मशरक के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों में वितरित हुआ पौष्टिक लड्डू 

 

मशरक के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों में वितरित हुआ पौष्टिक लड्डू

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक (सारण) कोरोना संक्रमण की वजह से आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन लंबे समय से बाधित है। इस कारण आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को गर्म पौष्टिक आहार उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इसके स्थान पर सूखा राशन बच्चों के घर पहुंचाया जा रहा है। बच्चों में कुपोषण से जुड़ी समस्या को दूर करने के लिये इसे अपर्याप्त मानते हुए समाज कल्याण विभाग ने नयी शुरुआत की है। इसके तहत बच्चों को अब हाई एनर्जी फूड की रेसिपी के तहत खास किस्म के लड्डू पोषक क्षेत्र के बच्चों के घर पहुंचाया जाना है। कुपोषण के मामलों से निपटने के लिये राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण पहल को सफल बनाने में मशरक प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में युद्धस्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। सीडीपीओ शशी कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को पूर्व में ही पौष्टिक लड्डू के निर्माण को लेकर जरूरी प्रशिक्षण दिया गया है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों के लिये गर्म भोजन में संशोधन किया गया। नये व्यवस्था के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गर्म भोजन की जगह बच्चों को पौष्टिक लड्डू व चूर्ण उपलब्ध कराया जाना है। आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका इसे तैयार करेंगी। फिर क्षेत्र भ्रमण के दौरान केंद्र में नामांकित सभी बच्चों के बीच इसका वितरण सुनिश्चित कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मशरक प्रखंड के तमाम आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका की मदद से पोषक क्षेत्र के सभी बच्चों के बीच पौष्टिक लड्डू का वितरण सुनिश्चित कराने को लेकर जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं।

 

 

सर्पदंश से मृत व्‍यक्ति के पत्नी को सीओ ने दिया चार लाख का चेक

 

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक प्रखंड के पूर्वी पंचायत के हनुमानगंज गांव में पिछ्ले बाढ़ में एक शख्स को सांप ने डस लिया था जिसमें उसकी मौत हो गई। मौत के बाद आश्रित को बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के तरफ से मुवाअजा मिलना था। कागजी कार्यवाही के बाद आश्रित पत्नी शांति देवी को आपदा प्रबंधन विभाग के तरफ से चार लाख रुपए का चेक सीओ ललित कुमार सिंह ने सौंपा। मौके पर सीओ श्री सिंह ने बताया कि पिछ्ले बाढ़ में हनुमानगंज गांव में सांप ने सुरेश राय को डंस लिया था जिसमें उनकी मौत हो गई थी।उसी में आपदा प्रबंधन विभाग के तरफ से कागजी कार्यवाही करतें हैं मुवाअजा के रूप में चार लाख का चेक सौंपा गया। मौके पर प्रखंड प्रमुख जितेन्द्र राय,पंचायत प्रतिनिधि विवेकानंद यादव मौजूद रहें।

यह भी पढ़े

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की पहली वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री का संबोधन.

विवाह के बहाने महिला से संबंध बनाने पर अकेले पुरुष दोषी नहीं-हाई कोर्ट.

मेडिकल दाखिले में अब ओबीसी को 27 फीसद और EWC के छात्रों को 10 फीसद आरक्षण के छात्रों को 10 फीसद आरक्षण.

Leave a Reply

error: Content is protected !!