मिनी गन फैक्ट्री मामले में जल्द अन्य अपराधी भी गिरफ्तार होंगे: एसपी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के भागलपुर जिला के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। बुधवार को सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। बताया कि इस कार्रवाई में मौके से भारी मात्रा में हथियार और इसे बनाने वाला उपकरण बरामद हुआ है।
इस मामले में पुलिस ने घोरघट निवासी मो. शरीफ उर्फ कटकू को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी कटकू का आपराधिक इतिहास पहले से ही संदिग्ध रहा है। उन्होंने बताया कि अवैध मिनी गन फैक्ट्री चलाने की गुप्त सूचना को सत्यापन कर विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया। सरगना शरीफ पूर्व में मुंगेर जिला से आर्म्स एक्ट के तहत जेल जा चुका है। इसके अलावा सुल्तानगंज थाना क्षेत्र से भी आर्म्स एक्ट के मामले में उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक निर्मित देशी पिस्टल, दो अर्धनिर्मित देशी पिस्टल, चार जिंदा गोली, चार मैगजीन, तीन ड्रील मशीनें और हथियार बनाने में प्रयुक्त कच्चा माल भी बरामद किया है। इस दौरान थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल, डीआईयू प्रभारी रंजीत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार मंडल, प्रमोद कुमार, प्रियंका कुमारी, सागर व अन्य शामिल रहे।
यह भी पढ़े
शराब, ड्रग्स और भू-माफियाओं की खैर नहीं! बिहार पुलिस तैयार कर रही लिस्ट
भोजपुर में बाइक पर घूम रहे थे 3 हथियारबंद बदमाश, चेकिंग में पकड़ाए फर्जी लाइसेंस के साथ
दोस्ती के पहले बांग्लादेश ने पाकिस्तान से 1971 में हुए अत्याचारों के लिए सार्वजनिक माफी की मांग की
निगरानी विभाग के एसीएस ने अधिकारियों को दिया निर्देश
देश के नवनिर्माण में गुरुजनों का योगदान और सहयोग अतुलनीय – धर्मेंद्र सिंह
पैसे की लेनदेन में चाकू मारकर किया घायल
सीवान की खबरें : स्वास्थ्य मंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण