जय श्री राम के जयकारों से शुरू हुई पंचकोसी परिक्रमा

जय श्री राम के जयकारों से शुरू हुई पंचकोसी परिक्रमा
प्रशासन द्वारा की गई है कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में देवोत्थानी एकादशी पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई पंचकोसी परिक्रमा में श्रद्धालु जय श्रीराम, हर-हर महादेव का उद्घोष गूंजने लगा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने परिक्रमा शुरू की। परिक्रमार्थियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसको लेकर जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
पंचकोसी परिक्रमा पथ पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़

कार्तिक मास की प्रसिद्ध पंचकोसी परिक्रमा 22 नवंबर 2023 की रात 9:25 बजे से 23 नवंबर 7:21 बजे तक चलेगी। परिक्रमा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन और पुलिस बल ने विशेष प्रबंध किये हैं। परिक्रमा क्षेत्र में बाहर से आने वाले वाहनों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है जो परिक्रमा समाप्ति के बाद ही खोला जायेगा।

श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह विश्राम स्थल बनाये गए
पंचकोसी परिक्रमा पथ पर स्वयंसेवी संस्थाओं और सरकारी विभागों ने खास तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा व सेवा शिविरों का आयोजन किया गया है। नगर निगम की तरफ़ से श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह विश्राम स्थल बनाये गए हैं। पूरे परिक्रमा मार्ग पर बालू डलवाया गया जिससे श्रद्धालुओं के पैर में कंकड़ पत्थर न लगे। पुलिस प्रशासन की ओर से जगह जगह बैरिकेडिंग लगाई गई है।
योगी सरकार के निर्देश पर प्रशासन की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त
अयोध्या में योगी सरकार की तरफ से लगातार तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। राम मंदिर निर्माण व दीपोत्सव की अनुपम छंटा के बाद से सरकार की सुविधाओं व व्यवस्थाओं पर आमजन की मुहर लग रही है। सभी एक सुर में अयोध्या को विकास के नए आयाम के रूप में देख रहे हैं। 14कोसी परिक्रमा में लाखों श्रद्धालुओं के सकुशल परिक्रमा को लोग योगी सरकार का कुशल प्रबंधन मान रहे हैं। सभी का मानना है कि जिस तरह समुचित ढंग से योगी सरकार के निर्देश पर प्रशासन व्यवस्था कर रहा है।

पूरी परिक्रमा का सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है:एसएसपी
एसएसपी राजकरन नय्यर बताया कि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए भारी पुलिस बल लगाया गया है। पूरी परिक्रमा का सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। हाइवे पर रुट डाइवर्जन किया गया है, जिला प्रशासन ने पूरे मेला क्षेत्र को पांच जोन में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया किया। सभी चिह्नित बिंदुओं पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के अलावा जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों व स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं उनके साथ पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है।एसएसपी राजकरन नय्यर का कहना है कि परिक्रमा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए है। जगह-जगह पुलिस कर्मियों की तैनाती के साथ ही घाटों पर जल पुलिस व

एसडीआरएफ की टीम भी लगाई गई है। वहीं जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया पंचकोसी परिक्रमा बुधवार रात्रि 9ः25 बजे से कल शाम 7ः21 बजे तक चलेगी। पंचकोसी परिक्रमा पथ/घाट जोन के लिए 2 शिफ्टों में ड्यूटी लगायी गयी है पूरे मेला क्षेत्र को 5 जोन में बांटा गया है, जिसमें सभी जोन में सेक्टर भी बनाये गये है तथा पांचों में स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी तैनात किये गये है। सभी से मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आहवान किया गया तथा कोई भी समस्या हो तो वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में ला सकते है। मेले के लिए रामकथा संग्रहालय में कन्ट्रोल रूम बनाया जा रहा है जिसका मोबाइल नम्बर 9120989195 तथा लैंडलाइन नम्बर05278-232043/44/46/47 है। किसी भी अन्य प्रकार की सहायता के लिए मेला सहायक कौशल किशोर श्रीवास्तव 9454402642 से भी सम्पर्क किया जा सकता है।

 

 

जिला चिकित्सालय में संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति में खेल
विज्ञापन निकाला चार पदों का,साक्षात्कार के लिए बुला लिए पांच अलग-अलग पदों के अभ्यर्थी

