सासाराम में तेज हवा के कारण राइस मिल की चिमनी गिरी

सासाराम में तेज हवा के कारण राइस मिल की चिमनी गिरी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

आंधी से राइस मिल की इमारत गिरी

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव में मंगलवार को तेज हवा के कारण एक राइस मिल की चिमनी गिर गयी. इस दुर्घटना में वहां काम कर रहे एक समस्तीपुर व एक बेगूसराय के मजदूर चपेट में आ गए. करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद दोनों समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सरइयां गांव निवासी 24 वर्षीय सत्यम कुमार पिता कैलाश महतो और बेगूसराय जिला के बेगूसराय थाना क्षेत्र के आलापुर गांव निवासी 20 वर्षीय प्रिंस कुमार पिता कलपु साह को जेसीबी मशीन से मलबा हटा बाहर निकाला गया. प्रशासन उन्हें तुरंत सीएचसी करगहर ले कर पहुंची, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

 चिमनी में 32 टन धान था

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर गांव के कन्हैया सिंह की सत्यम मिनी राइस मिल की चिमनी दोपहर में तेज हवा के कारण गिर गयी. उस समय सत्यम और प्रिंस मिल में काम कर रहे थे. बताया जाता है कि उस वक्त चिमनी में मिलिंग के लिए करीब 32 टन धान था. धान समेत चिमनी दोनों मजदूरों के ऊपर गिर गयी.

चार घंटे चला रेस्क्यू

सूचना पर पहुंची पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया. जेसीबी से मलबा हटाने का काम शुरू हुआ. इस कार्य में करीब चार घंटे का समय लग गया. इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह करगहर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बिलासपुर गांव के सत्यम मिनी राइस मिल की चिमनी ध्वस्त होने से दो मजदूरों की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Whatsapp Image 2024 04 30 At 7.18.00 Pm 1
सासाराम में बड़ा हादसा, तेज हवा के कारण राइस मिल का चिमनी गिरी, समस्तीपुर व बेगूसराय के दो मजदूरों की मौत 2

पानी लाने निकला राजाराम कुमार की बच गई जान

चिमनी के समीप तीन मजदूर सत्यम, प्रिंस व राजाराम कुमार आराम कर रहे थे. चिमनी के गिरने से पहले राजाराम कुमार पानी लेने के लिए चापाकल पर चला गया. इसी दौरान चिमनी भरभराकर गिर पड़ी. वह बाल-बाल बच गया. राइस मिल में बेगूसराय के दो और समस्तीपुर के सात मजदूर काम कर रहे थे. जिसमें से एक बेगुसराय व एक समस्तीपुर के मजदूर की मौत हो गई है. शेष सभी मजदूर सुरक्षित हैं.

Leave a Reply

error: Content is protected !!