मशरक  की खबरें :  राजकुमार ने दिल्ली में जीता बाॅडीबिल्डिंग प्रतियोगिता, गांव में जश्न

मशरक  की खबरें :  राजकुमार ने दिल्ली में जीता बाॅडीबिल्डिंग प्रतियोगिता, गांव में जश्न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


सारण जिले के मशरक के पदमौल गांव निवासी युवक ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित मिस्टर इंडिया 1 प्रो स्पोर्ट्स लीग बाॅडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में जीत हासिल की हैं। जीतने पर उसे 31 हजार नगद, गोल्ड कप,टार्फी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। युवक मशरक थाना क्षेत्र के पदमौल गांव निवासी राजकुमार साह हैं। जीतने की खुशी पर गांव समेत मशरक में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। मौके पर बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह,पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन,डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, कर्ण कुदरिया मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली, उप मुखिया रोहित गुप्ता, सुनैना गैस के प्रशांत सिंह, हरे राम यादव , समेत अन्य ने बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह ने बताया कि पदमौल गांव का युवक राजकुमार साह दिल्ली में सड़क किनारे नान वेज की दुकान चलाता है वहीं पर इस प्रतियोगिता में शामिल हुआ और जीत दर्ज की हैं

 

मशरक में खाना बनाने के दौरान लगी आग , हजारों की संपति जली

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के मुन्नी मोड़ पर वार्ड -13 में करकटनुमा पलानी में आग लग गई।आग ने देखते ही देखते खाने पीने का सामान समेत साइकिल जला दी। अग्निकांड पीड़ित की पहचान आशा देवी पति छठी लाल साह हैं जो मुन्नी मोड़ वार्ड -13 के निवासी हैं। घटना के बारे में आशा देवी ने बताया कि खाना बनाने के बाद चूल्हे से उड़ी चिंगारी से आग लग गई,आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर ग्रामीणों और पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने आग पर काबू पाया। आग ने खाने पीने का सामान, बिछावन और उसकी बेटी का साइकिल जल गया।

 

 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मशरक की 8 खिलाड़ी बेटिया प्रेक्षागृह छपरा में हुई सम्मानित

मशरक बीईओ भी हुई सम्मानित

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला प्रशासन ने खेल एवम शिक्षा एवम चिकित्सा में बेहतर करने वालो को जिला मुख्यालय में अलग अलग आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित कर आधी आबादी को गुणगान किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मशरक से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी एवम स्कूली राष्ट्रीय हैंडबॉल में पदक लेने वाली उच्च विद्यालय मशरक की छात्रा दीपशिखा कुमारी सम्मानित हुई ।

वही प्रेक्षा गृह छपरा में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मशरक से राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी पुष्पा कुमारी, शबाना खातून , करिश्मा कुमारी , दीपशिखा कुमारी , सुनीता कुमारी , आकांक्षा कुमारी, रोशनी कुमारी , सोनी कुमारी को ट्रैक सूट , मोमेंटो एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जो उच्च विद्यालय मशरक की छात्रा है। जिला हैंडबॉल सचिव सह प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि सम्मान समारोह में राष्ट्रीय एवम राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाली कुल 16 बेटियां सम्मानित हुई ।

जिसमे मशरक के अलावे बनियापुर के संत जलेश्वर एकेडमी लौवा की राष्ट्रीय खिलाड़ी निधि कुमारी , पम्मी कुमारी , मनीषा कुमारी , मुस्कान कुमारी , तृप्ति कुमारी , सिमरन कुमारी , अंजली राय एवम इसुआपुर उच्च विद्यालय महुली चकहन की लाली एवम अंजली शामिल हुई। सम्मानित होने वाले सभी को विद्यालय प्रधान , खेल प्रेमी , अभिभावक एवम राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने बधाई दी।

 

 

बकवा गांव महाशिवरात्रि के मेले में जलेबी दुकान पर तेल से दो झुलसें, सीएचसी मशरक में भर्ती

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को पानापुर थाना क्षेत्र के बकवा गांव में महाशिवरात्रि के मेले में जलेबी की दुकान पर गर्म तेल गिरने से दो शख्स को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के बकवा गांव निवासी आर्यन कुमार और फुलेंद्र साह हैं। मौके पर मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह और डीएसपी नरेश पासवान ने पहुंच घायलों का हाल जाना। मौके पर मशरक सीओ सुमंत कुमार, मशरक थानाध्यक्ष धनंजय राय, पानापुर बीडीओ राकेश रौशन,थानाध्यक्ष विश्व मोहन राम मौजूद रहें। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि मेले में प्रशासन की गाड़ी जाने के दौरान भीड़ के किनारे होने पर जबेली की दुकान गर्म तेल गिरने से दो शख्स बुरी तरह से झुलस गए। जिससे स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए ,जिससे स्थानीय प्रशासन ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कैम्पस में छिप गये, मौके पर स्थानीय प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने बीच बचाव कर मामले का समाधान किया और प्रशासन के द्वारा दोनों को इलाज के लिए निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। जहा प्राथमिक उपचार के बाद परिजन बेहतर इलाज के लिए निजी क्लीनिक में ले जाकर भर्ती कराए।

 

 

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मशरक के गांवों में शिव मंदिरों में भक्तों की उमड़ी भीड़, पुलिस सतर्क

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर मशरक नगर पंचायत और प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शिव मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सभी शिवमंदिरों में हर-हर महादेव के जयघोष के साथ श्रद्धालुओं ने शिवलिग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। इस मौके पर कई मंदिर परिसरों में भव्य मेले का भी आयोजन किया गया। नगर पंचायत के थाना परिसर स्थित शिव मंदिर, पुराने रेलवे स्टेशन परिसर स्थित शिव मंदिर, गंडक परिसर में कनक मंदिर, गंगौली गढ़ मंदिर, सोनौली शिव मंदिर,सेमरी शिव मंदिर, मदारपुर शिव मंदिर समेत अन्य गांव अवस्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि को देखते हुए पुलिस कर्मी पूरे दिन सतर्क रहे। प्रशासनिक स्तर पर नगर पंचायत और प्रखंड क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। मंदिर परिसर के अलावा आसपास के इलाकों में पुलिस कर्मियों ने सतर्क निगाहों से नजर रखा। पूरे दिन मंदिरों में सुरक्षा को जवान तैनात दिखे।

यह भी पढ़े

eggs-with-these-3-vegetarian-foods-will-stay-fit-and-healthy-in-winter – इन 3 शाकाहारी फूड्स से करें अंडे को रिप्लेस, सर्दियों में रहेंगी फिट और हेल्दी, लाइफस्टाइल न्यूज

बेख़ौफ़ अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना, मां है जनप्रतिनिधि

हाईकोर्ट ने भाजपा विधायक/पूर्व मंत्री विनोद सिंह को दी क्लीन चिट

सिसवन की खाबरें :  मेंहदार मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

गडखा के नरांव मे नर्मदेश्वर महादेव की प्रतिमा हुइ स्थापित

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जागरुकता सह प्रभात फेरी का किया गया आयोजन

रघुनाथपुर : महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,रात्रि में हुआ शिव विवाह

Leave a Reply

error: Content is protected !!