जमीनी विवाद के कारण एक पक्ष ने दुसरे पक्ष के घर मे लगाई आग

जमीनी विवाद के कारण एक पक्ष ने दुसरे पक्ष के घर मे लगाई आग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):


सारण जिले के पानापुर  थाना क्षेत्र के रसौली गांव में बीती रात कुछ लोगों ने एक घर में आग लगाकर जला दिया। जिस वक्त आग लगाई गई उस वक्त परिवार के सभी सदस्य घर में सो रहे थे। गनीमत रही की समय रहते लोग जग गए नही तो कई लोगों की जान चली जाती।

बताया जा रहा है कि रसौली दर्जी टोला गांव निवासी स्वर्गीय सुल्तान मियां एवं कासीम मियां के परिवार के बीच जमीन के हिस्सेदारी को लेकर विवाद चल रहा है। इसको लेकर दोनों परिवारो के बीच अक्सर विवाद उत्पन्न होते रहता था। गुरुवार की रात करीब बारह बजे सुल्तान मियां की पत्नी व उनके परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे।

इसी बीच घर में अचानक आग लगा दिया गया। आग की लपटे उठने के बाद घर में सो रहे लोग जगे और किसी तरह घर से बाहर निकल अपनी जान बचाई। इस घटना को लेकर स्वर्गीय सुल्तान मियां की पत्नी बेबी खातुन ने थाने में आवेदन दिया है।

जिसमें उन्होंने अब्दुल्लाह मियां, अलाउद्दीन, कलाम मियां, अब्दुल सलाम, कासीम मियां सहित आठ लोगों को आरोपित करते हुए कहा है कि ये सभी लोग हमारे परिवार के जान का दुश्मन बने हुए है।

कभी भी हमारे परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना घटित कर सकते है। इसको लेकर उनलोगों द्वारा लगातार तरह तरह की धमकियां दिया जा रहा है। उन्होंने पुलिस से अविलंब कार्रवाई करते हुए जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उनके द्वारा घटना को लेकर सीओ को भी आवेदन दिया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया की घटना की जानकारी मिली है। जांच किया जा रहा है।

यह भी पढ़े

जामो मोड़ पर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभिभावक, बाइक चालकों में मचा हड़कंप

बिहार के सीवान नगर परिषद में मतदाताओं को लुभा रहे प्रत्याशी

बिहार के मोतिहारी में चिमनी में विस्फोट, 8 लोगों की मौत:25 से अधिक लोग मलबे में दबे

सिधवलिया में सृजित किए जा रहे रोजगार के नए अवसर: नोपानी  

ज़िले के विभिन्न हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर पदस्थापित 30 सीएचओ को परिवार नियोजन से संबंधित किया गया प्रशिक्षित:

सारण स्नातक निर्वाचन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!