पटना के पैड मैन ने विद्यालय में लगाया पैड मशीन,  बालिकाओं में हर्ष

पटना के पैड मैन ने विद्यालय में लगाया पैड मशीन,  बालिकाओं में हर्ष
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय भीष्मपुर में बिहार में पैड मैन के नाम से प्रसिद्ध पटना के गौरव राय विद्यालय के बालिकाओं एवं शिक्षिकाओं के लिए निः शुल्क पैड मशीन बुधवार को मुहैया कराया । यह कार्य एक युवक अरविंद कुमार सिंह के प्रयास से संभव हो सका है ।

पैड मैन गौरव राय ने बताया कि वह इस कार्य को कर अपने को भाग्यशाली मानते है । उन्होंने कहा कि
अब तक बिहार। के विभिन्न जिलों में 84 पैड मशीन लगा चुके है । उन्होंने कहा कि आज भी बिहार की बेटियां , बहुएं अपने मासिक धर्म के समय शर्म के कारण बाजार से सेनेटी पैड नहीं खरीद सकती है ।जब कभी वह खरीदने बाजार जाती है तो उन्हें तरह तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है । जिसके कारण वह गंदा कपड़ा उपयोग करने पर मजबुर हो जाती । जिसका परिणाम यह होता है कि वह जानलेवा बीमारी की शिकार हो जाती है ।

उन्होंने इसके कारण एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वह घटना उन्हें इस पुनीत कार्य करने पर बाध्य कर दिया । उन्होंने कहा कि वह एक कम्पनी में बतौर मैनेजर के पद पर नौकरी करते है । वह अपने वेतन से प्रति माह चार से पांच पैड मशीन लगाते है । करोना काल में पटना में 170 आक्सीजन सिलेंडर से 1758 लोगो को आक्सीजन मुहैया कराने का काम किया है ।

जिसे लोग उन्हें आक्सीजन मैन के नाम दे दिया । उन्होंने कहा कि कोरो ना के प्रथम चरण में वह पॉजिटिव हो गए । अस्पताल में आक्सीजन के बिना लोगो को दम तोड़ते देखा ।ठीक होने के बाद अपने परिवार के सहयोग से एक एक कर 170 आक्सीजन सिलेंडर खरीदा और जुट गया लोगो की सेवा में ।

इस अवसर पर पैड मशीन का राष्ट्र सृजन अभियान के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमिताभ कुमार , प्राचार्य मनोज शुक्ला , शिक्षक अजित सिंह , रंजीत कुमार साहनी , चन्दा कुमारी , शबनम परवीन , कुमारी सुनीता आदि उपस्थित थीं । विद्यालय में पैड मशीन लग जाने से विद्यालय की बालिकाओं एवं शिक्षिकाओं में खुशी है । इस मशीन में पांच रुपया का सिक्का डालने पर सिनेटी पैड मिल जाएगा । उसी पैसे से विद्यालय प्रशासन उस मशीन में सिनेटरी पैड डालते रहेगें ।

यह भी पढ़े

बिहार-झारखंड में क्यों हुई इतनी कम बारिश?

बिहार में मां-बेटी को जहर खिलाकर मार डाला,क्यों?

बिहार में डबल मर्डर, घर में घुसकर देवर-भाभी की गोली मारकर हत्या

गर्लफ्रेंड ने ‘मोटा’ कहकर किया ब्रेकअप, एक साल में 70 किलो वजन किया कम

सीवान के हथौड़ा गाँव में महाबीरी अखाड़े पर असामाजिक तत्वों ने किया पत्थराव, आधा दर्जन घायल

Leave a Reply

error: Content is protected !!