मशरक की खबरें –   भोजपुर में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती में जानें को लेकर भाजपा सांसद ने की बैठक

मशरक की खबरें –   भोजपुर में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती में जानें को लेकर भाजपा सांसद ने की बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक,सारण (बिहार):


मशरक बाजार अवस्थित एसएसजी पब्लिक स्कूल में मशरक से भोजपुर के जगदीशपुर गांव में 23 अप्रैल को बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती में भारी संख्या में सम्मिलित होने के लिए सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मशरक प्रखंड क्षेत्र के सभी भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें। मौके पर भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि प्रत्येक शक्ति केन्द्र से 10 भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जाएंगे। 23 अप्रैल बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती के साथ राष्ट्रीय गौरव प्राप्त करने का भी अवसर है।भाजपा पहले देश उसके बाद दल की प्रधानता देता है। ऐतिहासिक दिन का गवाह बनने के लिए महाराजगंज लोकसभा के विभिन्न गांवों से लोगों की उपस्थिति अनिवार्य है इसके लिए रणनीति बना ली गई है।इसके लिए मशरक के दक्षिणी और उतरी मंडल में जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया गया है यह विश्व रिकॉर्ड कायम होगा। मौके पर भाजपा अध्यक्ष दक्षिणी मंडल बीरबल प्रसाद कुशवाहा,उतरी मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, महामंत्री धीरज सिंह, राज किशोर शर्मा, उपाध्यक्ष संजय तिवारी, बृजेश सिंह,अतुल तिवारी, जटा शंभू सिंह, अखिलेश राम, धनंजय यादव समेत कई मौजूद रहे।

 

 

शराब बेचते और खरीदते तीन शराब धंधेबाज गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक,सारण (बिहार):

 

सारण जिले के मशरक थाना पुलिस ने गंडामण गांव में थोक शराब धंधेबाज को खुदरा शराब धंधेबाज से शराब की बिक्री करते तीन को गिरफ्तार कर लिया। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने सोमवार को बताया कि सूचना मिली कि गंडामण गांव में बहुआरा गांव निवासी राधा नट पिता स्व दुना नट अपने मकान पर शराब बिक्री कर रहा है।

वहां कुछ लोग शराब की खरीद बिक्री कर रहे हैं जिसमें पुलिस बल के साथ घेराबंदी कर छापेमारी की गई तों चांद बरवा गांव निवासी राजेंद्र सिंह पिता स्व लालबाबू सिंह और दिनेश सिंह पिता स्व रघुनाथ सिंह को शराब खरीदते बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया गया। थोक शराब धंधेबाज राधा नट के मकान के पीछे 5 लीटर वही खुदरा शराब धंधेबाज के बाइक के हैण्डील से झोले में 7 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार तीनों शराब धंधेबाज पर प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।

 

हरपुरजान गांव में 10 लीटर शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक,सारण (बिहार):

 

मशरक थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी करतें हुए मशरक थाना क्षेत्र के हरपुरजान गांव में मकान के पीछे छिपाकर रखे 10 लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने सोमवार को बताया कि सुचना मिली कि हरपुरजान गांव में अवधेश तिवारी पिता स्व सवलिया तिवारी अवैध शराब चोरी छिपे बेचता है तो एएलटीएफ दारोगा मो फूलहसन के साथ पुलिस बल को ले छापेमारी की गई तों 10 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में गिरफ्तार शराब धंधेबाज पर प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

 

 

मशरक पुलिस ने चलाया लखनपुर गोलम्बर पर वाहन चेकिंग अभियान

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक,सारण (बिहार):

मशरक थाना के लखनपुर गोलम्बर पर पुलिस ने रविवार की शाम को वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वाहन चालकों से कागज़ात की जांच पड़ताल की गया। पुलिस ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच की। हेलमेट और वाहन से संबंधित कागजातों की भी जांच की गयी ।पुलिस की कार्रवाई से वाहन चालकों के बीच हड़कंप मच गया था। कई वाहन चालक रास्ते बदल कर निकल रहे थे। जमादार बृजनंदन प्रसाद ने बताया कि सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के आलोक में अभियान चलाया गया जिसमें वाइक सवार की जांच पड़ताल की गई। पुलिस ने हेलमेट पहन कर बाइक चालकों को वाहन चलाने की सलाह दी

 

 

मशरक के बंगरा में मृत युवक बिजली मिस्त्री के साथ तार कटवा गिरोह का सदस्य।

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक,सारण (बिहार):

