मशरक की खबरें :  महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव मंदिरों में रही भक्तों की भीड़

मशरक की खबरें :  महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव मंदिरों में रही भक्तों की भीड़

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व पर मशरक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में हजारों भक्त श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। सुबह से ही मंदिरों में नर नारियों की भारी भीड़ जुटी थी। शिव भक्तों ने शिवलिंग पर दूध और गंगाजल चढ़ाकर विधि विधान से पूजा की और व्रत रखा।

 

मशरक थाना शिव मंदिर में आचार्य टुन्ना बाबा की मौजूदगी में बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह पूजा-अर्चना की। वहीं मंदिर में जलाभिषेक को उमड़ी भक्तों की भीड़ को आचार्य टुन्ना बाबा व आधे दर्जन भक्तों के साथ ब्यवस्था में लगे थे। सोनौली, नवादा, डुमरसन गांव में शोभायात्रा निकाली गई और भंडारे भी किए गए।

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर ऐतिहासिक दुमदुमा शिव मंदिर, थाना परिसर शिव मंदिर, गंडक कनक मंदिर, सौनौली, नवादा, बड़वाघाट, डुमरसन, कर्णकुदरिया, पकड़ी शिव मंदिर सहित अन्य सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को बेल पत्र, फल-फूल, मिष्ठान चढ़ाकर दुग्धाभिषेक किया।

पर्व को लेकर मंदिरों को फूलों व लाइटों से सजाया गया था। पुजारियों ने प्रातः काल ही शिवलिंग को स्नान कराकर रुद्राभिषेक किया। शिव परिवार की प्रतिमाओं को भी स्नान कराया गया। व्रतधारी श्रद्धालुओं का कहना था कि भगवान शिव व पार्वती की पूजा अर्चना करने से विशेष फल प्राप्त होता है।

 

 

डीएसपी और थानाध्यक्ष पर हो कार्रवाई , सांसद पप्पू यादव

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक के बहरौली गांव में पहले से चल रहे श्मशान की भूमि के विवाद के बाद गांव में घुस ग्रामीणों को जमकर पीटने और घरों के सामान तोड़ने के साथ 36 लोगों की गिरफ्तारी की घटना की पुलिसिया कार्रवाई के बाद पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने दल बल के साथ पहुंच ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से घटना से जुड़े सारी जानकारी ली।

उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आप सभी की लडाई उनकी लड़ाई हैं। इस दौरान उन्होंने पीड़ित सभी महिलाओं से विस्तार पूर्वक जानकारी लिया। वही उन्होंने डीएसपी और थानाध्यक्ष को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया  और कहा कि जब तक इस गांव के लोगों को इन्साफ नहीं मिलेगा तब तक प्रशासन के खिलाफ लड़ते रहेंगे।

उन्होंने डीआईजी सारण से फोन पर बात कर मामले की उनके स्तर की जांच करने की मांग की। मौके पर पूर्व प्राचार्य सुरेंद्र सिंह, दिलीप राय, महेश्वर सिंह, काशीनाथ राय, मुखिया मिथिलेश राय, विजय बहादुर, मुखिया प्रतिनिधि वरुण राय,पप्पू सिंह, राधेश शर्मा, समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

 

 

बाजार से घर लौट रहे वृद्ध  की चपेट में आने से  मौत

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक के लखनपुर में बाजार से घर लौट रहें वृद्ध शख्स की बाइक की टक्कर से मौत हो गई। मृतक लखनपुर गांव निवासी नन्कऊ राय का 60 वर्षीय पुत्र पुत्र रामा राय हैं। घटना के बारे में बताया गया कि वृद्ध बाजार से घर लौट रहें थे कि अनियंत्रित बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिसमें घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। घटना के बारे में बताया गया कि वे बाजार गये थें वहीं से घर लौट रहे थे कि अनियंत्रित बाइक सवार ने टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में मातम छा गया। मृतक को दो पुत्र हैं।

 

मदारपुर में बनेगा स्वास्थ्य उप केन्द्र, ग्रामीणों को होंगी सहूलियत

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक के मदारपुर पंचायत में स्वास्थ्य उप केन्द्र का निर्माण कराना जाना है जिसको लेकर भूमी चयनित करने की प्रकिया शुरू कर दी गई है। मामले में सीएचसी मशरक के प्रभारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि जिले से मिले निर्देश के अनुसार मशरक के वैसे पंचायत में स्वास्थ्य उप केन्द्र का निर्माण कराना है जहा एक भी उप स्वास्थ्य केन्द्र नहीं है।

मशरक के मदारपुर पंचायत में ही एक भी स्वास्थ्य उप केन्द्र उपलब्ध नहीं है जिसको लेकर मदारपुर को चयनित किया गया है जहां जल्द ही भवन निर्माण की प्रकिया शुरू की जाएंगी। प्रभारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि ग्रामीण इलाके में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होगा। दूरस्थ पंचायतों के लोगों को छोटी-छोटी बीमारी का इलाज कराने प्रखंड मुख्यालय नहीं आना पड़ेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होंगा।

यह भी पढ़े

भूटान से महाकुंभ जा रहे पति-पत्नी की मौत दो बेटियां सुरक्षित

बहुआरा कादिर पैक्स चुनाव में नरेंद्र सिंह पुनः

समारोह का आयोजन कर हुई चार हाफिजों की दस्तारबंदी

छात्रों के विकास में विद्यालय के साथ अभिभावकों की अधिक जिम्मेवारी: सलीम

सिधवलिया की खबरें :  वार्ड सदस्यों का मानदेय तीन वर्ष से लंबित होने से रोष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!