पटना में SBI के CSP कार्यालय में हथियार के बल पर लाखों की लूट, CCTV फुटेज से लुटेरों की तलाश

पटना में SBI के CSP कार्यालय में हथियार के बल पर लाखों की लूट, CCTV फुटेज से लुटेरों की तलाश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव और दूसरी और राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला पटना के बिहटा थानाक्षेत्र का जहां हथियार के बल पर लाखों की लूट का मामला सामने आया है. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है.

दरअसल बिहटा थानाक्षेत्र के सिमरी बाजार स्थित एसबीआई के सीएसपी ब्रांच कार्यालय में कल सोमवार की दोपहर में हथियार के बल पर चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने तकरीबन तीन से चार लाख रुपये की लूट की है.4 की संख्या में आए हथियारबंद लुटेरे: सीसीटीवी फुटेज में साफतौर पर दिख रहा है कि पहले एक अपराधी हथियार के साथ अंदर घुसता है.

उसके बाद उसके अन्य साथी भी अंदर घुसते हैं. जिसके बाद सबसे पहले संचालक और ग्राहकों को बंधक बनाया जाता है और हथियार का भय दिखाकर पैसे से भरा बैग लेकर सभी फरार हो जाते हैं. इधर सीएसपी संचालक रवि कुमार ने बताया की दोपहर 2:00 बजे अपने ब्रांच कार्यालय सिमरी सीएसपी में था और ग्राहकों को पैसा और जमा कर रहा था तभी अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.पिस्तौल के साथ चार अपराधी अंदर घुसे और पिस्तौल तानकर पैसे की डिमांड करने लगें, जिसके बाद कैश काउंटर में रखे तकरीबन 4 लाख रुपये लेकर वो सभी फरार हो गए.”-रवि कुमार, संचालक सीएसपी ब्रांच एसबीआईसीसीटीवी फुटेज आया सामने: दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद एक बार फिर स्थानीय पुलिस की गश्ती पर सवाल उठता दिख रहा है.

बाजार में बाइक सवार अपराधियों ने यह घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पहुंची लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा, सभी अपराधी फरार हो चुके थे. हालांकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुट गई है. वहीं दानापुर एएसपी सुश्री दीक्षा का कहना है कि 2 लाख 60 हजार की लूट हुई है और पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है.

“बिहटा थानाक्षेत्र की सिमरी बाजार स्थित एसबीआई के सीएसपी ब्रांच कार्यालय में तकरीबन 2 लाख 60 हजार की लूट हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पहुंची, जहां सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और अपराधी की पहचान में पुलिस की टीम लग गई है. सुश्री दीक्षा, एएसपी दानापुर

यह भी पढ़े

NDPS एक्ट में कितनी हो सकती है यूट्यूबर को सजा?

पायलट और अस्टिटेंट लोक पायलट के झगड़े के कारण हुआ था साबरमती एक्सप्रेस एक्सीडेंट

जामताड़ा की तरह साइबर फ्रॉड कर रहे जमुनियां गांव के युवा, लोगों को लगा रहे करोड़ों का चूना

लोकसभा चुनाव: बैंक खातों से एक लाख की नकद जमा-निकासी पर आयकर की नजर, नए खाते भी खुलवाएं जरा संभलकर

गया में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के साथ लूटपाट की कोशिश, विरोध करने पर कई राउंड फायरिंग, कार से आए थे अपराधी

क्या जहर का प्रयोग रेव पार्टियों में होता था?

भागलपुर में नशा खिलाकर पिकअप लूटने वाले छः अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूट के रूपये और मोबाइल किया बरामद

बक्सर में दूध व्यवसायी पर फायरिंग, घर जाने के दौरान अपराधियों ने मारी गोली

Leave a Reply

error: Content is protected !!