मनुष्य को माता पिता और गुरु की सेवा करनी चाहिए

मनुष्य को माता पिता और गुरु की सेवा करनी चाहिए

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

गोपालगंज जिला के सिधवलिया  प्रखंड क्षेत्र के शेर टोला चांदपरना गांव में चल रहे मारुति नंदन महायज्ञ का पूर्णाहुति दिन रविवार को हो गया।वैदिक मंत्रोच्चारणों के बीच मंदिर में हनुमत मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा कराया गया।तत्पश्चात वैदिक मंत्रोच्चारणों के साथ यज्ञ का हवन पूजन कराया गया।

 

हवन पूजन के साथ ही यज्ञ की समाप्ति हो गई।मारुति नंदन महायज्ञ के अंतिम दिन कथा की शुरुआत बैकुंठपुर के पूर्व विधायक प्रेमशंकर यादव द्वारा व्यास गद्दी पर कथा कह रहे साध्वी पूज्य शशि प्रभा जी को अंग वस्त्र प्रदान कर किया गया।

कथा मंच से श्रोताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक प्रेमशंकर यादव ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे कार्यक्रम बहुत कम देखने को मिलते है।श्रोताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि दीदी साध्वी शशि प्रभा द्वारा बताए गए बातों को आत्मसात कर अपने मानव जीवन में उतारे और मिलजुलकर शांति पूर्वक जीवन यापन करें।

 

कथा के अंतिम दिन व्यास गद्दी से साध्वी शशि प्रभा द्वारा पाप पुण्य के बारे में वितरित रूप से बताया गया।उनके द्वारा बताया गया कि मनुष्य को किसी भी प्रकार का पाप कर्म नहीं करना चाहिए।कथा के दौरान उन्होंने बताया कि दादा भीष्म पितामह के सामने सभा में द्रौपदी का चीर हरण हुआ और दादा भीष्म द्वारा उस गलत कर्म का विरोध नहीं किया गया तो उनके कितना कठोर दंड मिला कि वे कई दिनों तक वाण की सैया पर पड़े रहना पड़ा।तो बताएं कि जो पाप कर्म करते हैं उनको कितनी यातना झेलनी पड़ेगी।

 

वहीं कथा के दौरान सबरी माता की कथा सुनाते हुए साध्वी द्वारा बताया गया कि गुरु की सेवा करने से उन्हें भगवान के दर्शन हुए।भगवान स्वयं सबरी की कुटिया में आकर दर्शन दिए।इसलिए मनुष्य को माता पिता और गुरु की सेवा करनी चाहिए।कथा में हरकेश सिंह ,किशोर सिंह,बिपिन सिंह,रामेश्वर सिंह,मनराज सिंह , पशुराम सिंह ,राजद प्रखंड अध्यक्ष विनोद मांझी,मुखिया बीरेंद्र कुमार,पैक्स अध्यक्ष प्रेम यादव सहित दर्जनों सेवकों की महती भूमिका रही।

यह भी पढ़े

माता पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के तहत विधिक जागरूकता कार्यक्रम  आयोजित

नवविवाहिता की हत्या, परिजन फरार , पुलिस शव को पोस्मार्टम के लिए छपरा भेजा

माँ की आँखों में राहत, गोद में मुस्कान: सारण की माताएँ अब सुरक्षित प्रसव को दे रही प्राथमिकता, गूंजी किलकारियां

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीपल के पत्ते पर उकेरी CM और PM की तस्वीर, नई सरकार के गठन को लेकर दिया सकारात्मक संदेश

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025 के तहत खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में गुरुकुल के छात्रों का जलवा

मक्का से मदीना जा रही बस डीजल टैंकर से टकराई, 42 लोगों की मौत

चार दिन पूर्व लूटी गयी बाइक के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

जमुई में 50,000 का इनामी अपराधी रामधारी तुरी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!