बिहार की राजनीति में अब तालिबान ने भी घुसपैठ कर ही ली है,कैसे?

बिहार की राजनीति में अब तालिबान ने भी घुसपैठ कर ही ली है,कैसे?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

 बिहार की राजनीति में जो हो, सो कम है। यहां बयानों के तीर में लिपटकर पागल, गंवार, चोर-डकैत आदि तो आते ही रहे हैं, हाल ही में हिटलर (Hitler) और अब तालिबान (Taliban) की भी एंट्री हो चुकी है। राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) ने राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (RSS) की तुलना तालिबान से की तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) भला कैसे चुप बैठती? बीजेपी के राज्‍यसभा सदस्‍य सुशील मोदी (MP Sushil Modi) ने पलटवार करते हुए लालू-राबड़ी के शासन (Lalu-Rabri Regime) की याद दिलाते हुए आरजेडी का तालिबान कनेक्‍शन (Taliban Connection of RJD) खोज निकाला। इसके पहले लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के लाल तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अपनी ही पार्टी के बिहार प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) को हिटलर बता बवाल मचा चुके हैं।

जगदानंद सिंह के बयान के बाद उलझा मामला

मामला आरजेडी के बिहार प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह के बयान के बाद उलझा। उन्‍होंने आरएसएस की तुलना तालिबान से कर दी। तालिबान को केवल एक नाम नहीं, बल्कि एक संस्‍कृति करार देते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि ऐसे लोग भारत में भी रहते हैं। उन्‍होंने आगे कहा कि आरएसएस भारत का तालिबान (RSS Taliban of India) है। आरएसएस के लोग दाढ़ी काटते हैं, चूड़ी बेचने और पंचर बनाने वालों को बेवजह पीटते हैं। ऐसी शक्तियों के खिलाफ लालू प्रसाद यादव ने लड़ाई की है। आज लालू को अरबपतियों और धार्मिक उन्‍मादियों के खिलाफ स्‍टैंड लेने व लालकृष्‍ण आडवाणी को गिरफ्तार करने की सजा दी जा रही है।

सुशील मोदी ने आरजेडी को बताया तालिबान

इसपर पलटवार करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि लालू-राबड़ी के कुशासन काल में सौ से अधिक नरसंहार हुए। महिलाएं अपने घर से निकलने में डरतीं थीं। तब बंदूक के बल पर अपहरण उद्योग चला था। शिक्षा व विकास चौपट थे।  सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के शासन काल में बिहार आज के अफगानिस्तान (Bihar Like Afganistan) जैसा ही बन गया था। जगदानंद सिंह पर लालू के जेल जाने पर उनकी  ‘खड़ाऊं सरकार’ चलाने का आरोप लगाते हुए सुशील मोदी ने कहा कि इसके बावजूद उन्‍हें आरजेडी में छिपा तालिबान नहीं दिखा।

कहा: जगदानंद सिंह खो रहे मानसिक संतुलन

जगदानंद सिंह द्वारा आरएसएस को तालिबान करार दिए जाने पर हमलावर सुशील मोदी ने कहा कि आरजेडी के छोटे राजकुमार तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) की इच्छानुसार काम करने और बड़े राजकुमार तेज प्रताप यादव से लगातार अपमानित होने के कारण जगदानंद अपना मानसिक संतुलन खो रहे (Getting Mad) हैं। इसी कारण वे बर्बर तालिबानियों की तुलना आरएसएस से कर रहे हैं। लालू परिवार की भक्ति, पुत्र मोह और वोट बैंक की राजनीति में जगदानंद सिंह इतना नीचे गिर जाएंगे, ऐसा अकल्‍पनीय था। सुशील मोदी ने आगे कहा कि जिस आरएसएस की देशभक्ति और पीड़ित मानवता की सेवा से जयप्रकाश नारायण (Jai Prakash Narayan) तक प्रभावित हुए, उसे आरजेडी के एक वरीय नेता का तालिबानी कहना निंदनीय बात है।

बिहार की राजनीति में नए नहीं ऐसे विशेषण

विदित हो कि बिहार की राजनीति में आरोप-प्रत्‍यारोप के बीच चोर-डकैत व पागल-गंवार आदि विशेषण नए नहीं हैं। हाल की बात करें तो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) ने अपनी ही सरकार में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tar Kishore Prasad) पर भागलपुर में पैसों की वसूली (Extortion) करने का आरोप लगा दिया।

इसपर बीजेपी ने कार्रवाई की मांग की है। इसके पहले छात्र आरजेडी की बैठक के दौरान लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने आरजेडी के प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह को हिटलर कहा था। बयानों की बात करें तो लालू प्रसाद यादव को जेडीयू के नेता ‘चारा चोर’ (Fodder Thief) तो मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को आरजेडी नेता ‘पलटू राम’ (Paltu Ram) कहते रहे हैं। विरोधियों को पागल (Mad) भी कहा जाता रहा है।

तब तेज प्रताप ने तो तोड़ दी थी सारी हदें

ऐसे बयानों की हद तो तब टूटती दिखी थी, जब तेज प्रताप यादव ने खुले मंच से तत्‍कालीन उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी के बेटे की शादी में बवाल करने की घाषणा की थी। इसपर एक बीजेपी नेता ने तेज प्रताप को थप्‍पड़ जड़ने वाले के लिए इनाम की घोषणा की थी। बिहार की राजनीति में बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की खाल उधेड़ने तक जा चुकी है। लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में कटौती से बेहद नाराज तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्‍पणी कर दी थी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!