सारण में छापे जा रहे थे नकली नोट, पुलिस ने किया भंडाफोड़; चार जालसाज गिरफ्तार

सारण में छापे जा रहे थे नकली नोट, पुलिस ने किया भंडाफोड़; चार जालसाज गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के सलखुआं गांव में नकली नोट छापने का मामला उजागर हुआ है। मौके से चार जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है।इनमें अमनौर थाना के सलखुआं निवासी शिवकुमार तिवारी का पुत्र बच्चा तिवारी, कोपा थाना के चतरा पतीला गांव निवासी योगेंद्र सिंह का पुत्र धीरज कुमार सिंह, चैनपुर निवासी जापानी मांझी का पुत्र पवन कुमार मांझी एवं नगरा थाना के बन्नी गांव निवासी रघुबीर तिवारी का पुत्र पिंटू तिवारी शामिल हैं।

इन चीजों की भी हुई जब्ती एसपी डॉ. गौरव मंगला के निर्देश पर एसडीपीओ मढ़ौरा नरेश पासवान के नेतृत्व में गठित टीम ने छापामारी की थी। पुलिस टीम ने मौके से 46 हजार 500 रुपये के नकली नोट, 86 हजार रुपये के असली नोट के अलावा लैपटाप, प्रिंटर, एक कार, एक बाइक, नोट के साइज में कटे कागज के 36 बंडल, 8.40 लाख रुपये का हस्ताक्षरित एक्सिस

बैंक का चेक, अलग-अलग व्यक्तियों के 59 वोटर आई कार्ड सहित कई सामान बरामद किए हैं।पुलिस गिरफ्तार शातिरों से पूछताछ कर गिरोह में शामिल अन्य जालसाजों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। मढ़ौरा एसडीपीओ नरेश पासवान ने कहा कि गिरफ्तारी अभी बढ़ सकती है। पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है।

 

मशरक में वाहन की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार की मौत

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

मशरक-महम्मदपुर मुख्य पथ एसएच- 90 पर कर्णकुदरिया अंबेडकर गोलंबर के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस घटना में मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। मृतक पानापुर थाना क्षेत्र के सेमरहा गांव निवासी रामचन्द्र साह के 40व र्षीय पुत्र नन्दू साह हैं।वह पानापुर बाजार से घर लौट रहे थे, तभी कर्णकुदरिया अंबेडकर गोलंबर के पास अज्ञात वाहन ने जोर की टक्कर मार दी, मौके से भाग निकला।उन्हें गंभीर रूप से घायलावस्था में मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. अनंत नारायण कश्यप ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर मृतक के पिता रामचन्द्र साह मौके पर पहुंचे, वे रोते रोते बेहोश हो जा रहे हैं।

 

पटना में PM रोड शो को लेकर SPG अलर्ट

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

तय रूट के चप्पे-चप्पे पर SPG की नजर। सड़क के आसपास के भवनों की तलाशी शुरू। भवनों में रह रहे किरायेदार से पूछताछ जारी। किरायेदारों के आधार कार्ड कराए जा रहे जमा। रोड शो वाले इलाके की पुलिस ने की रूट मैपिंग। ऊंचे भवनों पर सुरक्षाकर्मियों की होगी तैनाती लॉज में रह रहे स्टूडेंट्स पर भी पुलिस की नजर। रोड शो वाले रास्ते पर लगे सभी CCTV पर नजर। रोड शो के दौरान 15 एंबुलेंस की होगी तैनाती।

 

यह भी पढ़े

समस्तीपुर में बदमाशों ने रिटायर्ड प्रोफेसर के बेटे को सरेआम मारी गोली, दुकानदार भी गंभीर रूप से जख्मी

महाराणा प्रताप देश के लिए सब कुछ न्योछावर कर दिया

आईसीएमआर:अधिकतर लोग खराब खानपान के कारण बीमारी का शिकार होते है

दरौली के तरीवनी में  एनडीए कार्यकर्ता  की हुई बैठक में विजयी लक्ष्‍मी को विजयी बनाने का हुआ अपील

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!