मशरक की खबरें :   सेवानिवृत्त शिक्षिका  मीरा कुमारी को दी गई विदाई

मशरक की खबरें :   सेवानिवृत्त शिक्षिका  मीरा कुमारी को दी गई विदाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

कन्या मध्य विद्यालय परिवार मशरक तख्त उनके कार्यों को सदैव याद रखेगा। उनकी कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। ये सेवानिवृत्त जरूर हुई हैं, पर सेवा के दायित्वों से नहीं। इनके मार्गदर्शन की हमें हमेशा अपेक्षा रहेगी।

उक्त बातें कन्या मध्य विद्यालय मशरक के वर्तमान प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र कुमार ने रविवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षिका मीरा कुमारी के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कही।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। सभी ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर उनके सेवाकाल की चर्चा की।

सेवानिवृत्त हुई शिक्षिका मीरा कुमारी को फूल माला, अंग वस्त्र,छाता, दीवाल घड़ी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके शिक्षक नेता कुमार प्रमोद ने कहा कि सेवा में रहने के बाद सेवानिवृत्त होना उसी दिन निश्चित हो जाता है यहीं परंपरा हैं। शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता हैं वह अपने दायित्वों से मुक्त होता है आप स्वस्थ्य, खुशहाल जीवन व्यतीत करें रही ईश्वर से कामना हैं।

इस मौके पर शिक्षक भिखारी दुबे,भरत प्रसाद,रागनी कुमारी,सबीता कुमारी,गीता कुमारी,वीणा कुमारी,गीरिजा कुमारी, अरूण कुमार सिंह समेत दर्जनों छात्र छात्राओं मौजूद रहे।

 

अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से वृद्ध घायल

श्रीनारद मीडिया,  विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक महमदपुर एस एच 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के महादेवा ब्रह्म स्थान के पास रविवार की शाम बाजार से वापस साइकिल से घर आ रहें वृद्ध को अनियंत्रित अज्ञात तेज वाहन ने टक्कर मार फरार हो गया जिसमें वृद्ध गंभीर रूप से घायल  हो गया।    इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया।  घायल  की   पहचान चैनपुर पोखरा गांव निवासी स्व अशर्फी महंतों के 65 वर्षीय पुत्र चंद्रिका महतो के रूप में हुई।

ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल वृद्ध  की गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।

घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि वृद्ध साइकिल पर सवार होकर बंगरा बाजार पर सब्जी खरीदने गये थें वही से वापस घर आ रहें थें कि मशरक की तरफ से जा रही तेज रफ्तार की अज्ञात वाहन ने टक्कर मार फरार हो गया वही वृद्ध घायल हालत में सड़क किनारे गिरे हुए थें ।

वही उसी रास्ते आ रहें ऑटो चालक सनोज सिंह ने घायल को अपनी ऑटो में लाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया और परिजनों को सुचना दी वही मौके पर पहुंचे परिजन बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा ले गये।

 

सोये हुए व्‍यक्ति की सर्पदंंश से मौत

श्रीनारद मीडिया,  विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के सिउरी डुमरसन गांव में मकान में सोये शख्स को विषैले सर्प ने डंस लिया जिससे उसकी मौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में इलाज के लिए लाने के दौरान हो गई। मृतक की पहचान सिउरी डुमरसन गांव निवासी स्व रघुनाथ राम का 53 वर्षीय पुत्र कृष्णा राम के रूप में हुई। मौके पर सोमवार को थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि वह मकान के बाहर करकटनुमा शेड में सोया हुआ था वही पर विछावन पर रात्रि में विषैले सर्प ने कान में डंस लिया जिससे वह अचेत हो गया जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक बेहद ही गरीब परिवार से हैं और मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। मृतक को दो पुत्र और दो पुत्री हैं।

 

तीसरी सोमवारी को ले शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

श्रीनारद मीडिया,  विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

सावन के तीसरी सोमवारी के मौके पर मशरक प्रखंड के विभिन्न गांवों में अवस्थित शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर सुख समृद्धि और निरोगी काया का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान शिव भजन भक्तों का उत्साह बढ़ा रहा था, साथ ही बोल बम और हर-हर महादेव के जयकारे से शिव मंदिरों में गूंज रहे थे। दुमदुमा शिव मंदिर के प्रांगण में पूजा अर्चना करने के लिए भक्तो की लंबी कतार लगी।जबकि गंडक परिसर कनक मंदिर, सोनौली,गोढना, मदारपुर,डुमरसन समेत शहर और ग्रामीण इलाके के शिव मंदिर में सुबह से ही भक्तो की भीड़ लगी रही।पूजा-अर्चना और जलाभिषेक का दौर दोपहर तक जारी रहा।

 

कांवरियाें से लदी ट्रक में पिकअप ने मारा टक्कर, पिकअप क्षतिग्रस्त

श्रीनारद मीडिया,  विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक महमदपुर एस एच 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर उच्च विद्यालय के पास सोमवार को अनियंत्रित पिकअप ने कांवरिया से भरी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें पिक अप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया । वही पिक अप चालक भी घायल हो गया। मौके पर पहुंचे आर्मी कैंटिन संचालक रंजन कुमार सिंह ने  घायल पिकअप चालक को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया।   बताया कि ट्रक पर सैकड़ों कावरिया थे और सोमवार को जल चढ़ाने अरेराज जा रहें थें कि पिकअप जो मोतीहारी से बक्सर जा रहा था वह अनियंत्रित होकर ट्रक में टक्कर मार दिया।

यह भी पढ़े

नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही भाजपा 2024 के लोकसभा एवं 2025 के विधानसभा चुनाव लड़ेगी–अमित शाह

ED पहुंची संजय राउत के घर, मिले साढ़े 11 लाख लेकिन सोर्स का न दे पाए जवाब, अब हिरासत में जबकि वकील ने नकारा, घर से भगवा गमछा लहराते निकले शिवसेना सांसद

बसंतपुर की खबरें :   छात्राओं को बचाने में, बाइक चालक  हुआ घायल, रेफर 

 ऑर्थोपेडिक्स सर्जन डॉ मोहम्मद खुर्शीद आलम  के असामयिक निधन पर साथी डॉक्‍टरों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!