पानापुर की खबरें :   नवविवाहिता हुई सास ननद से प्रताड़ित,थाने से लगाई न्याय की गुहार

 

पानापुर की खबरें :   नवविवाहिता हुई सास ननद से प्रताड़ित,थाने से लगाई न्याय की गुहार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):

पानापुर (सारण) सास ननद की प्रताड़ना तंग एक नवविवाहिता ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के रामदासपुर गांव निवासी चांद हुसैन की शादी एक माह पूर्व समिमा खातुन के साथा हुआ था।शादी के बाद से ही उसके ससुराल वालों द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाने लगा है जिससे तंग आकर नवविवाहिता गुरुवार को थाने पहुची एवं आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।पुलिस को दिए आवेदन में समिमा खातुन ने आरोप लगाया है कि उसकी सास,ननद व पति द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है।गुरुवार को उनलोगों ने उसके साथ मारपीट भी कर दी।आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी सास को थाने बुलाकर आपसी सुलह समझौता कराते हुए मिलजुलकर रहने की हिदायत देकर घर भेज दिया।

 

 

: जन्म मृत्यु निबंधन की साइट बंद होने से आम लोगो को हो रही है परेशानी।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):

पानापुर (सारण)थानाक्षेत्र के जन्म मृत्यु निबंधन काउंटर पर पिछले एक सप्ताह से जन्म- मृत्यु का निबंधन नही होने से आम लोगो को काफी परेशानी हो रही है।निबंधन नही होने के कारण जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र भी निर्गत नही हो रहा है।बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से इस संबंध मे बात करने पर उन्होने कहा कि डाटा अपरेटर सुनिल कुमार बोल रहे है कि एक सप्ताह से साइट नही खुल रहा है।जिससे कार्य नही हो रहा है।

 

शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):

पानापुर( सारण)पानापुर नहर के रास्ते शराब लेकर जा रहे शराब धंधेबाज को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।गिरफ्तार धंधेबाज मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया गांव निवासी नीरज कुमार बताया जा रहा है।जानकारी के अनुसार नीरज एक छोटे से गैलन में शराब लेकर नहर रास्ते जा रहा था।जिसकी भनक पुलिस को लग गई।पुलिस ने उसका पिछा कर रसौली उत्तर टोला गांव के मंदिर के समिप से गिरफ्तार कर लिया।जिसके पास से एक छोटे से गैलन में भड़ा करीब दो लीटर देशी शरखब बरामद किया गया है।

यह भी पढ़े

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की पहली वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री का संबोधन.

विवाह के बहाने महिला से संबंध बनाने पर अकेले पुरुष दोषी नहीं-हाई कोर्ट.

मेडिकल दाखिले में अब ओबीसी को 27 फीसद और EWC के छात्रों को 10 फीसद आरक्षण के छात्रों को 10 फीसद आरक्षण.

Leave a Reply

error: Content is protected !!