धनौती  थाना के गुडडु हत्‍य कांड में संलिप्त 01 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार

धनौती  थाना के गुडडु हत्‍य कांड में संलिप्त 01 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

000
previous arrow
next arrow
000
000
previous arrow
next arrow

विगत दिनांक-22.11.25 को धनौती थानान्तर्गत पीड़िया विसर्जन के दौरान हुए विवाद में कुछ व्यक्तियों के द्वारा गुड्डु कुमार की हत्या कर देने की घटना कारित की गयी थी। इस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर धनौती थाना कांड संख्या-810/25, दिनांक-23.11.25, धारा-126 (2)/115(2)/118(2)/103(1)/74/351(2)/352/3(5) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर इस कांड में नामजद 01 अभियुक्त को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुनः कांड के अग्रतर एवं तकनीकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर कांड के नामजद एक अन्य अभियुक्त पंकज कुमार उर्फ बिनीत यादव को गिरफ्तार किया गया। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

> गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता :-
पंकज कुमार उर्फ बिनीत यादव, पिता-रामवेलाश यादव, साकिन-धनौती, थाना-धनौती,
जिला-सिवान।
> टीम शामिल सदस्य :-
थानाध्यक्ष धनौती थाना एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी  शामिल थे।

यह भी पढ़े

जमुई में सिमुलतला जंगल में हथियारों का जखीरा बरामद, सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता

अररिया में सास-दामाद  206 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार 

महज 06 घंटे के अंदर जामोबाजार थाना पुलिस ने हत्‍या कांड का किया  उद्भेदन, संलिप्त 03 अभियुक्त गिरफ्तार

25 हजार रुपये का इनामी अपराधी कन्हाई सिंह गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!