भाजपा सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया इलेक्ट्रिक ट्रेन को रवाना

भाजपा सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया इलेक्ट्रिक ट्रेन को रवाना

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)


सीवान। छपरा-मशरक- महाराजगंज दरौंदा जंक्शन के रास्ते सीवान होते हुए थावे तक जाने वाली इलेक्ट्रिक ट्रेन को भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने महाराजगंज से थावे तक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उनके साथ महाराजगंज के पूर्व विधायक हेमनारायण साह, जदयू नेता व गोरख सिंह कॉलेज के प्राचार्य अभय कुमार सिंह, भाजपा जिला मंत्री अवधेश कुमार पाण्डेय, भाजपा नेता दिलीप कुमार सिंह,प्रो सुबोध सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह, पूर्व भाजपा अध्यक्ष राहुल सिंह, संजय सिंह,नगर पंचायत उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह,प्रभात सिंह,मोहन कुमार पद्माकर,सुरेश सिंह,मनोज त्यागी, रामदेव विचार मंच के योग साधक अंगद जी महाराज, हरिशंकर आशीष,बली प्रसाद, शशिकांत तिवारी,अजय सिंह,त्रिपुरारीशरण सिंह के अलावे कई गणमान्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।वहीं उदघाटन के बाद पूर्व एनडीए के पूर्व विधायक हेमनाराण साह के

आवास पर महाराजगंज के विकास की चर्चा की गयी। सांसद ने कहा कि देश में मोदी जी की सरकार तथा बिहार में नीतीश कुमार की सरकार विकास कर रही हैं।आज बिहार में सभी जिलों में नए मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज खोले जा रहे हैं।वही बिहार के सभी गांवों का विद्युतीकरण हो गया है।अब गांवों में भी 22 से 23घंटे बिजली उपलब्ध करायी जा रही है।वही रेलवे के क्षेत्र में भी बिहार सहित पूरे देश में

विकास कार्य युद्ध स्तर पर इस कोरोना काल में भी चल रहा है। युवाओं के रोजगार की चिंता भी केन्द्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार लगातार कर रही हैं। आत्म निर्भर भारत और आत्म निर्भर बिहार बनाने के लिए सरकारें प्रयासरत हैं। वहीं कोरोना संक्रमण के लिए युद्ध स्तर पर टीकाकरण का अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है। बिहार में भी वैक्सीन का काम युद्धस्तर पर शुरू है। उन्होंने कहा कि आज लोगों में टीकाकरण के लिए उत्सुकता देखने को मिल रही है। और केन्द्र सरकार ने सभी को मुफ्त टीकाकरण करवा रही है। इस पर सरकार काफी खर्च उठा

रही है।वही उन्होंने कहा कि महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में सबके सहयोग और प्रयास रेलवे का विकास और विस्तार युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। कोरोना काल में बंद इस रूट पर पुनः आज से ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा चुका है। जो गाड़ी पहले छपरा से दरौंदा महाराजगंज मशरक सीवान तक चलती थी। लोगों को जन सुविधा को देखते हुए उस गाड़ी को सुबह छपरा से मशरक होते हुए महाराजगंज दारौंदा जंक्शन के रास्ते सीवान होते हुए थावे तक विस्तारित किया गया है।वहीं महाराजगंज में बहुत जल्द रेंक प्वाइंट स्थापित किया जाएगा। भाजपा नेता दिलीप कुमार सिंह ने सांसद से महाराजगंज स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल की चौकी स्थापित करने की मांग की, ताकि रेलवे सम्पत्तियों की सुरक्षा के साथ ही यात्रियों की भी सुरक्षा हो सके।
महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल छपरा- मशरक-महाराजगंज दारौंदा जंक्शन होते हुए सीवान के रास्ते थावे तक विस्तारित ट्रेन को महाराजगंज दरौंदा मशरक रेलवे रुट पर इलैक्ट्रिक से संचालित ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उसके बाद भाजपा और जदयू कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व विधायक हेमनारायण साह के आवास पर पहुंचे। गोरेयाकोठी जाने के क्रम में रुककर गांवों में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन और सरकार

की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने पर कार्यकर्ताओं से चर्चा की। इस अवसर पर बसंतपुर भाजपा अध्यक्ष रंजित प्रसाद, भाजपा नेता दिलीप कुमार सिंह, अधिवक्ता मिथिलेश कुमार, जदयू के अभिषेक ब्याहुत, मनोज त्यागी सहित अन्य एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि महाराजगंज का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है।

यह भी पढ़े

सीवान के चंवर में दो युवकों का मिला शव‚ पुलिस दो युवकों को किया गिरफ्तार पूछताछ जारी
शराब बरामदगी मामले में आरोपित पति पत्नी गिरफ्तार

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नंदोत्सव तथा भंडारे का हुआ आयोजन

सीवान में दोस्त के साथ गए दो युवकों की खेत से मिली लाश.

Leave a Reply

error: Content is protected !!