मशरक थाना के बंगरा डीह टोला निवासी जयप्रकाश कुशवाहा के 22 वर्षीय पुत्र बिजली मिस्त्री कुंदन सिंह की मौत का खैरा थाना क्षेत्र में खैरा अख्तियारपुर रोड स्थित राणा प्रताप हाई स्कूल रामपुर कला के समीप विद्युत तार चोरी करने के दौरान हुए हादसे में हुई थी यह रहस्य उद्घाटन पिकअप वैन में उसका शव लेकर गांव पहुंचे युवकों से मशरक पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान हुआ मशरक थानाध्यक्ष ने शव लेकर पहुंचे युवकों को हिरासत में लिया था और थाने में उनसे पूछताछ की गई तो पहले उन लोगों ने बिजली ठेकेदार के साथ काम करने के अलावे मशरक , तरैया , दरियापुर , मढ़ौरा , खैरा थाना क्षेत्र में तार काटने की बात स्वीकारी । हालांकि मृतक के भाई चंदन कुमार ने पानापुर के बेलौर में बिजली का काम कर लौटने के दौरान राजापट्टी गोलंबर के पास सड़क दुर्घटना में मौत का कारण बता प्राथमिकी दर्ज कराई है। अब जबकि मृतक के साथियों ने मशरक पुलिस के सख्ती के बाद तार काटने के दौरान पोल से गिरकर मौत होने की बात स्वीकार कर ली तब पुलिस दर्ज प्राथमिकी को लेकर गहन जांच में जुटी हुई है । परिजनों द्वारा पुलिस को मनगढ़ंत कहानी सुना रोड एक्सीडेंट बताने की कोशिश और प्राथमिकी की जांच के बाद केस फॉल्स होने का अंदेशा बढ़ गया है। पुलिस हिरासत में लिए गए पानापुर थाना के बेलौर के शिव शंकर राय के पुत्र राणा कुमार व चमनपुरा के कमल किशोर राय के पुत्र राजू कुमार ने बताया कि दोनों के साथ बिजली मिस्त्री कुंदन सिंह विद्युत तार की चोरी करने गए थे वह लोग शुक्रवार की देर रात पूर्व निर्धारित स्थान खैरा थाना क्षेत्र के खैरा अख्तियारपुर रोड पर स्थित राणा प्रताप हाई स्कूल रामपुर कला के समीप पहुंचे वहां बिजली मिस्त्री तार काटने की कोशिश में पोल से गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई

 

आर्मी की तैयारी में जुटे युवकों से ठगा रुपया , पैसा देने के लिए जब घर बुलाया तो करा दी अपहरण का केश

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक,सारण (बिहार):

मशरक के सीमावर्ती मरवा , बैकुंठपुर के सतीश कुमार पिता शुभनारायण साह सहित चार युवकों से आर्मी में बहाली के नाम पर 4 लाख रुपया एक युवक एवम युवती द्वारा ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि युवती अपने साथी के साथ 15 अप्रैल को मशरक के सपही गांव पहुंची तब युवकों ने वर्ष 2016 में दिए गए 4 लाख रुपया वापस मांगा। पैसा वसूली का दबाव देख युवती ने युवक को इनलोगो के साथ भेज पैसा लेकर आने की बात कही । इधर युवती दीपांजलि यादव पिता सविंद्र यादव ग्राम मुगाव , थाना डुमराव जिला बक्सर ने अपने साथी नीरज कुमार प्रियदर्शी पिता धर्मनाथ मांझी ग्राम भीखमपुर थाना सिधवलिया गोपालगंज के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी जिसमे बताया कि सपही में अपने साथी के साथ जागरण प्रोग्राम में गाने आई तभी बाइक से आधे दर्जन अज्ञात लोग मेरे साथी को उठा ले गए। मौके पर पुलिस को लेकर वहा पहुंच गई । जहां से नीरज को बरामद कर पुलिस ने मौके से अपहरण करने के आरोप में साजन कुमार नामक युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। इधर बहाली के नाम पर पैसा देने वाले युवक लंबे समय से पैसा नही मिलने से परेशान युवक सतीश कुमार , विनय कुमार , सुमित कुमार , राजन कुमार एवम इनके परिजन अब अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराए जाने से परेशान पुलिस को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है ।

यह भी पढ़े

पीएम किसान की 11वीं किस्त कहां अटक गई, कहीं eKYC की वजह से तो नहीं रुकी है  

उर्फी जावेद की पैंट देखते ही चकराया फैन्स का दिमाग, बोले ‘फैशन देखकर कोई भी बेहोश…’

बड़ी खबर ‘- Amway पर ED की बड़ी कार्रवाई, 757 करोड़ रुपये संपत्ति की कुर्क, जानें क्या है मामला”

 गोपालगंज  रेलवे स्टेशन पर दो युवकों ने पी कोल्ड ड्रिंक, होने लगी खून की उल्टी

Leave a Reply

error: Content is protected !!