सिधवलिया की खबरें :  भक्तों के उद्धार और अधर्मीयों के नाश के लिए भगवान होते है अवतरित :  धीरज जी महाराज

 

सिधवलिया की खबरें :  भक्तों के उद्धार और अधर्मीयों के नाश के लिए भगवान होते है अवतरित :  धीरज जी महाराज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  सिधवलिया (गोपालगंज )


भगवान अपने भक्तों को तारने के लिए इस धरती पर जन्म लेते हैं। जब-जब धर्म की हानि हुई है तब-तब भगवान का अवतार लेकर अधर्मियों का नाश तथा धर्मियो का कल्याण किए है ।उक्त बातें प्रखंड के अमरपुरा पंचायत के सलेहपुर नवनिर्मित मंदिर में हनुमान प्राण प्रतिष्ठा के दौरान चल रहे श्री मारुति नंदन महायज्ञ में प्रवचन के दौरान अयोध्या के धीरज जी महाराज ने कही ।उन्होंने कहा कि भगवान का अवतार या जन्म लेने के चार कारण थे। पहला, भक्त नारद को अहंकार हो गया था ।जिसके कारण भगवान को जन्म लेना पड़ा। दूसरा इस सृष्टि का प्रलय होने के बाद सृष्टि के उत्पत्ति के लिए भगवान ने मनु और सतरूपा के यहां सूत रूप में जन्म लिया। तीसरा जय, विजय दोनों के द्वारा सृष्टि में विकृति डाल दी गई थी जिसके कारण भगवान ने को जन्म लेना पड़ा और चौथा, यह कि सती तुलसी के पति जलन्धर के कारण भी भगवान अवतरित हुए। उन्होंने कहा कि भक्तों के उद्धार एवं अधर्मियो के नाश के लिए भगवान अवतरित होते हैं ।मौके पर कृष्णा साह, चंचल तिवारी ,भारत भूषण तिवारी ,राजीव रंजन, रामायण महर्षि ,नैना नंद स्वामी सहित हजारों श्रोता उपस्थित थे l

 

नाबालिग किशोरी को शादी की नीयत से अपहरण

श्रीनारद मीडिया,  सिधवलिया (गोपालगंज )

गोपालगंज जिले के  सिधवलिया थानाक्षेत्र के जलालपुर खुर्द गांव से एक नाबालिग किशोरी को शादी की नीयत से अपहरण कर लिया गया।मामले में किशोरी के पिता शिवनन्दन साह ने इसी गाव के धीरज कुमार महतो,लालपति देवी,मेघु महतो तथा विशाल कुमार के खिलाफ अपनी लड़की के शादी के नियत से अपहरण कर लेने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

 

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत मामले में अज्ञात पर प्राथमकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया,  सिधवलिया (गोपालगंज )

विगत तीस मई को सिधवलिया थानाक्षेत्र के मधुबनी गाव के समीप एन एच 27 पर हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत मामले में मृतक के पिता के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि सारण जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जमुना मुसेहरी गाव के दामोदर राय का पुत्र कृष्णा कुमार अपने ही गाव के ट्रक चालक मुन्ना कुमार के साथ ट्रक पर आया था। गाड़ी मधुबनी के समीप खड़ी कर खाना खाने के लिए सड़क पार कर रहा था कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।मामले में दामोदर राय द्वारा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

 

जमीनी विवाद में वृद्ध व्‍यक्ति घायल

श्रीनारद मीडिया,  सिधवलिया (गोपालगंज )

सिधवलिया थानाक्षेत्र के शेर बखरौर गाव के एक वृद्ध व्यक्ति को जमीनी विवाद में मारपीट कर घायल कर दिया गया। घटना 18 मई की बताई जा रही है। घटना के सम्बंध में पीड़ित पंचा राय के सदर अस्पताल गोपालगंज में दिए फर्द बयान के आधार पर सिधवलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई वंही पंचा राbbय ने प्राथमिकी में कहा कि शेर बखरौर गाव के चंदन कुमार,पवन कुमार उर्फ कुंदन कुमार तथा इंद्रजीत राय हाथ मे लाठी डंडा और टांगी लेकर आये और खेत मे मिट्टी काटने से मना करने लगे तथा टांगी से सर पर वार कर दिया। इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सिधवलिया आए जंहा से चिकिस्को ने गम्भीर अवस्था देख सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। गोपालगंज सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में पुलिस पदाधिकारी को दिए फर्दबयान पर सिधवलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़े

पूनम राय पुनः बनी महिला राजद की प्रदेश महासचिव

मशरक की खबरें :  लाखों रूपये ज्वेलरी की ठगी,  ठगी कर फरार हुई महिला

पानापुर की खबरें : कंप्यूटर में शराब भरकर ला रहे थे गुरुजी , पुलिस ने किया गिरफ्तार 

लोहार समाज के लोगों ने  लोहार जाति को जनजाति श्रेणी में जोड़ने को लेकर सांसद को दिया ज्ञापन

Leave a Reply

error: Content is protected !!