उपेंद्र राय के विरुद्ध प्राथमिकी कर न्यायालय में भेज दिया गया l
दीपावली का पर्व हर्षोल्लास और शांति के साथ मनाया गया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड क्षेत्र में दीपावली का पर्व हर्षोल्लास और शांति के साथ मनाया गया । सुबह से ही लोगों ने घरों की सफाई, सजावट और पूजन की तैयारी शुरू कर दी थी। शाम होते ही घरों, गलियों और मंदिरों में दीपों के प्रकाश से वातावरण जगमगा उठा।
बच्चों ने आतिशबाजी कर दीपावली की खुशियां साझा कीं। वहीं, महम्मदपुर और सिधवलिया थाना क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस रहा। महमदपुर एवं सिधवलिया की पुलिस ने अपने-अपने दल के साथ बाजारों और संवेदनशील इलाकों में गश्त करते रहे।
संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। पूरे क्षेत्र में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। दीपों का यह त्योहार सौहार्द और सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : लाइन होटल पर खड़ी 12 चक्का ट्रक चोरी, पुलिस जांच में जुटी
मद्य निषेध के अनुपालन को डीएम और वरीय एसपी के नेतृत्व में गहन छापेमारी
जन सुराज के प्रत्याशियों को तोड़ रही भाजपा- प्रशांत किशोर
मेरा सौभाग्य कि नौसेना के साथ दीवाली मना रहा-पीएम
चुनाव लड़ने के लिए राजनीतिक दलों की ओर से दिये जाने वाले अनुमति पत्र को टिकट क्यों कहते हैं?
कभी ऐसे नेता भी बिहार में हुआ करते थे- सुरेंद्र किशोर
सीवान के विकास के लिए सदैव तत्पर रहूंगा- मंगल पांडेय


