लॉक डाउन के तीसरे दिन प्रशासन  के सख्त होते ही सड़कों पर छाया सन्नाटा

लॉक डाउन के तीसरे दिन प्रशासन  के सख्त होते ही सड़कों पर छाया सन्नाटा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, समरेन्‍द्र कुमार ओझा, पचरूखी, सीवान (बिहार):

लॉकडाउन तीसरे दिन शुक्रवार को असरदार रहा। बाजार बंद रहे तो सड़कों पर भी सन्नाटा रहा। सुबह के समय ही दूध,सब्जी और फल की दुकानों पर कुछ भीड़ रही। 11 बजट ही पुलिस टीम सड़को पर उतर गई इसके बाद लगभग चारो तरफ कर्फ्यू जैसा नजारा हो गया।प्रखण्ड मुख्यालय को आनेवाले सभी प्रमुख प्रवेश मार्गों पर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी थी।भवानी मोड़ के साथ महमदपुर बाईपास पर भी वाहन सवारों को पुलिस टीमों ने वापस भेज दिया। सख्ती कुछ ऐसा रही की सिवान दुरौंधा आने जाने वालों को भी बाहर ही रोका गया,और बाईपास के रास्ते जाने को कहा गया। जिसकी वजह से पचरुखी बाजार में भीड़ नही दिखी।
प्रशासन सख्त हुआ तो लोगों का भी अनावश्यक घरों से बाहर निकलना कुछ कम हो गया।थानाध्यक्ष आर के मंडल ने बताया कि अनावश्यक निकलने वालों और बिना अनुमति वाले दुकानों के खुलने पर कार्रवाई करते हुए मुकदमे भी दर्ज किये जायेंगे।इस दौरान थानाध्यक्ष स्वयम सड़को पर उतर गाड़ियों से जाने वालों से पूछताछ करते देखे गए और कुछ अनावश्यक घूमने वालों को चेतावनी देते हुए वापस घर को भेजा।उन्होंने स्वयम मास्क व सामाजिक दूरी से होने वाले फायदों से राहगीरों को अवगत करवाया व अनावश्यक बहाने बनाकर घर से बाहर निकलने से होनेवाले नुकसान बताये।उन्होंने स्पष्ट शब्दों

में सभी से कहा कि आप लोग लॉक डाउन के नियमों का कठोरता से पालन कर शासन के आदेशों का सम्मान करते हुए कोरोना से मुक्त होने की दिशा में बढ़े न कि अनावश्यक जरूरतों का बहाना बनाकर कोरोना महामारी के बढ़ने में सहयोग करें,आपका यह कदम महामारी को और ज्यादा विकराल रूप में ला सकता है इसलिए घरों में रहें।अब हमें भी खुद को शासन के दिशा निर्दशों का पालन करते हुए एक सही नागरिक बनने की दिशा में प्रयास करना चाहिए।अभी महामारी अपने विकराल रूप में गांव-गांव में फैल चुकी है,और प्रतिदिन किसी न किसी के मृत्यु की खबर प्राप्त हो रही है।गुरुवार को भी प्रखण्डक्षेत्र के जसौली की एक महिला की मृत्यु सिवान स्थित डायट केंद्र पर इलाज के दौरान हो गई।हम सभी लोगो को स्वयं को कुछ दिनों के घरों में कैद कर लेने में ही भलाई है। राज्य सरकार के सभी कार्यालय बंद थे।इस संबंध में वीडियो रविरंजन ने बताया कि शासन द्वारा यह सब लॉकडाउन कोरोना वायरस की संक्रमण चेन तोड़ने के लिए लागू किया गया है और इसमें सभी नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है आपके सहयोग के बिना इसके उद्देश्यों में सफलता नही मिलेगी।शनिवार को भी सख्ती रहेगी।अच्छा है कि लोग खुद ही बेवजह न निकलें। सुबह 6 से 11 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए ही आवश्यक जरूरी खरीददारी करें।

यह भी पढ़े

मो0 शहाबुद्दीन की मौत पर जांच की मांग करने वाले जीतन राम मांझी को राजद नेता ने दिया  करारा जवाब

सड़क पर लड़के की हरकत देख लड़की ने खोया आपा, मनचले को पीटा

डिलिवरी कराने के बहाने कुरियर ब्‍वाय महिलाओं को बनाता था शिकार, ‘तीसरी आंख’ से बच न सका

पाकिस्तान में लंदन से आई लड़की को दो लड़कों ने किया प्रपोज, ‘निकाह’ से इंकार करने पर बेरहमी से कर दी  हत्या

कलयुगी बाप ने बंदूक की नोक पर कपड़े उतरवाए, छड़ी-बेल्ट से बेटी को खूब पीटा, वीडियो वायरल

उपयोग करके फेंके गये सर्जिकल दस्ताने धोकर बेचने वाले गैंग का खुलासा, 3 गिरफ्तार

जेल में बंद आसाराम बापू कोविड पॉजिटिव, हालत बिगड़ी,डॉक्टरों ने वेंटिलेटर पर भेजा

Leave a Reply

error: Content is protected !!