मशरक  की खबरें : सारण एसपी ने थान का किया औचक निरीक्षण  

मशरक  की खबरें : सारण एसपी ने थान का किया औचक निरीक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
आगंतुकों को सम्मान एवं आवेदन की प्राप्ति रसीद देने का दिया निर्देश


सारण एसपी संतोष कुमार ने शनिवार के शाम मशरक थाना का किया औचक निरीक्षण। अचानक एसपी के पहुंचने से थाना के पुलिस पदाधिकारी चौकस दिखे। ओडी पर मौजूद सअनि सुमन कुमार से ओडी पंजी का निरीक्षण किया।मौके पर राहजनी के शिकार अधिवक्ता एवं उनके परिजनों का आवेदन एसपी ने स्वय देख ओडी ऑफिसर को देते हुए आवेदन की प्राप्ति देने का निर्देश दिया। साथ ही ओडी ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारी को थाने पहुंचे आगंतुक को उचित सम्मान देने, बैठाकर उनकी समस्या सुनने ,पानी पिलाने के साथ आवेदन की प्राप्ति रसीद देने का निर्देश दिया।आवेदक की शिकायत पर शीघ्र जांच के बाद कारवाई करने का बात कही। थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक राधेश्याम प्रसाद , प्रशिक्षु पुअनि आशुतोष कुमार सहित अन्य थे । गश्ती पर निकले थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा से बात कर वापस लौट गए। हालांकि इस दौरान मशरक की सभी मुख्य सड़क पर लगन को लेकर जाम से लोग परेशान रहे।

 

 

अधिवक्ता से मारपीट कर पैर तोड़ा

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के देवरिया बाजार और दुमदुमा के बीच एनएच 227 ए पर मशरक से घर जाने के क्रम में अधिवक्ता को मारपीट कर घायल कर देने का मामला सामने आया है।जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया।जहाँ इलाज के क्रम में घायल अधिवक्ता की पहचान बहरौली कुँवर टोला गाँव निवासी चन्देश्वर कुँवर के 35 वर्षिय पुत्र सुमन कान्त के रूप में हुई।मामले में मारपीट में घायल अधिवक्ता ने बताया कि छपरा सिविल कोर्ट से प्रैक्टिस कर ट्रेन से मशरक पहुँच साइकिल से घर बहरौली जा रहे थे कि देवरिया नहर से आगे सुनसान जगह पर मुँह बांधे तीन चार लोग घेर लिए और लात घुसा और पिस्टल के बट से मारपीट घायल कर दिए जिसमे मेरा पैर टूट गया और जेब मे रखा दिनभर के प्रैक्टिस का पैसा छिन लिए और हो हल्ला होने पर भाग गए जिसमे मेरे द्वारा एक कि पहचान की गई है।घायल द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है,थाना पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।

 

यह भी पढ़े

बाराबंकी की खबरें :  डीएम ने रामसनेहीघाट में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याए’

अमनौर की खबरें :  पहाड़पुर चवर के सड़क किनारे से बरामद शव का हुआ शिनाख्‍त 

Raghunathpur: गुलिस्ताने अनवर इंग्लिश स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रघुनाथपुर  : ठंड शुरू होते ही चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान में  किया चोरी 

बसंतपुर: 6 दिसम्बर को शामपुर शिवमंदिर पर होगा मुफ्त में आंख का इलाज

प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर में “प्रतिभा एक खोज”में विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई

Leave a Reply

error: Content is protected !!