भगवानपुर हाट की खबरें :  व्यापार मंडल अध्यक्ष के पद पर बबन तिवारी हुए विजयी, प्रतिद्वंद्वी को 25 वोटों से हराया

 

भगवानपुर हाट की खबरें :  व्यापार मंडल अध्यक्ष के पद पर बबन तिवारी हुए विजयी, प्रतिद्वंद्वी को 25 वोटों से हराया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाअ प्रखंड के मिरजुमला पैक्स के अध्यक्ष बबन तिवारी पहली बार प्रखंड व्यापार मंडल अध्यक्ष के पद पर चुनाव जीते हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी रिंकी कुमारी को 25 वोटों से हराया। मतदान के बाद शुक्रवार की शाम प्रखंड के बीआरसी भवन में बनाए गए मतगणना केन्द्र में हुई वोटों की गिनती में उन्हें विजयी घोषित किया गया। विजयी होने पर आरओ सह बीडीओ डॉ. कुंदन ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया।

उन्होंने बताया कि विजयी प्रत्याशी बबन तिवारी को 153 वोट मिले। जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी रिंकी कुमारी को 128 मत प्राप्त हुए। पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष उषा देवी को मात्र 64 मत मिले। वहीं 19 मत अवैध घोषित किए गए। मतगणना में एआरओ सह जेएसएस मनोज प्रसाद, बीएओ बीरेन्द्र कुमार मांझी, मनंजय कुमार, सत्येन्द्र प्रसाद, प्रवीण कुमार सिंह, जयप्रकाश पांडेय व अन्य ने सहयोग किया। जीत का प्रमाणपत्र लेकर निकलने पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष बबन तिवारी को उनके समर्थकों ने फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया तथा अबीर-गुलाल लगाकर जश्न मनाया। एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशियां मनाईं।

 

हनुमान जी मंदिर के निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर गांव में एनएच 331 के किनारे शिव-काली मंदिर परिसर में महावीर हनुमान जी के मंदिर के निर्माण को लेकर शनिवार को भूमि पूजन किया गया। यजमान योगेन्द्र प्रसाद उर्फ त्रिलोकी श्रीवास्तव व उनकी पत्नी शैलकुमारी देवी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन कर इसकी आधारशिला रखी। इसके साथ हीं अब मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से शिव मंदिर व काली मंदिर के बीच वाले स्थान में सर्वसम्मति से महावीर मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। इसके पहले ग्रामीणों ने बैठक कर सर्वसम्मति से इस स्थल पर मंदिर के निर्माण के लिए चयन किया था। मौके पर अशोक सिंह, सुरेश राय, दिनेश कुमार राय, अनिल सिंह, संतोष कुमार श्रीवास्तव, शुभम कुमार, शंकर सिंह, शत्रुघ्न सिंह, दुर्गा राय, छोटू कुमार व अन्य लोग थे।

 

 

शराब के नशे में मैरवां का एक युवक भेड़वनियां से गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालयथाना क्षेत्र के भेड़वनियां गांव में शुक्रवार की रात गश्ती के दौरान एएसआई बली राय ने एक युवक को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा। पकड़ा गया युवक मैरवां थाना क्षेत्र के सकरा गांव निवासी संदीप गुप्ता बताया जाता है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक की ब्रेथ एल्जाइमर से जांच कराने पर शराब पीने की पुष्टि होने पर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है। उसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े

आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर प्रेमी- प्रेमिका की हत्या, सनकी भाई ऐसे रची साजिश

व्यवसायी को गोली मारने को लेकर बड़हरिया बाजार रहा बंद

छठ पर बिहार आयी विवाहिता के साथ उसके पुराने प्रेमी ने किया गलत काम

दिवंगत एमएलसी सह बीएसटीए के अध्यक्ष केदारनाथ पांडेय को दी गयी श्रद्धांजलि

Leave a Reply

error: Content is protected !!