मशरक की खबरें : सीडीएस जनरल बिपिन रावत को दी भावभीनी श्रद्धांजलि , कैण्डील जला जताया शोक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
तमिलनाडु के कुन्नूर में विमान दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी समेत अन्य सैन्य अफसरों की आकस्मिक मौत से मशरक प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर है। गुरुवार को महावीर चौक पर महावीर मंदिर परिसर में शोक सभा का आयोजन कर कैण्डिल जला कर जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं सभी ने भी शोक संवेदना जाहिर की।वही यदु मोड़ पर आर्मी कैंटीन में संचालक रंजन कुमार सिंह की अगुवाई में जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए शोक सभा आयोजित की गई। दोनों जगहों शोक सभा में जनरल रावत की अकस्मात मृत्यु को सेना और देश के लिए बड़ी क्षति बताते हुए उनके द्वारा सेना में किए जा रहे बदलाव और आधुनिकीकरण पर चर्चा की। इस मौके पर हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता,बृजु सिंह, अतुल पांडेय,नंदन बाबा,ऋषि केश तिवारी, माइकल बाबा,रोहित कुमार,शिताबू कुमार,कामेश्वर कुमार,गोलू कुमार,अजित राम समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
बहरौली गांव में बाइक दुर्घटना में लड़का घायल,सदर अस्पताल छपरा रेफर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में गुरुवार की रात बाइक दुर्घटना में गोपालगंज जिले से अपने नाना के यहा आया लड़का बाइक की टक्कर में घायलावस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र करसघाट गांव निवासी मंटू प्रसाद का 8 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार के रूप में हुई। वह अपने नाना के यहां बहरौली नारायण प्रसाद के यहां आया हुआ है।वही गांव में सड़क पर बाइक से टक्कर हो गई जिसमें वह घायल हो गया। घटना में उसी रास्ते जा रहे बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने घायल को इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सक डॉ राजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद सर पर लगें गहरे जख्म की वजह से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। मौके पर मुखिया अजीत सिंह ने घायल को सदर अस्पताल छपरा भेजवाने में मददगार साबित हुएं।
बहरौली में मकान के कमरें में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों की संपति जली
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड क्षेत्र के बहरौली पंचायत के पंचायत भवन के पास मकान के कमरें में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत कपड़ा,खाने का सामान समेत पच्चीस हजार रुपए नगदी जलकर राख हो गए। मामलेे अग्निकांड पीड़ित की पहचान बसंत गिरी पिता स्व सुरज गिरी के रूप में हुई। घटना में बताया गया कि गुरूवार की रात कमरें में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने पर घर वालों के हल्ला मचाने पर आसपास के लोगों ने पहुंच आग पर काबू पाया। आग से कुछ ही महीने पहले लड़के की शादी में मिलें पलंग,फ्रीज,वासिग मशीन,आलमीरा,सोफा, ड्रेसिंग टेबल,कुलर, मोबाइल,पंखा, कपड़ा समेत पचीस हजार नगदी के साथ कमरें में रखा घरेलू सामान जल गया। घटना की सूचना मिलते ही बहरौली मुखिया अजीत सिंह, वार्ड प्रत्याशी किरण सिंह ने पहुंच अग्निकांड पीड़ित का हाल चाल जाना और सांत्वना दिया।
शराब की सूचना देने का आरोप लगाकर पुलिस से पकड़वाने पर मारपीट,आधा दर्जन घायल,दो सदर रेफर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव में शुक्रवार को पुलिस को शराब की सुचना दे पकड़वाने का आरोप लगा गाली गलौज करने मे जम कर मारपीट हो गई जिसमें आधा दर्जन महिला पुरुष गंभीर रूप से घायलावस्था इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराएं गये। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ राजेश कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर दो को सर पर लगें गहरे जख्म की वजह से सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घायलों की पहचान कवलपुरा गांव निवासी सुरेंद्र महतो का 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार, राकेश महतो का 24 वर्षीय पत्नी रिंकू देवी, फुलेन्द्र महतो की 45 वर्षीय पत्नी प्रतिमा देवी, रंगलाल महतो की 50 वर्षीय पत्नी सुनैना देवी, रंगलाल महतो का 25 वर्षीय पुत्र प्रह्लाद कुमार के रूप में हुई। घटना में एक पक्ष ने बताया कि दो दिन पहले पड़ोसी शराब के साथ कार के समेत मशरक थाना पुलिस के द्वारा गिरफ्तार हुआ था उसी में पकड़वाने का आरोप लगाकर मारपीट हो गयी वही दूसरे पक्ष ने बताया कि उनका जमीन हैं उसी में बीज बुआई की जा रही थी कि पड़ोसी द्वारा जबरदस्ती कब्जा जमाया जा रहा था कि उसी को रोकने में मारपीट हो गई जिसमें सभी घायल हो गए। घायलों के द्वारा थाना पुलिस को सूचना देने की बात बताई गई। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
स्कूल में बच्चों को नहीं होगी जगह की कमी, अब नए भवन में लगेंगी कक्षाएं, हुआ उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड क्षेत्र के दुमदुमा मे अवस्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी, बहरौली मुखिया अजीत सिंह, सेवानिवृत्त प्राचार्य नन्द किशोर सिंह ने शुक्रवार को विधिवत फीता काट कर किया। नये भवन का उद्घाटन बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह को करना था पर आवश्यक कार्य की वजह से उनका आने का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। इस अवसर पर पंकज कुमार सिंह,अखिलेश्वर सिंह,सुरेश सिंह अवकाश प्राप्त शिक्षक,शिक्षक विजय सिंह सहित विद्यालय की छात्र-छात्राएं और ग्रामीण उपस्थित रहें। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी ने कहा कि नए भवन में पर्याप्त जगह की व्यवस्था होने से अब छात्रों के बैठने की जगह की समस्या से निजात मिलने के साथ-साथ अब सभी छात्र मन लगाकर पढ़ें और नियमित रूप से स्कूल आए।वही उन्होंने शिक्षकों को चेतावनी देते हुए कहा कि सभी अपनी जिम्मेदारी का बेहतर ढंग से निर्वहन कर बच्चों को शिक्षा दे। मौके पर बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने कहा कि शिक्षा जीवन का सबसे अनमोल रत्न हैं इसे कोई नष्ट नही कर सकता है इसलिए सभी पढ़ें और क्षेत्र का नाम रौशन करें। वही उन्होंने सरकारी शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर कर सभी विद्यालयों में बच्चों के अनुपात में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को कैसे मिले इस पर परिजनों को भी सोचना होगा बच्चे पढ़ें और आगे बढ़े यह सभी की इच्छा रहती है इसलिए गांवों के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति और शिक्षा पर उनकी भी नजर होनी चाहिए तब जाकर बेहतर शिक्षा मिल सकती है।
यह भी पढ़े
सीवान के लाल हरिनारायणचारी मिश्र इंदौर के बने पुलिस कमिश्नर
सम सामयिक विषय पर एक बहुत ही विचारोत्तेजक आलेख…
रिटायर्ड IAS अरुण कुमार जीते मुखिया का चुनाव
दो दिनों से सीवान का हाथी पगलाया, छपरा के महावत को मार घूम रहा एक गांव से दूसरे गांव, लोगों में दहशत