मुजफ्फरपुर में कुख्यात अपराधी गोलू ठाकुर गिरफ्तार
पंकज मर्डर केस में सदर थाना पुलिस ने पकड़ा
एक महीना पहले घर पर NIA की रेड हुई थी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर में पानापुर करियात थाना क्षेत्र के अर्रा गांव से पुलिस ने कुख्यात अपराधी गोलू ठाकुर को गिरफ्तार किया है। पंकज सिंह हत्याकांड में गिरफ्तारी हुई है। 2013 में पंकज सिंह की हत्या हुई थी। सदर थाना पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा है,पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। थानेदार साहुल कुमार ने बताया कि गोलू ठाकुर की गिरफ्तारी के लिए कई महीनों से निगरानी रखी जा रही थी।
पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आई हैं, जिनके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई और जांच की जा रही है। गोलू ठाकुर के खिलाफ पहले से ही तीन संगीन मामले दर्ज हैं। हाल के दिनों में उसकी गतिविधियां संदिग्ध मानी जा रही थी। जिसके कारण NIA और एसटीएफ की टीम लगातार निगरानी कर रही थी। NIA की छापेमारी करीब एक माह पूर्व कांटी के पानापुर करियात इलाके में NIA की विशेष टीम ने गोलू ठाकुर और उसके गुर्गों के घर पर छापेमारी की थी। यह कार्रवाई करीब दो घंटे तक चली।
इस दौरान उसके घर के कमरे की तलाशी ली गई, लेकिन कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ।NIA की टीम ने गोलू से कई बिंदुओं पर पूछताछ की और उसके चार मोबाइल जब्त किए थे। छापेमारी में एसटीएफ और पानापुर थाना पुलिस भी मौजूद थी। अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य उसके हथियार तस्करी और संदिग्ध गतिविधियों से जुड़े तारों की जांच करना था।
संदिग्ध गतिविधियों और गुर्गों का नेटवर्क पुलिस अधिकारियों के अनुसार गोलू ठाकुर का नेटवर्क काफी बड़ा था। उसके गुर्गों के माध्यम से कई संदिग्ध गतिविधियां और अवैध लेनदेन संचालित किए जा रहे थे। पुलिस अब उनके अन्य साथियों तक पहुंचने और अपराध में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने की प्रक्रिया में है।
यह भी पढ़े
बिहार पुलिस ने छह साइबर फ्राड को किया गिरफ्तार
वैशाली में किराना दुकान से चोरी का मामला सुलझा:दो आरोपी गिरफ्तार, 38 हजार रुपये और मोबाइल बरामद
वह तो पितृपक्ष में श्मशान घाट पर भी कवि सम्मेलन करवाते थे …
वाराणसी कचहरी में पुलिस व अधिवक्ता विवाद खत्म होने के आसार !
शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन शैलपुत्री माता की हुई पूजा।
सिधवलिया की खबरें : बिजली के पंखे की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत