Breaking

दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए अब नहीं लगाने पड़ेंगे जिला अस्पतालों के चक्कर

दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए अब नहीं लगाने पड़ेंगे जिला अस्पतालों के चक्कर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  सीवान (बिहार):

सीवान जिले के जीरादेई  में दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को अब जिला अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे । बल्कि ब्लॉक स्तर पर बकायदा उनकी सुविधा के लिए एसेसमेंट कैंप (मूल्यांकन शिविर) लगाकर प्रमाण पत्र बनवाया जाएगा। इसके तहत कक्षा 1 से 12 तक के विभिन्न कोटि के दिव्यांगों को मेडिकल टीम द्वारा यूडीआईडी कार्ड बनवाने व नवीनीकरण के लिए प्रखंडवार जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समावेशी शिक्षा प्रभाग व असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के संयुक्त निर्देश पर चिकित्सकों के दल में एक आर्थोपेडिक सर्जन, एक ईएनटी सर्जन व एक नेत्र विशेषज्ञ को अनिवार्य रूप से प्रतिनियुक्त किया गया है। इसी क्रम में प्रखंड मुख्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जीरादेई में 30 जून को शिविर लगेगा। संबंधित जानकारी समावेशी शिक्षक अशोक कुमार सिंह ने दी है। जीरादेई बीईओ विजेंद्र प्रसाद ने इसको लेकर निर्धारित कैम्प में दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय के एचएम, बीआरपी व समावेशी शिक्षक को दी है। साथ ही कैम्प में दिव्यांग बच्चों को अभिभावकों या विद्यालय के शिक्षक के साथ उपस्थित होने का भी निर्देश दिया गया है।

मेडिकल टीम द्वारा आयोजित कैंप का शेड्यूल

हसनपुरा प्रखंड में 27 जून को कैंप का आयोजन किया जाएगा। जबकि 28 को आंदर, 29 को दरौंदा, 30 जून को जीरादेई में, एक जुलाई को मैरवा, दो को नौतन, चार को रघुनाथपुर, 05 जुलाई को सिसवन में, 06 जुलाई को दरौली, सात जुलाई को गुठनी, आठ जुलाई को लकड़ी नबीगंज, 09 को भगवानपुर हाट, 11 को बसंतपुर,12 जुलाई को महाराजगंज में जबकि 13 को सबसे अंतिम में गोरेयाकोठी में कैम्प लगाया जाएगा। वहीं शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जबकि पूर्व में सीवान सदर, हुसैनगंज व पचरुखी प्रखंड में चिकित्सकों की टीम द्वारा जांच शिविर का आयोजन किया जा चुका है। बता दें कि दिव्यांगता की जांच 22 जून से प्रखंडवार संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा रेफरल अस्पताल में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसका समापन 13 जुलाई को प्रस्तावित है।

दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक कागजात

दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए बच्चे का पासपोर्ट साइज दो फोटो, आधार नंबर, पिता का मोबाइल नंबर, ऑनलाइन आवेदन पत्र, बच्चे की जन्म तिथि, जन्म कहा हुआ था इसका प्रमाण पत्र व शपथ पत्र का होना जरूरी है।

यह भी पढ़े

सीवान में प्रदूषण कचरा कुप्रबंधन का दुष्परिणाम!

माध्यमिक शिक्षकों का स्थानांतरण का रास्ता साफ : सुजीत कुमार

घायल शिक्षक शकील अनवर का पटना में ईलाज के दौरान मौत

सारण जिले में रदद् किये जायेंगे 23809 राशन कार्ड, अवैध लोगों के खिलाफ शुरू हुआ अभियान

Leave a Reply

error: Content is protected !!