मशरक की खबरें ः   मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को सोनौली पंचायत के मुखिया ने किया सम्मानित

मशरक की खबरें ः   मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को सोनौली पंचायत के मुखिया ने किया सम्मानित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)


सारण जिले के मशरक प्रखंड के सोनौली पंचायत के अलग अलग गांवों में मैट्रिक परीक्षा परिणाम 2022 में अच्छे अंक लाने वाले तीन छात्र-छात्राओं को समारोह पूर्वक सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया।

इस समारोह की अध्यक्षता सोनौली पंचायत के मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने किया।वही संचालन शिक्षक रजनीकांत ने किया। मुख्य अतिथि के रुप मे पंचायत के वार्ड सदस्य में मीरहसन अंसारी,अमिरूदिन,मनोरंजन सिंह, राजा खां, धनंजय सिंह उपस्थित रहें।

सम्मान समारोह में इस वर्ष मैट्रिक के परीक्षा में पंचायत स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं उनको सम्मानित किया गया है। जिसमें पंचायत स्तर पर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण तनवी कुमारी पिता विजय सिंह अंक- 456 को साईकिल व दूसरे स्थान पर सज्जाद हुसैन पिता क्लामुदीन अंक – 426 को इंटर की टोटल पुस्तक और तीसरे स्थान पर विवेक कुमार पिता पुनेश साह अंक-424 को दीवाल घड़ी , मिठाईयां और बुके देकर सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सोनौली मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने बताया कि पंचायत के बच्चों को सम्मानित करने से मेधावी छात्राओं का हौसला बढ़ता है और परिणाम बेहतर होता है। बच्चों के प्रतिभा को सम्मानित करने से बच्चों को प्रभावित करता है और बच्चों में आगे बढ़ने की हौसला उत्पन्न होता है।

इसके अलावा वार्ड सदस्यों और शिक्षक रजनीकांत ने भी सम्मान समारोह को संबोधित किया।वही मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने कहां कि पंचायत का सम्पूर्ण विकास ही उनकी सोच का पहला अध्याय हैं। पंचायतों की सड़कें विभिन्न योजनाओं से बन रही है जल्द ही पंचायत के विकास के लिए एक बैठक आयोजित किया जाएगा।

वही उन्होंने उम्मीद जताया कि उत्तीर्ण मेधावी छात्रों को सम्मानित करने से पंचायत के और छात्रों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और सभी हमारे पंचायत का नाम रौशन करेंगे। इस मौके पर शहनवाज खां, प्रवीन कुमार पवन, मुन्ना खां,जाकीर अंसारी,एहसान खां के अलावा अन्य उपस्थित रहें।

 

मशरक में बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के गंडामान निवासी दो युवक बाइक दुर्घटना में घायलावस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराए गए।घायल की पहचान गंडामण गांव निवासी मिंटू कुमार मिश्रा उम्र 20 वर्ष पिता सुरेश मिश्रा और अभिनाश कुमार मिश्रा उम्र 30 वर्ष पिता सतेंद्र मिश्रा के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ राजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार किया।घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि दोनों पछखंडा गांव में बाइक दुर्घटना में घायल हो गए।जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

 

बोलेरो के ठोकर से जख्मी छात्र की मौत , शव पहुंचते ही गांव में मातम

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक सिवान एस एच 73 पर यदु मोड़ के पास बुधवार की शाम अनियंत्रित बोलरो की चपेट में आए साइकिल सवार छात्र की मौत इलाज के दौरान छपरा में हो गई। गुरुवार को पोस्टमार्टम से छात्र का शव बहरौली गांव पहुंचते ही परिवार में चीत्कार मच गया । मातम में डूबा पूरा गांव मृत छात्र को देखने पहुंचे। दो भाई एवम एक बहन में बड़े 16 वर्षीय दीपक के शव के साथ मां सुनीता देवी , बहन ज्योति एवम भाई उमंग बार बार बेहोश हो रहे थे जिन्हे बेबस पिता उपेंद्र सिंह एवम ग्रामीण रोते हुए संभाल रहे थे। परिवार को सांत्वना देने पहुंचे लोगो की आंखे नम थी। बुधवार को दीपक अपने अन्य साथियों के साथ कोचिंग से पढ़कर गुरुकुल में काम कर रहे अपने पिता से मिल बहरौली घर लौट रहा था तभी
तभी इसुआपुर के पुरसौली से मूसेपुर जा रही तेज बोलेरों की चपेट में आ गया अन्य छात्र बाल बाल बचे। बोलेरो में तीन लोग सवार थे जो घटना के बाद निकलकर भाग गए। मौके पर पहुंच थानाध्यक्ष मशरक राजेश कुमार ने बोलरो को अपने कब्जे में ले जब्त किया। हालांकि संवाद प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़े

महावीर जयंती उनके प्रेरणादायी विचारों को किया जा रहा याद.

शिक्षा में सुधार के लिए मुखिया ने किया बैठक

डॉ बीआर अम्बेडकर परिगणित जाति कल्याण संघ के बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनाई गयी  

डॉ भीमराव अंबेडकर समाज के शोषित एवं अभिवंचितो के मशीहा थे : मुरारी सिंह

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!