मशरक की खबरें : अमर शहीद जगदेव जयंती समारोह आयोजित

मशरक की खबरें : अमर शहीद जगदेव जयंती समारोह आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक थाना क्षेत्र के कुशवाहा टोला में गुरुवार को अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती बड़े ही धूमधाम से आयोजित की गई। कार्यक्रम जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह की तरफ से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मौजूद गौतम सिंह,दीपू कुशवाहा, चंदन कुमार,दिलीप कुमार,वीरा कुशवाहा,भरत सिंह समेत अन्य ने तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह ने बताया कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद शोषितों-वंचितों की आवाज और संघर्ष की साक्षात प्रतिमूर्ति थे। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं।

हमें इस बात का गौरव है कि हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके विचारों और आदर्शों को जमीन पर उतारने का काम कर रहे हैं। जदयू के सभी कार्यकर्ताओं का यह नैतिक दायित्व है कि उनके नेतृत्व में हुए विकास-कार्यों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं। यही बिहार-लेनिन जगदेव बाबू के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी।

 

सारण विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय के मशरक नगर पंचायत प्रतिनिधि बने नलीन कुमार उर्फ जेपी

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


सारण विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय ने मशरक नगर पंचायत से विधान पार्षद प्रतिनिधि के रूप में नलिन कुमार उर्फ जेपी को मनोनीत किया हैं उन्हें विधान पार्षद के नगर पंचायत प्रतिनिधि मनोनीत करने पर लोगों ने उन्हें बधाई दी। वही मनोनीत किए जाने पर उनके आवास बड़हिया टोला गांव में गुरुवार को सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया

जिसमें उनको मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया और बधाई दी गई। मनोनीत करते हुए ई सच्चिदानंद राय ने जारी मनोनीत पत्र में कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में उनके और लोगों के बीच कड़ी बनकर स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर मेरा प्रतिनिधित्व कर जन समस्याओं के निदान में सहयोग करेंगे। वही आपकों बता दें कि नलिन कुमार उर्फ जेपी नगर पंचायत के चुनाव में मुख्य पार्षद प्रत्याशी थें जिन्हें चुनाव में हार का सामान करना पड़ा।

 

बहुआरा उच्च विद्यालय के शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव निवासी और बहुआरा उच्च विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक बम बहादुर सिंह की हार्ट अटैक से मौत गुरुवार को हो गयी। उनके निधन की खबर पर पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई वही उनके दरवाजे पर शोक सभा का अयोजन किया गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

शोक व्यक्त करने वाले में बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह, मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह, पंचायत समिति सदस्य दिलीप महतो,सरपंच प्रतिनिधि अनिल सिंह, पैक्स अध्यक्ष तारकेश्वर सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेन्द्र सिंह, गुलजार सिंह समेत अन्य शामिल रहें।

 

गहने साफ करने के नाम पर दिया झांसा,जेवरात ले फरार

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव में बर्तन और जेवर साफ करने के बहाने महिला को झांसा देकर दो शख्स लाखों रुपए के कीमत के सोने-चांदी के जेवरात लेकर रफूचक्कर होने का मामला गुरुवार को सामने आया है।

मामले में थाना पुलिस को सुचना दी गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।मामले में हनुमानगंज गांव निवासी विकास कुमार सिंह कुशवाहा ने बताया कि उसके दरवाजे पर दो शख्स पहुंचे और अपने आप को बर्तन और गहने साफ करने वाले बोलें।

जिससे पत्नी चंदा देवी ने पैर का चांदी का पायल साफ करने को दिया उसी दौरान उन लोगों ने पत्नी के गले में सोने की सिकड़ी और अंगूली में तीन अंगूठी भी साफ करने को मांग लिए और बर्तन में रख साफ करने लगें और उसी दौरान पीने के लिए पानी की मांग की जब तक पत्नी पानी लाकर देती तब तक वे दोनों गहने लेकर बाइक से फरार हो गए।

यह भी पढ़े

बाबू जगदेव प्रसाद बिहार प्रांत के क्रांतिकारी राज नेता थे : अल्ताफ

रीडिंग मैराथन में भाग लेने के लिए 680 लोगों ने किया नामांकन

आस्था, संकल्प और जागरूकता की बह रही भरौली में त्रिवेणी

 भगवानपुर हाट की खबरें :  नेहरू युवा केन्‍द्र के द्वारा दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता प्रारंभ

 भगवानपुर हाट की खबरें :  नेहरू युवा केन्‍द्र के द्वारा दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता प्रारंभ

Leave a Reply

error: Content is protected !!