OPPO Reno 10 Pro Plus Spotted on geekbench launch expected soon – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

चाइनीज टेक कंपनी Oppo अपनी रेनो सीरीज में सबसे शानदार डिजाइन और बेहतरीन कैमरा वाले स्मार्टफोन्स लेकर आती है और एक बार फिर नई Oppo Reno 10 Series लॉन्च को तैयार है। नए लाइनअप में तीन स्मार्टफोन्स- Oppo Reno 10, Oppo Reno 10 Pro और Oppo Reno 10 Pro+ शामिल होंगे। कंपनी ने इन फोन्स की लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं की है लेकिन इन्हें जल्द मार्केट का हिस्सा बनाए जाने की बात सामने आई है। 

लॉन्च से पहले ही नए लाइनअप का टॉप-एंड वेरियंट Geekbench प्लेटफॉर्म पर दिखा है, जहां से इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस कन्फर्म हुए हैं। साथ ही पता चला है कि नए फोन के साथ दमदार परफॉर्मेंस का फायदा यूजर्स को मिलेगा। इस स्मार्टफोन का जो मॉडल बेंचमार्किंग वेबसाइट पर दिखा है, उसमें 16GB रैम के साथ Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन के की-स्पेसिफिकेशंस कुछ रिपोर्ट्स में पहले भी लीक हुए हैं।

108MP कैमरा वाला धांसू Oppo फोन सस्ते में, मिल रही 12 हजार रुपये की सीधी छूट

इतना रहा Reno 10 Pro+ 5G का गीकबेंच स्कोर

Oppo Reno 10 Pro+ 5G स्मार्टफोन को गीकबेंच प्लेटफॉर्म पर PHU110 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। गीकबेंच प्लेटफॉर्म कई टेस्ट्स करने के बाद फोन की परफॉर्मेंस से जुड़ा एक स्कोर देता है। सिंगल-कोर CPU टेस्ट में इस डिवाइस को 1271 और मल्टी-कोर CPU टेस्ट में इसे 3930 पॉइंट्स मिले। इसके अलावा CPU की अधिकतम क्लॉक-स्पीड 3.0GHz दर्ज की गई। ये डाटा दिखाता है कि रोजमर्रा के काम करते वक्त इस फोन में कोई दिक्कत नहीं होगी और किसी तरह का लैग देखने को नहीं मिलेगा। 

Oppo Reno 10 Pro+ 5G के संभावित स्पेसिफिकेशंस

पिछली रिपोर्ट्स और लीक्स की मानें तो ओप्पो के नए रेनो लाइनअप के सबसे पावरफुल मॉडल में 6.74 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा। इस डिवाइस में दमदार परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ 12GB तक रैम और 512GB तक इंस्टॉल्ड स्टोरेज मिलेगा। इस स्मार्टफोन में Android 13 पर आधारित ColorOS कस्टम स्किन मिल सकती है। प्रीमियम डिजाइन वाला फोन कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा। 

ना सैमसंग, ना ऐपल.. इस कंपनी के फोन को मिला बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन का खिताब

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के रियर पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 64MP पेरीस्कोप लेंस मिल सकता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। डिवाइस की पावरफुल 4700mAh क्षमता वाली बैटरी 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!