भगवानपुर हाट की खबरें :  जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने पंचायतों की जांच की

भगवानपुर हाट की खबरें :  जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने पंचायतों की जांच की

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

जिलाधिकारी द्वारा गठित जांच टीम ने गुरुवार को पंचायतों में चल रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जांच की। जांच टीम में शामिल डीसीएलआर राजेश कुमार सिंह ने बलहां एराजी, बीडीओ डॉ. कुंदन ने बनसोहीं व सीओ रणधीर कुमार ने बड़कागांव पंचायतों में चल रही योजनाओं की जांच की।

जांच टीम ने हर घर नल का जल, नली-गली, स्कूल, आंगनबाड़ी, अस्पताल, जनवितरण प्रणाली, धान अधिप्राप्ति, ग्रामीण सड़क, मनरेगा, ग्रामीण आवास, समाज कल्याण की पेंशन योजनाओं सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जांच की। जांच के पुर्व डी सी एल आर राजेश कुमार सिंह ने अंचल कार्यालय में लोगो से पूछताछ किया ।

बीडीओ डॉ. कुंदन ने उत्क्रमित मिडिल स्कूल मुड़ा कन्या की शिक्षिका प्रमिला देवी के चार दिनों से अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण की मांग की। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 158, 159, 160 की जांच की। जांच में केन्द्र संख्या 160 में उपस्थिति कम पाई गई। वार्ड संख्या- 02 व 03 में नलजल में सुधार करने का निर्देश दिया। सीओ रणधीर कुमार ने बड़कागांव पंचायत में योजनाओं की जांच की। उन्होंने बताया कि बड़कागांव पैक्स में अभी धान की अधिप्राप्ति शुरू नहीं हुई है।

 

 

जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बने लक्ष्णदेव पटेल

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

भगवानपुर में गुरुवार को जद यू के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई । बैठक में विशेष रूप से पूर्व विधायक सह प्रदेश महासचिव हेम नारायण साह और जिला निर्वाची पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार पटेल भी उपस्थित थे । बैठक में प्रखंड जदयू अध्यक्ष का चुनाव किया गया।जिसमे जदयू प्रखंड अध्यक्ष के पद के लिए एक मात्र लक्षणदेव पटेल ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। लक्षणदेव पटेल को निर्विरोध जेडीयू का प्रखंड अध्यक्ष चुना गया।

लक्षणदेव पटेल लगातार तीसरे बार प्रखंड अध्यक्ष चुने गए है।इसकी घोषणा जिला निर्वाची पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार पटेल ने की।उन्होंने कहा की अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में एक मात्र पर्चा दाखिल हुआ था।जिससे लक्षणदेव पटेल निर्विरोध चुनाव किया गया।इस मौके पर उन्होंने कहा पार्टी के मजबूती और नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने के लिए घर घर संदेश पहुंचाया जाएगा

।इस मौके पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सलाउद्दीन अंसारी, राधामोहन भगत,अर्जुन प्रसाद,राजू कुमार राय,संतोष चौहान,श्रीराम राय,मूरत मांझी, राघो दास,मनीष कुमार कुशवाहा,राकेश पटेल,पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र पटेल,श्यामकिशोर,विजय शंकर पटेल,हरेंद्र सोनी,ओमप्रकाश प्रसाद,अनिल महतो आदि उपस्थित थे ।

 

 

डी एम ने प्रभारी सी आई को किया निलंबित तथा अंचल कार्यालय के दो बिचौलियों पर प्राथमिकी दर्ज
करवाई से कर्मियों तथा अन्य बिचौलियों में हड़कंप
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय द्वारा बुधवार को औचक रूप से अंचल कार्यालय का जांच किया गया । जिसमें बड़े पैमाने पर अनियमितता पाई गई । जिलाधिकारी ने हल्का बनसोही , महमदपुर तथा सोंधानी के राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी सी आई जनार्दन राम को दाखिल खारिज मामले में बड़े स्तर पर दोषी पाया गया । दोषी प्रभारी सी आई को जिलाधिकारी ने तत्काल निलंबित कर दिया । वही प्रभारी सी आई के द्वारा नजायज ढंग से रखा गया निजी कर्मी जो बिचौलिया का काम करता था ।

दोनो के विरुद्ध डी एम के निर्देश पर सी ओ रंधीर कुमार ने बुधवार को ही दाखिल खारिज के नाम पर राशि वसूली करने तथा परेशान करने का प्राथमिकी दर्ज कराई है । वहीं डाटा आपरेटर धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव को उनके प्रभार वाले काम से मुक्त कर दूसरे कार्य पर लगाया गया ।

सी ओ रंधीर कुमार ने बताया कि बुधवार को डी एम साहेब स्तर से अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया । उन्होंने बताया की निरीक्षण के दौरान डी एम द्वारा बड़कागांव के दाखिल खारिज के दो आवेदकों जय प्रकाश सिंह तथा बिजली राय से मोबाइल पर संपर्क किया । दोनो आवेदकों द्वारा हल्का कर्मचारी के द्वारा रखा गया बिचौलिया श्री राम उपाध्याय तथा राकेश कुमार द्वारा दाखिल खारिज के नाम पर रुपया लेने तथा नाहक में परेशान करने की बात कही गई ।

उन्होंने बताया की आवेदकों के शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा दोनो बिचौलिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया था । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया की सी ओ के आवेदन के आलोक में बड़कागांव निवासी बिचौलिया श्री राम उपाध्याय तथा रामपुर निवासी राकेश कुमार के विरुद्ध बुधवार को धारा 406 ,420 , 353 , 120 बी ( 34 ) आई पी सी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है । जिलाधिकारी के इस सख्त करवाई से कर्मियों तथा अन्य बिचौलियों में हड़कंप मचा हुआ है ।

 

शराब पीकर उत्पात मचा रहा युवक गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के राजापुर निवासी शैलेश कुमार गुप्ता नामक एक युवक को पुलिस ने बुधवार की
रात शराब पीकर उत्पात मचाते गिरफ्तार किया । गिरफ्तार युवक गांव में शराब के नशे में उत्पात मचा रखा था ।

ग्रामीणों के सूचना पर रात्रि गस्ति में ए एस आई सुधीर साह ने गिरफ्तार किया तथा उसका ब्रेथ एनलाइजर मशीन से जांच किया । जिसमें उसको शराब के नशे में होने की पुष्टि होई । गिरफ्तार युवक को गुरुवार को न्यायालय में भेज दिया गया है ।

यह भी पढ़े

बीडीओ ने गौआश्रय की भूमि का किया स्थलीय निरीक्षण

सारण जिले के 5 प्रखंडो में प्रखण्ड अध्यक्ष का शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न : मंजीत सिंह

जेनरल स्टोर का ताला काट चोरों ने किया लाखों की चोरी 

सारण  मशरक  का लाल  रवि प्रताप आर्मी इन्फेंट्री में  बना कर्नल

मशरक की खबरें :   पिकअप वैन में 69 कार्टून स्‍प्रीट के साथ एक गिरफ्तार 

बिहार में शुरू हुई ‘बहाली’ की राजनीति,क्यों?

सड़क दुर्घटनाओं में युवा होते हैं सबसे अधिक शिकार,क्यों?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!