शराब, ड्रग्स और भू-माफियाओं की खैर नहीं! बिहार पुलिस तैयार कर रही लिस्ट
कुर्की से लेकर गिरफ्तारी तक होगी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है. दरअसल, मुजफ्फरपुर के सभी थानेदारों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के सभी माफियाओं की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. इनमें शराब, ड्रग्स और भू माफिया शामिल हैं. इन माफियाओं की लिस्ट तैयार कर उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी.
जिले के एसएसपी सुशील कुमार ने बुधवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान सभी थानेदारों को यह निर्देश दिया है.ज्यादा से ज्यादा छापेमारी करें पुलिस कार्यालय में आयोजित इस मीटिंग में एसएसपी ने क्राइम एंड क्रिमिनल पर ठोस कार्रवाई करने का निर्देश सभी थानेदारों को दिया. एसएसपी ने थानेदारों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा शराब को लेकर छापेमारी करें. शराब की बरामदगी करने के साथ- साथ धंधेबाजों को गिरफ्तार करें.
वांटेड अपराधियों के खिलाफ कोर्ट वारंट लेकर इश्तेहार व कुर्की की कार्रवाई करें. सीसीटीएनएस में एफआइआर स्टेशन डायरी, चार्जशीट को ज्यादा से ज्यादा अपडेट करें. थानेदार, अपर थानेदार हर रोज अपने थाने में पांच पांच मामलों का रिव्यू करेंगे. सर्किल इंस्पेक्टर, एसडीपीओ को भी हर रोज केस रिव्यू करने को निर्देशित किया गया है.
जेल से छूटे अपराधियों को हाजिरी लगवाने के निर्देश अगामी विधान सभा चुनाव को लेकर भी एसएसपी ने थानेदारों को तैयारी शुरू करने को कहा है. ज्यादा से ज्यादा अपराधियों पर सीसीए थ्री और 12 का प्रस्ताव भेजने और जेल से छूटे अपराधी और शराब माफियाओं का नाम गुंडा पंजी में दर्ज करके थाने पर उनको हाजिरी लगवाने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़े
भोजपुर में बाइक पर घूम रहे थे 3 हथियारबंद बदमाश, चेकिंग में पकड़ाए फर्जी लाइसेंस के साथ
दोस्ती के पहले बांग्लादेश ने पाकिस्तान से 1971 में हुए अत्याचारों के लिए सार्वजनिक माफी की मांग की
निगरानी विभाग के एसीएस ने अधिकारियों को दिया निर्देश
देश के नवनिर्माण में गुरुजनों का योगदान और सहयोग अतुलनीय – धर्मेंद्र सिंह
पैसे की लेनदेन में चाकू मारकर किया घायल
सीवान की खबरें : स्वास्थ्य मंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण
लोजपा नेता का अनशन बीडीओ थानाध्यक्ष ने तोड़वाया