सिसवन की खबरें : विश्वमोहिनी ने नारद का नहीं भगवान विष्णु का वरण किया

सिसवन की खबरें : विश्वमोहिनी ने नारद का नहीं भगवान विष्णु का वरण किया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के साईपुर गाँव के समीप श्री संकट मोचन हनुमान परिसर में चल रहे विष्णु महायज्ञ के पांचवे दिन पंडित अनुराग कृष्ण ने कहा कि हिमालय की गुफा में तपस्या कर रहे नारद मुनि से देवराज इन्द्र भयभीत हो उठे कि कहीं देवर्षि नारद अपने तप के बल से इंद्रपुरी को अपने अधिकार में न ले लें। इंद्र के भेजे गए कामदेव नारद की तपस्या को भंग करने में असफल रहे। तब कामदेव ने श्राप के भय से देवर्षि के चरणों में गिरकर क्षमा मांग ली। यह बात नारद ने शिवजी से कही उन्होंने हरि को बताने से मना किया। नारद ने कामदेव पर जीत की बात विष्णुजी को भी बता दी।

विष्णु ने माया से सुंदर नगर रच डाला, जहां शीलनिधि राजा की पुत्री विश्वमोहिनी का स्वयंवर हो रहा था। नारद विश्वमोहिनी के सौंदर्य से मोहित होकर उसके स्वयंवर में जा पहुंचे। श्री हरि से यह वरदान लेकर कि उनका रूप नारद को मिल जाए।स्वयंवर में शिव के गणों ने नारद का मजाक उड़ाया। विश्वमोहिनी ने भगवान विष्णु का वरण किया। तब नारद को पता चला कि श्रीहरि का अर्थ बंदर भी होता है और उन्हें भगवान ने बंदर का रूप दे दिया है। तब नारद ने विष्णुजी से कहा कि तुमने मेरे साथ धोखा किया है। इसलिए मैं तुम्हें तीन श्राप देता हूं।

पहला कि तुम मनुष्य के रूप में जन्म लोगे। दूसरा तुमने हमें स्त्री वियोग दिया, इसलिए तुम्हें भी स्त्री वियोग सहकर दुखी होना पड़ेगा और तीसरा श्राप यह कि जिस तरह हमें बंदर का रूप दिया है, इसलिए बंदर ही तुम्हारी सहायता करेंगे और उनका सहारा लेना पड़ेगा। वही यज्ञ में पहुंचे श्री श्री 108 श्री तारकेश्वर दास जी महाराज पीठाधीश्वर बाबा महेंद्र नाथ धाम मेंहदार के महंत का भव्य स्वागत किया गया।

साहिब दरबार के पीठाधिपति पूज्य सरकार जी के अगुवाई में संत समाज के नेतृत्व कर रहे श्री श्री 108 श्री जगत नरायण दास जी महाराज, आचार्य संतोष कुमार द्विवेदी, डॉ अशोक पाण्डेय,श्रवण कुमार सहित दर्जनों श्रद्धालुओं द्वारा इस दौरान श्री श्री 108 श्री तारकेश्वर दास जी महाराज के चरण पखार कर चरणार्मित ग्रहण किए। इस दौरान साहिब दरबार के पीठाधिपति पूज्य सरकार जी ने बताया कि संत सेवा से बड़ा जगत में कोई धर्म नहीं होता है।संत की सेवा ही कर के परमात्मा से आत्मा का मिलन हो सकता है।

 

कैंप लगाकर जमाबंदी का किया गया

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवा कला पंचायत में कैंप लगाकर जमाबंदी का किया गया कार्य। सिसवा कला पंचायत में पंचायत भवन पर मंगलवार को कैंप लगाकर जमाबंदी तथा परिमार्जन का कार्य किया गया।इस संबंध में अंचल कर्मी द्वारा जानकारी दी गई

 

बीडीओ ने पंचायत सचिवों के साथ की बैठक

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पंचायत सचिव के साथ की बैठक। सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा मंगलवार को पंचायत सचिव के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान आयुष्मान कार्ड सहित कई पंचायत स्तर पर चलने वाले योजनाओं के विषय में उनके द्वारा जानकारी ली गई।

