सिसवन की खबरें :  पुलिस ने दियारा क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब भट्ठी को किया ध्‍वस्‍त

सिसवन की खबरें :  पुलिस ने दियारा क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब भट्ठी को किया ध्‍वस्‍त

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन एवं ग्यासपुर के सरयू नदी के उस पार दियारा के तटीय इलाकों में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। सिसवन थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज के नेतृत्व में शुक्रवार को नदी के पार शराब कारोबारी एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया।

इसमें ग्यासपुर एवं सिसवन दियारा में बड़े पैमाने पर चल रही शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया। पुलिस ने भारी मात्रा में कच्ची शराब को खुले मैदान में नष्ट कर दिया। इस दौरान शराब बनाने में उपयोग किए जाने वो सामान को भी बर्बाद कर दिया गया। हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब कारोबारी नदी का लाभ उठाते हुए नदी पार कर उत्तर प्रदेश के रेवती की ओर भाग गए।

बताते चलें कि सरयू नदी के उस पार सिसवन एवं ग्यासपुर दियारा है जिसके बाद उत्तर प्रदेश का क्षेत्र पड़ता है तथा बहुत ही घनी जंगल झाड़ है जिसके बीच में अवैध शराब कारोबारी भट्ठी बनाकर शराब का निर्माण करते हैं तथा उसे बिहार में सप्लाई करते हैं। अभियान मे एसआइ शुभंकर कुमार,विकास कुमार,परमात्मा यादव, दिलीप यादव सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।

 

विधि व्‍यवस्‍था को लेकर हुई बैठक

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन अंचल कार्यालय में विधि व्यवस्था को लेकर सिसवन अंचल अधिकारी सतीश कुमार द्वारा बैठक की गई बैठक के दौरान सिसवन अंचलाधिकारी द्वारा प्रखंड क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर उपस्थित अधिकारियों के साथ बैठक की गई इस संबंध में सिसवन अंचल कार्यालय के कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई।

 

जमीनी विवाद के चार आवेदन हुए प्राप्‍त

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

हसनपुरा अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर चार लोगों द्वारा आवेदन दिया गया इस संबंध में आंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई आंचल कर्मियों ने बताया कि तीन महिलाओं समेत चार लोगों द्वारा जमीन विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया है।

विकास कार्यों की हुई समीक्षा

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड कार्यालय में कार्यों की समीक्षा को लेकर हसनपुरा प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों की हुई बैठक। बताते चले कि हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तर पर चलने वाले कार्यों की समीक्षा को लेकर अधिकारियों द्वारा बैठक की गई। बैठक के दौरान प्रखंड अस्तक पर चलने वाले विभिन्न कार्यों की अधिकारियों द्वारा समीक्षा की गई।

 

जमीन संबंधी तीन विवादों का निपटारा

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

रघुनाथपुर अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर तीन लोगों द्वारा आवेदन दिया गया इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। आंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों द्वारा जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया है जनता दरबार में इन विवादों पर सुनवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े

पत्रकार समाज का आईना है, आदर्श है और यह जितना बेहतर होगा समाज उतना ही स्वच्छ बनेगा-देवनारायण झा

सांसद सिग्रीवाल ने वीर सेनानियो की भूमि को किया नमन

भगवानपुर हाट की खबरें :  आपदा मित्रों को विद्यालय के आवंटन के लिए बीआरसी में हुई बैठक

दुर्गा पूजा को लेकर मशरक थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में दिए गए कई दिशा-निर्देश

सर्वोदय मेला में माँ दुर्गा की स्थापना को लेकर मिट्टी कोराइ के साथ जलभरी हुई

Leave a Reply

error: Content is protected !!