मशरक की खबरें –  महाराजगंज रेलखंड पर मशरक में ट्रायल ट्रेन की टक्कर में वृद्ध घायल

मशरक की खबरें –  महाराजगंज रेलखंड पर मशरक में ट्रायल ट्रेन की टक्कर में वृद्ध घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही मशरक महाराजगंज रेलखंड पर बुधवार को बहरौली कोइरी टोला गांव के पास रेल खंड पर गुजर रही ट्रेन से टक्कर होने से वृद्ध गंभीर रूप से घायलावस्था में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां घायल की पहचान बहरौली कोइरी टोला गांव निवासी स्व रघुनंदन सिंह के 70 वर्षीय पुत्र गोरख सिंह के रूप में हुई। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि वे पटरी को पार कर रहे थे कि महाराजगंज की तरफ से मशरक आ रही ट्रायल ट्रेन के चपेट में आ गये और गंभीर रूप से घायल हो गए।आस पास के ग्रामीणों ने चिल्लाने की आवाज सुनकर इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया जहां घायल के सर पर लगे गहरे जख्म की वजह से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।

कलकता से टारसपोर्ट का माल लेकर सिवान जा रहा ट्रक मशरक मे पलटा,चालक घायल

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक मलमलिया सिवान शीतलपुर एसएच-73 पर मशरक थाना क्षेत्र के देवरिया बाजार के पास सामने से आ रही अनियंत्रित बस की टक्कर से बचने के चक्कर में ट्रांसपोर्ट का माल लदा ट्रक गढ़े में पलट गया जिसमें चालक मामूली रूप से घायलावस्था में निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। चालक झारखंड राज्य के जमुई का निवासी विकेश कुमार राउत हैं चालक ने बताया कि वह कलकता से ट्रांसपोर्ट का माल ट्रक डब्लू बी 37 डी 6537 पर लोड कर सिवान के लिए चला था कि बुधवार की सुबह सामने से आ रही अनियंत्रित बस से टक्कर से बचने की चक्कर में गढ़े में पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने पहुंच पलटी ट्रक को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है।
मशरक सीएचसी में नये चिकित्सक ने किया योगदान, मरीजों को होगी सहूलियत

 

नये चिकित्सक के पद पर डॉ राजीव रंजन ने प्रभारी चिकित्सक कक्ष में योगदान किया

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक सीएचसी में बुधवार को नये चिकित्सक के पद पर डॉ राजीव रंजन ने प्रभारी चिकित्सक कक्ष में योगदान दिया। इससे पहले वे मढ़ौरा के सरकारी अस्पताल में कार्यरत थे। उनके योगदान करने से सीएचसी में इलाज कराने आएं मरीजों को इलाज में सहूलियत होगी। सीएचसी में चिकित्सकों का घोर अभाव हैं।नये चिकित्सक के आने से इलाज के लिए आए मरीजों को इलाज कराने में सहूलियत होगी। ज्वाइन करने के समय डॉ मंनोरंजन सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा, अरूण सिंह, रूपेश तिवारी मौजूद रहें।

 

यह भी पढ़े

बिहार में हो रहे पंचायत चुनाव से एक देश एक चुनाव की राह दिख रही है.

भारतीय चंदन की खेती और प्रबंधन पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

भारतीय अंतरिक्ष संघ इससे संबंधित मामलों पर स्वतंत्र एजेंसी के रूप में कार्य करेगा।

नोबेल पुरस्कारों में क्‍यों पीछे रही दुनिया की आधी आबादी.

Leave a Reply

error: Content is protected !!