nokia 105 2023 and nokia 106 4g with upi support launched in india starting price rs 1299 – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


अब आप फीचर फोन से भी UPI पेमेंट कर सकेंगे। जी हां, नोकिया ने भारत में दो नए फीचर फोन – Nokia 105 (2023) और Nokia 106 4G लॉन्च किए हैं। हालांकि ये बेसिक फोन हैं, बावजूद इसके इसमें कई यूनिक फीचर्स मिलते हैं। सबसे खास है इसका यूपीआई सपोर्ट। दरअसल, नोकिया के दोनों नए फीचर फोन इनबिल्ट UPI 123PAY फंक्शनैलिटी के साथ आते हैं, यानी आप इन फोन्स से UPI पेमेंट कर सकते हैं।

भारत में लोग पेमेंट करने के लिए बड़े पैमाने पर यूपीआई का उपयोग कते हैं, हालांकि यह फिलहाल स्मार्टफोन तक ही सीमित है। लेकिन अब नोकिया के ये दो लो-एंड बजट फोन आपको यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा देंगे। आइए डिटेल में जानते हैं Nokia 105 (2023) और Nokia 106 4G की कीमत और स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

अलग-अलग मॉडल की कीमत

Nokia 105 (2023) को भारत में 1,299 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है और यह चारकोल, सियान और रेड कलर में उपलब्ध होगा। दूसरी ओर, Nokia 106 4G भारत में 2,199 रुपये में उपलब्ध होगा और चारकोल और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। दोनों फोन भारत में 18 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। अभी तक, कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर केवल नोकिया 105 (2023) को लिस्ट किया है।

20 हजार से कम के पांच पावरफुल 5G फोन, सभी में 8GB रैम; लिस्ट में OnePlus भी

Nokia 105 (2023) की खासियत

नोकिया 105 (2023) में QQVGA रिजॉल्यूशन के साथ 1.8 इंच का डिस्प्ले है। यह 1000mAh की बैटरी पैक करता है। कंपनी का दावा है कि बैटरी 12 घंटे का टॉक टाइम और 22 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देती है। इसमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है। यह सीरीज 30+ (S30+) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जिसे विशेष रूप से नोकिया फीचर फोन के लिए डिजाइन किया गया है। डिवाइस 2G कनेक्टिविटी तक सीमित है। इसमें इन-बिल्ट एफएम रेडियो है। फोन IP52 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है।

Nokia 106 4G की खासियत

जैसा कि नाम से पता चलता है, नोकिया 106 फीचर फोन पर 4G कनेक्टिविटी को सपोर्ट मिलता है। इसमें QQVGA रिजॉल्यूशन के साथ 1.8 इंच का डिस्प्ले है। नोकिया 105 (2023) की तुलना में इसकी बैटरी कैपेसिटी भी ज्यादा है। इसमें 1450mAh की बैटरी है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह स्टैंडबाय मोड पर कुछ हफ्ते तक चलती है। इन-बिल्ट एफएम रेडियो के अलावा MP3 प्लेयर भी है।

इसमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है। यह सीरीज 30+ (S30+) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जिसे विशेष रूप से नोकिया फीचर फोन के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें इन-बिल्ट एफएम रेडियो है और यह IP52 वॉचर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है।

बधाई हो: इतना सस्ता होगा OnePlus Nord 3 5G, लॉन्च से पहले देखें कीमत

नए नोकिया फीचर फोन पर यूपीआई कैसे काम करता है?

नोकिया के लेटेस्ट फीचर फोन – 105 (2023) और 106 4G में UPI सर्विस का सपोर्ट मिलता है। उनके पास इनबिल्ट UPI 123PAY फंक्शनैलिटी है जो मूल रूप से फीचर फोन यूजर्स के लिए NPCI का इंस्टैंट पेमेंट सिस्टम है। इस सर्विस के साथ, फीचर फोन यूजर चार अलग-अलग तकनीकों का उपयोग करके ट्रांजैक्शन करने में सक्षम होंगे, जिसमें- आईवीआर (इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पांस) नंबर पर कॉल करने, फीचर फोन में ऐप फंक्शनैलिटी, मिस्ड कॉल बेस्ड अप्रोच और प्रॉक्सिमिटी साउंड बेस्ड पेमेंट शामिल है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!