नीतीश, सम्राट समेत 27 मंत्रियों ने ली शपथ
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। नीतीश समेत एनडीए के घटक दल बीजेपी, जेडीयू, लोजपा-आर, हम और रालोमो से कुल 27 मंत्रियों ने शपथ ली। नीतीश समेत कैबिनेट के 27 मिनिस्टर में बीजेपी के 14, जेडीयू के 9, लोजपा के 2, हम और रालोमो के 1-1 मंत्री शामिल हैं।
चिराग पासवान ने महुआ से मुकेश रौशन व तेज प्रताप यादव को हराने वाले संजय सिंह और संजय पासवान को एलजेपी-आर कोटा से मंत्री बनवाया है। जीतनराम मांझी ने बेटे संतोष सुमन को हम कोटे से मंत्री बनवाया है। उपेंद्र कुशवाहा ने आरएलएम के कोटे से बेटे दीपक प्रकाश को मंत्री बनाया है, जिन्हें आगे विधान परिषद में लाया जाएगा। महुआ सीट लोजपा को जाने से दीपक नहीं लड़ पाए थे। नीतीश कुमार के नेतृत्व बिहार में एनडीए की 8वीं सरकार बनी है। एक बार जीतनराम मांझी भी सीएम बने थे।
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री- जेडीयू
सम्राट चौधरी- उप-मुख्यमंत्री- बीजेपी
विजय कुमार सिन्हा- उप-मुख्यमंत्री, बीजेपी
विजय कुमार चौधरी- मंत्री, जेडीयू
बिजेंद्र प्रसाद यादव- मंत्री, जेडीयू
श्रवण कुमार- मंत्री, जेडीयू
मंगल पांडेय- मंत्री, बीजेपी
दिलीप जायसवाल- मंत्री, बीजेपी
अशोक चौधरी- मंत्री, जेडीयू
लेशी सिंह- मंत्री, जेडीयू
मदन सहनी- मंत्री, जेडीयू
नितिन नवीन- मंत्री, बीजेपी
रामकृपाल यादव- मंत्री, बीजेपी
संतोष सुमन- मंत्री, हम
सुनील कुमार- मंत्री, जेडीयू
मोहम्मद जमा खान- मंत्री, जेडीयू
संजय सिंह टाइगर- मंत्री, बीजेपी
अरुण शंकर प्रसाद- मंत्री, बीजेपी
सुरेंद्र मेहता- मंत्री, बीजेपी
नारायण प्रसाद- मंत्री, बीजेपी
रमा निषाद- मंत्री, बीजेपी
लखेंद्र कुमार रौशन- मंत्री, बीजेपी
श्रेयसी सिंह- मंत्री, बीजेपी
प्रमोद कुमार- मंत्री, बीजेपी
संजय कुमार- मंत्री, लोजपा-आर
संजय कुमार सिंह- मंत्री, लोजपा-आर
दीपक प्रकाश- मंत्री, रालोमो


