सिसवन की खबरें :  वैशाखी शिवरात्रि को लेकर मेंहदार मंदिर में लगी  भक्‍तों की भीड़

 

सिसवन की खबरें :  वैशाखी शिवरात्रि को लेकर मेंहदार मंदिर में लगी  भक्‍तों की भीड़

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ धाम मेहंदार में वैशाखी शिवरात्रि पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सोमवार की अहले सुबह से ही शिव भक्त कतारबद्ध हो गए व बारी-बारी से भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने लगे.श्रद्धालुओं को भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे. सिसवन, चैनपुर, पचरुखी, हसनपुरा, दारौंदा आदि थानों की पुलिस गश्त करती रही.

महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस बल की तैनाती की गई थी. प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर में वाहनों की भीड़ को रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी गई थी.महेंद्रा नाथ बाबा को जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रविवार से ही जुटनी शुरू हो गई थी. मंदिर के पुजारीयो ने बताया कि दोपहर दो बजे तक करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ की जलाभिषेक किया.

मंदिर परिसर व मेले में भीड़ नियंत्रण को ले पूरे दिन पुलिस  परेशान रही.बीड़ीओ राजेश कुमार, सीओ पंकज कुमार, चैनपुर थाना प्रभारी श्रवण पाल सहित पदाधिकारी मुस्तैद दिखे.महेंद्रनाथ मंदिर के अलावा रामगढ़, चैनपुर, बखरी ग्यासपुर आदि शिवालयों में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के लिए मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. हर-हर महादेव की गूंज चारों ओर सुनाई दे रही थी.भक्तों ने मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की.

 

शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर मतदाताओं को जागरूक किया गया

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड में लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।इसी कड़ी में “हर घर दस्तक” कार्यक्रम के तहत लोक सभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदान केंद्र संख्या 172 मध्य विद्यालय माधोपुर, पंचायत गंगपुर सिसवन के पोषक क्षेत्र के विभिन्न बस्ती में रंगोली निर्माण कर बीएलओ द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा मतदान करने को लेकर प्रेरित किया गया।

 

शराब के भट्ठियों को पुलिस ने किया ध्वस्त

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के दरौली के मनीया टुकड़ा 01 में शराब के भट्ठियों को पुलिस ने किया ध्वस्त। दरौली प्रखंड के मनीया टुकड़ा 01 में अवैध रूप से चल रहे शराब के भट्ठियों का पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ध्वस्त किया गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोगों द्वारा यहां पर देसी शराब का कारोबार किया जा रहा है इसी सूचना का आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई।

 

 

सरकारी गाइडलाइन के अनुसार बच्चों का करना होगा निजी स्कूलों में एडमिशन

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सरकारी गाइडलाइन के अनुसार बच्चों का करना होगा निजी स्कूलों में एडमिशन बोले सिसवन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी।सिसवन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि सभी निजी स्कूलों को सरकारी गाइडलाइन के अनुसार बच्चों का एडमिशन करना होगा। छात्रों का एडमिशन को लेकर सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया है।

 

 

कुर्सी पर बैठे तेस्‍वजी और खड़े अवध बिहार चौधरी का वीडियो वायरल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):


रघुनाथपुर में कुर्सी पर बैठे-बैठे चुनाव जीतने का तेजस्वी यादव ने मांगा आशीर्वाद वीडियो हुआ वायरल। रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर में कार्यक्रम में पहुंचे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह कुर्सी पर बैठे-बैठे लोगों से चुनाव जीतने का आशीर्वाद मांग रहे हैं।

 

बाइक से गिरकर युवक हुआ घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन में अनियंत्रित बाइक से गिर कर बाइक सवार हुआ घायल।सिसवन ताजपुर मुख्य सड़क पर काली मंदिर के समीप अपने अनियंत्रित बाइक से गिरकर बाइक सवार घायल हो गया। घायल बाइक सवार की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले शुभम कुमार के रूप में हुई है। घायल अवस्था में उसे निजी डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मरहम पट्टी की गई

यह भी पढ़े

बिहार में नीट परीक्षा पेपर लीक मामला

उच्‍चकों ने सेवानिवृत सैनिक के डिक्की से  55 हजार रुपया उड़ाए

मशरक की खबरें  दो दिवसीय अखंड अष्टयाम भव्य कलशयात्रा से शुभारम्भ

बिहार में 13 लाख रुपये के जाली नोटों के साथ यूपी के दो तस्कर गिरफ्तार, चुनाव में खपाने की थी तैयारी

पटना में दिनदहाड़े युवक की हत्या, अपराधियों ने चार गोली मारी; जांच में जुटी पुलिस

जहानाबाद में हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था

Leave a Reply

error: Content is protected !!