सिसवन की खबरें : माघ शिवरात्रि पर जलाभिषेक करने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):*
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के मेंहदार स्थिति महेंद्र नाथ धाम मंदिर में सोमवार को शिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। जहां 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पहुंचकर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।महेंद्र नाथ धाम मंदिर में सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालु जलाभिषेक करते नजर आए जो शाम तक जारी रहा।
तेरस पर जलाभिषेक करने के लिए उत्तर प्रदेश के बलिया, बिहार के बक्सर, गोपालगंज और छपरा और सीवान के सिसवन, रघुनाथपुर और दरौली घाट से जल भरकर कतार बद्ध तरीके से श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर हिंदू रीति-रिवाज व परंपरा के अनुरूप पूजा-अर्चना की.जलाभिषेक के लिए रातभर जमे रहे श्रद्धालुदरअसल, सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के मेहंदार स्थित बाबा महेंद्रनाथ धाम मंदिर में लोगों ने शिवरात्रि का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया।
यहां दूरदराज के श्रद्धालु रात से ही जमे हुए हैं थे। जहां सुबह होते ही भक्त कमलदह सरोवर में स्नान कर भगवान भास्कर को जलार्पण कर जलपात्र में जल पुष्प, धतूरा, अक्षत, कुमकुम आदि पूजन लेकर कतारबद्ध होकर महेंद्रनाथ मंदिर में दाखिल हो गए व भोलेनाथ को जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना कर मन्नते मांगी।
दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखण्ड के छितौली में रविवार की शाम दौड़ प्रतियोगिता का सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र यादव ने फीता काटकर शुभारंभ किया । 1600 मीटर की प्रतियोगिता में आसपास के गांवों के सैकड़ो प्रतियोगियों ने भाग लिया ।
इस दौड़ प्रतियोगिता में गोलू साह ने पहला,शिवम यादव ने दूसरा व सत्यम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । इन विजेताओं के अलावा गुलशन,अमन,सूरज,पवन,जीतेश, प्रदीप व आशिफ को भी ट्रॉफी, मैडल, टीशर्ट व सर्टिफिकेट के साथ साथ नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर आलोक यादव,पूर्व मुखिया सुनील मिश्र, सुरेश यादव,नवीन सिंह,रवीश सिंह,मुन्ना यादव ,सोनू ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
भोजपुर पुलिस ने 30 किलो गांजा समेत 4 तस्कर को किया गिरफ्तार, 2 अन्य तस्कर की तलाश जारी
स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में झंडा फहराने में क्या अंतर है ?
आदेश में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस समारोह
पटना से घोड़ा रेस देखने आए युवक की हत्या
सिसवन प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
गणतंत्र दिवस पर ए.डी.ए नीलम संस्था संकल्प द्वारा सम्मानित