मशरक  की खबरें :  थाना परिसर में लगा जनता दरबार, पहुंचे फरियादी

मशरक  की खबरें :  थाना परिसर में लगा जनता दरबार, पहुंचे फरियादी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक थाना परिसर में शनिवार को भूमी विवादों के निपटारे को जनता दरबार आयोजित किया गया। जनता दरबार में राजस्व अधिकारी श्वेता श्री और पुलिस अधिकारी ने जनता दरबार में पहुंचे फरियादियों की फरियाद को सुना और मामले का निष्पादन किया। मौके पर राजस्व अधिकारी श्वेता श्री ने बताया कि जिलाधिकारी सारण के आदेशानुसार हर शनिवार को थाना स्तर पर जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें 8 नया मामला सामने आया जिसमें 2 का निष्पादन कर दिया गया वही पहले से 4 मामला लंबित था जिसमें 1 मामले का निपटारा कर दिया। वही बाकी बचें मामले को जांच पड़ताल के लिए रखा गया है जिसका निष्पादन अगले जनता दरबार में किया जाएगा।

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में प्रधानमंत्री मातृत्व शिविर में गर्भवती माताओं की हुई जांच

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में शनिवार को प्रधानमंत्री मातृत्व जांच शिविर का आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.गोपाल कृष्ण के नेतृत्व में आयोजित शिविर में प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की सैकड़ों गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। मौके पर डॉ अभिनव आनंद समेत स्वास्थ्यकर्मियों ने जांच में सहयोग किया। इस दौरान गर्भावस्था के दौरान होने वाले विभिन्न रोगों से बचाव तथा रोगग्रस्त माताओं को गर्भावस्था के इलाज के लिए चिकित्सक के संपर्क में रहने की सलाह दी गई। शिविर में गर्भवती माताओं का हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, ब्लड ग्रुप, एचआईवी, यूरिन, कोरोना समेत गर्भस्त शिशु की गतिविधि को देखा गया। जांच उपरांत सभी गर्भवती महिलाओं को कैल्शियम,आयरन की दवाएं दी गई।

दक्ष स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन हैंडबॉल , एथलेटिक्स , योगा में छात्र छात्रा हुए शामिल।

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


कला संस्कृति युवा विभाग बिहार के स्कूली खेल दक्ष खेल कैलेंडर के आलोक में जिला प्रशासन सारण द्वारा निदेशित मशरक प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय दक्ष खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन हैंडबॉल , एथलेटिक्स एवम योगा में खिलाड़ियों ने दिखाया दम। मशरक मुख्यालय नगर पंचायत अवस्थित राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक के खेल प्रांगण में प्रखंड दक्ष प्रतियोगिता संयोजक संजय कुमार सिंह , जिला वूशु संघ के सचिव विनय कुमार पंडित , कबड्डी के नेशनल रेफरी के साथ राष्ट्रीय खिलाड़ी हैंडबॉल आरती, निधि , पुष्पा , रीना एवम कबड्डी की राष्ट्रीय खिलाड़ी बुची कुमारी ने खिलाडयों से परिचय प्राप्त किया। मौके पर महेश प्रसाद चौरसिया , डा मनोज कुमार सिंह , रामप्रवेश पंडित , रहमत अली मंसूरी , संजय कुमार , अभय कुमार एवम दुर्गा प्रसाद , तारकेश्वर प्रसाद सहित अन्य थे । प्रतियोगिता के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस एवम चिकित्सा व्यवस्था को लेकर दूसरे दिन भी प्रतियोगिता स्थल पर नही पहुंचे जिस कारण खिलाड़ियों एवम तकनीकी पदाधिकारी काफी परेशानी के बीच प्रतियोगिता सफलता पूर्वक संपन्न किए। तकनीकी पदाधिकारी के रूप में संजय कुमार सिंह , कुमार कौशलेंद्र , सत्य प्रकाश कुमार, नितेश कुमार , आनंद कुमार सहित अन्य ने किया। हैंडबॉल बालक बालिका अंडर 17 एवम 19 में राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक विजेता जबकि अंडर 14 बालिका में उमवि गंडामन विजेता एवम रामदेव मध्य विद्यालय उपविजेता हुआ। अंडर 17 बालिका में अपग्रेड गंडामन उपविजेता , बालक वर्ग में उवि बहुआरा उपविजेता हुआ । बालक अंडर 17 में उमावि छपिया के मोहित सबसे तेज धावक तो बालिका वर्ग में उच्च विद्यालय बहुआरा की सोनी तेज धावक बनी।

यह भी पढ़े

जाति आधारित गणना का प्रथम चरण कार्य सम्पन्न

शनिवार रहा जातीय गणना के प्रथम चरण की गणना की अंतिम तिथि 

बाबा ए कॉम अब्दुल कयूम अंसारी की वफात पर दुवा ए नज़र की एक सभा आयोजित

बाराबंकी की खबरें :  पर स्वार्थ के लिए मनुष्य को रहना चाहिए सदैव तत्पर : विष्णु शास्त्री

दाउदपुर की खबरें :  बसंत-पंचमी एवं गणतंत्र-दिवस को लेकर शांति समिति की हुई  बैठक

चैनपुर ओपी पुलिस वाहन के धक्‍के से पांच वर्षीय बच्‍ची हुई घायल

बिहार : अटल पथ पर युवक को पिकअप वैन ने कुचला, घटनास्थल पर गई युवक की जान

Leave a Reply

error: Content is protected !!