Breaking

भगवानपुर हाट की खबरें ः   समन्वित पोषण तत्व प्रबंधन पर ई किसान चौपाल आयोजित

भगवानपुर हाट की खबरें ः   समन्वित पोषण तत्व प्रबंधन पर ई किसान चौपाल आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ‚ सीवान (बिहार)

कृषि विज्ञान केंद्र में बुधवार को समन्वित पोषण तत्व प्रबंधन पर आधारित ई किसान चौपाल का आयोजन बुधवार को किया गया ।ई किसान चौपाल में अलग अलग क्षेत्रों से लगभग 52 सदस्यों ने भाग लिया । समेकित पोषण तत्व प्रबंधन पर विषय पर चर्चा किया गया।कार्यक्रम की शुरूआत में केवीके के अध्यक्ष सह वरीय बैज्ञानिक डॉ. अनुराधा रंजन कुमारी में ऑनलाइन जुड़े अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. रत्नेश कुमार झा प्रधान वैज्ञानिक सस्य विभाग डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा भी आन लाइन शामिल थे ।डॉ.झा ने किसानों को पत्ती के रंग के आधार पर पोषण तत्व देने की सलाह दी ।अतिथि वैज्ञानिक डॉ. शिवमंगल प्रसाद प्रधान वैज्ञानिक आइसीएआर हजारीबाग ने जैविक खेती के बारे में किसानों को विस्तार से बताया जिससे किसानों को कम लागत में आय को दुगुना किया जा सके। वहीं डॉ. अनुराधा रंजन कुमारी ने किसानों को रसायन का उपयोग सही समय,जगह व सही मात्रा में देने की सलाह दी।डॉ.आर के मंडल ने किसानों को मिट्टी जांच के आधार पर पोषक तत्व प्रबंधन करने के लिए सुझाव दिया।तथा मिट्टी का नमूना कैसे लिया जाय उसके बारे में विस्तार से चर्चा किया।वही कार्यक्रम में कृषि अभियंता कृष्ण बहादुर क्षेत्री ने किसानों को यंत्रो के प्रयोग से संबंधित जानकारी दी तथा उन्होंने बदलते परिवेश में कृषि यंत्रों का क्या उपयोग है उसपर चर्चा किया।कार्यक्रम के अंत मे किसानों के द्वारा किए गए प्रश्न का जबाब वैज्ञानिकों के द्वारा दिया गया।

 

: दो शराब धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ‚ सीवान (बिहार)

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कालेजों समीप नहर पर
बुधवार के शाम शराब बिक्री की खबर पर ए एस आई शशि भूषण कुमार ने दलबल के साथ
छापेमारी कर महुआ निर्मित 11 लीटर शराब बरामद किया । पुलिस को आते देख दो धंधेबाज
भागने में सफल रहे । थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि भागने में सफल रहे धंधेबाज शंकर राम एवं जय राम चौधरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है । ज्ञात हो कि उक्त स्थल पर आए दिन पुलिस के छापेमारी में शराब बरामद होते रहे है लेकिन धंधेबाजों पर पुलिस करवाई का कोई असर नहीं दिखता ।

 

चुनाव में किसी के भावना को ठेस पहुंचाने की शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ‚ सीवान (बिहार)

पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही शांति पूर्वक चुनाव कराने के कवायद में स्थानीय प्रशासन अपने महकमे के साथ तानाबाना बुनने में जुट गया है । एक तरह भावी उम्मीदवारों द्वारा अपने अपने चुनाव क्षेत्र में सियासत की गोटी बिछाना शुरू कर दिए है । राजनीतिक उबाल एकाएक बढ़ने लगी है । शुरू हो गया है आरोप प्रत्यारोप का दौर । धार्मिक , जातिगत , उच्च नीच , अमीर गरीब तथा ईमानदार बेईमान का आरोप प्रत्यारोप गति पकड़ने लगा है । वहीं दूसरी ओर प्रखंड
निर्वाची पदाधिकारी सह बी डी ओ डॉ कुंदन अपने महकमे के साथ हर हाल में चुनाव को शांति
पूर्वक एवं निष्पक्ष कराने की रणनीति तय करने में युद्ध स्तर पर जुट गए है । पूर्व के चुनाव का इतिहास खंगालने में जुटे हुए है । बी डी ओ डॉ कुमार ने बताया कि चुनाव कोविड गाइड लाइन
का पालन करते हुए कराया जाएगा । इसका उलंघन करने वालो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
उन्होंने की किसी भी परस्थिति में दूसरे के भावना को ठेस पहुंचाना , धार्मिक या सांप्रदायिक उन्माद को हवा देकर वोट की राजनीति करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि धार्मिक या सांप्रदायिक उन्माद को हवा देना , किस के व्यक्तिगत जीवन पर आलोचना
करना , धन बल , जन बल का प्रयोग करना आदर्श आचार संहिता का उलंघन माना जाएगा ।

यह भी पढ़े

जानिए क्या है तालिबानी कानून

जमीनी विवाद में  हुई  मारपीट में दो व्यक्ति  घायल

स्टेशन रोड खराब होने से बाइक से गिर महिला हुई घायल  

पानापुर की खबरे :  लेनदेन के विवाद में पैक्स अध्यक्ष एवं दुकानदार के बीच हुई मारपीट

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!