 

181 आगनबाड़ी केंद्रों पर अन्न प्राशन दिवस का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में संचालित कुल 181 आगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को अन्न प्राशन दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक एवं ग्रामीणों सहित आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका आदि उपस्थित थे। इस दौरान अन्न प्राशन कार्यक्रम में उपस्थित सेविकाओं ने बताया कि शिशुओं के वजन, लंबाई, तंत्रिका प्रणाली एवं मस्तिष्क विकास के साथ सभी अंगों में संरचनात्मक एवं कार्यात्मक दृष्टिकोण से बहुत तेजी से विकास हेतु पौष्टिक व पूरक आहार की आवश्यकता होती है। इसलिए 6 माह के बाद शिशुओं के लिए स्तनपान के साथ अनुपूरक आहार देना चाहिए। जो 6 माह से 8 माह के बच्चों के लिए नरम दाल, दलिया, दाल-चावल, दाल में रोटी मसलकर अर्ध ठोस, खूब मसले साग एवं फल प्रतिदिन दो बार 2 से 3 भरे हुए चम्मच से देना चाहिए। ऐसे ही 9 माह से 11 माह तक के बच्चों को प्रतिदिन 3 से 4 बार एवं 12 माह से 2 वर्ष की अवधि में घर पर पका पूरा खाना एवं धुले एवं कटे फल को प्रतिदिन भोजन एवं नाश्ते में देना चाहिए। वही संबंधित आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्र के 6 माह पूर्ण कर चुके बच्चों को खीर खिलाकर उनके ऊपरी आहार की शुरुआत की गई। जबकि सीडीपीओ कुमारी उषा सिंह के नेतृत्व में संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण महिला पर्यवेक्षिका पुष्पा कुमारी, निर्मला कुमारी, कुमारी आशा व नीलम सिंह द्वारा किया गया।

 

छापेमारी कर 750 एमएल के 10 पीस रॉयल स्टेज विदेशी शराब बरामद

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

हसनपुरा में छापेमारी कर 750 एमएल के 10 पीस रॉयल स्टेज विदेशी शराब बरामद किया है। जबकि धंधेबाज रात का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा है। वही इस मामले में पुलिस ने हसनपुरा निवासी स्व. बाबू महतो के पुत्र राहुल कुमार महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है। इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त धंधेबाज द्वारा शराब की खरीद-बिक्री की जा रही है। जहां पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त शराब धंधेबाज के घर के पास से शराब को बरामद किया है। हालांकि पुलिस ने दबाव बनाने के लिए एक बाइक को भी जब्त कर थाने लाई थी। जहां जांचोंपरांत बाइक को छोड़ दिया गया। साथ ही थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि फरार धंधेबाज को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। वही उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में शराब धंधेबाज नही बख्शे जाएगें। पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

 

बारिश के साथ पत्थर पड़ने से फसलों को काफी नुकसान

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर में भारी बारिश और पत्थर पड़ने के बाद फसलों को पहुंचा नुकसान बताते चल के रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न जगहों पर एकाएक मौसम में हुए बदलाव के साथ बारिश और बारिश के साथ पत्थर पड़ने के बाद से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है जिससे किसानों को काफी क्षति हुई है।

यह भी पढ़े

अहंकार के कारण जीवन कष्टमय हो जाता है,इसी कारण नारद जी ने पाया था बंदर का मुंह-त्रिपाठी साधना

जब भूत-प्रेतों के साथ बारात लेकर शिवजी के पहुंचने पर देवी मैना किया बेटी को ब्याहने से इंकार-त्रिपाठी साधना

मशरक की खबरें :  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र   में कालाजार को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

पटना में SBI के CSP कार्यालय में हथियार के बल पर लाखों की लूट, CCTV फुटेज से लुटेरों की तलाश

लूटपाट के दौरान अपराधियों ने एक महिला को मारी गोली, मौके पर हीं मौ’त

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!