OnePlus Pad price in India accidentally revealed on flipkart know details – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

प्रीमियम टेक कंपनी OnePlus ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11 के लॉन्च के साथ ही फरवरी में अपना पहला टैबलेट OnePlus Pad भी पेश किया था। कंपनी ने अब तक अपने टैबलेट की बिक्री नहीं शुरू की है और इसकी आधिकारिक कीमत से भी पर्दा नहीं उठाया गया है। हालांकि, इस टैबलेट के स्पेसिफिकेशंस पहले ही सामने आ चुके हैं और इस महीने के आखिर तक भारत में इसकी सेल भी शुरू हो जाएगी। 

नया OnePlus Pad दरअसल ग्लोबल मार्केट में पहले ही मौजूद Oppo Pad 2 का रीब्रैंडेड वर्जन है। प्रोडक्ट की घोषणा होने के बाद से दो महीने से ज्यादा वक्त बीत चुका है लेकिन ग्राहक भारत में अब तक इसकी बिक्री शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में चुनिंदा मार्केट्स में इस टैबलेट के लिए प्री-ऑर्डर्स लिए जा रहे हैं लेकिन इसकी कीमत सामने नहीं आई है। भारत में इन टैबलेट वेरियंट्स की कीमत से 25 अप्रैल को पर्दा उठाया जाएगा।

108MP कैमरा वाला OnePlus फोन 10,000 रुपये से कम में, यह है सस्ते में खरीदने का तरीका

फ्लिपकार्ट की गलती से सामने आ गई कीमत

MySmartPrice की रिपोर्ट के मुताबिक, @Robin_ayn_ हैंडल वाले ट्विटर यूजर ने OnePlus Pad की फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से इसकी कीमत लीक कर दी है। हालांकि, अब इस टैबलेट की कीमत हटा दी गई है लेकिन स्क्रीनशॉट्स पहले ही माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लीक हो चुके हैं। लीक्स की मानें तो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले टैबलेट के बेस वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है। वहीं, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले दूसरे वेरियंट की कीमत 39,999 रुपये हो सकती है। 

अन्य विकल्पों से सस्ता होगा OnePlus Pad

अगर लीक्स में सामने आई कीमतें सही हैं तो यह दमदार iPad 10th जेनरेशन और iPad Air 5th जेनरेशन जैसे विकल्पों के मुकाबले अफॉर्डेबल होगा। वहीं, अगर दूसरे एंड्रॉयड टैबलेट्स से तुलना करें तो यह Samsung Galaxy Tab S8 और Lenovo Tab P11 Pro Gen 2 के मुकाबले भी सस्ता होगा। भारत में नए टैबलेट को इकलौते हालो ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। 

20 हजार रुपये से कम में बेस्ट OnePlus स्मार्टफोन्स, धांसू फीचर्स के साथ तगड़े डिस्काउंट का फायदा

ऐसे हैं OnePlus Pad के स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस के पहले टैबलेट में 11.6 इंच का 10-bit 144Hz रिफ्रेश रेट वाला LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो Dolby Vision सपोर्ट के साथ आता है। इस टैबलेट में दमदार परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर दिया गया है और इसकी 9,510mAh क्षमता वाली बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। शानदार ऑडियो के लिए OnePlus Tab में क्वॉड स्टीरियो स्पीकर्स सेटअप मिलता है और Dolby Atmos सपोर्ट दिया गया है। टैब में 13MP प्राइमरी और 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। यह Android 13 पर आधारित OxygenOS 13.1 सॉफ्टवेयर के साथ आता है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!