अयोध्या।जिला चिकित्सालय पुरुष अयोध्या में संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति में हुआ बड़ा खेल। नियुक्ति के लिए चार अलग-अलग पदों के लिए अभ्यर्थियों को अखबार में विज्ञापन के जरिए आमंत्रित किया गया और साक्षात्कार के लिए बुला लिए पांच पद के लिए अभ्यर्थी।एक पद के लिए कोई विज्ञापन जारी ही नहीं किया गया। यहां तक कि पांचवें पद पर नियुक्ति के लिए डीएम से अनुमोदन भी नहीं लिया गया।जब गुपचुप तरीके से की जा रही नियुक्ति की हवा फैलने लगी तो तत्काल सूचना अस्पताल के सूचनापट पर चस्पा कर दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय की एंडर्स क्लीनिक में एक चिकित्सा अधिकारी,एक काउंसलर एक डाटा मैनेजर व एक स्टाफ नर्स के पद पर नियुक्ति के लिए प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक की ओर से अखबार के माध्यम से सूचना जारी की गई थी। किन्तु एंडस् नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ की ओर से पांच पदों पर नियुक्ति करने के निर्देश दिए गए थे। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने अपने चहेते को पांचवें पद पर नियुक्त करने के लिए एएनएम/ फार्मासिस्ट के पद के लिए विज्ञापन जारी नहीं किया।यही नहीं डीएम को भी जानकारी नहीं दी।इस सम्बन्ध में जब प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक बृज कुमार से जानकारी की गई तो उन्होंने यह तो माना कि एएनएम/फार्मासिस्ट के पद का साक्षात्कार कराया जा रहा है। किन्तु बिना सूचना व डीएम से अनुमोदन लिए जाने के सवाल पर उन्होंने गोलमोल जवाब देना प्रारंभ कर दिया।एक बार कहा विज्ञापन में चार अलग-अलग पदों के लिए सूचना जारी की गई थी तो फिर कहा कि विज्ञापन में पांचवें पद के लिए भी सूचना है। डीएम से अनुमोदन क्यो नहीं लिया गया इस सवाल के जवाब में कहा कि डीएम को जानकारी दे दी है। बाद में विज्ञापन जारी हो जाएगा। मतलब यह कि नियुक्ति के बाद कागजी कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी।एक समाज सेवी ने इस प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही है।

झाड़ियां के बीच मिला महिला का सड़ा गला
शव,महिला के शव में पड़ गए थे कीड़े

नहीं हो सकी महिला के शव की पहचान

मिल्कीपुर -अयोध्या।कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत देवगांव चौकी क्षेत्र के आदिलपुर गांव स्थित झाड़ियां के बीच 42 वर्षीय महिला का सड़ा गला शव पाए जाने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची कुमारगंज पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा करने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। हालांकि महिला केशव की पहचान नहीं हो सकी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक देवगांव चौकी क्षेत्र अंतर्गत आदिलपुर गांव के करीब स्थित घनी झाड़ियां के बीच से बीते मंगलवार की देर शाम दुर्गंध आ रही थी। ग्रामीणों ने किसी व्यक्ति के सबसे दुर्गंध आने का कयास लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित चिलबिली चौकी प्रभारी रजनीश यादव पुलिस कर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और झाड़ियां के बीच पड़े महिला के शव को बाहर निकलवाया और महिला की पहचान में जुट गए किंतु देर रात तक महिला के सड़े गले शव की पहचान न हो पाने के बाद पुलिस कर्मियों ने थक हार कर विधिक कार्यवाही शुरू की और महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने ग्रामीणों को बताया कि महिला का सब जनपद मुख्यालय स्थित मर्चरी हाउस में 72 घंटे तक पहचान के लिए रखा रहेगा। यदि पहचान नहीं हो पाती तो श्त का अंतिम संस्कार करा दिया जाएगा। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस एवं ग्रामीणों द्वारा महिला के पहनावे को देखते हुए महिला के विक्षिप्त होने का प्रयास भी लगाया गया है।

राइस मिलर्स की बैठक में समस्याओं पर हुआ मंथन

अयोध्या। धान खरीद वर्ष 2023 24 में आ रही समस्याओं को देखते हुए राइस मिल वेलफेयर एसोसिएशन अयोध्या के बैनर तले अयोध्या जनपद के सभी राइस मिलरों ने बाईपास स्थित एक होटल में इकट्ठा होकर समस्याओं पर मंथन किया। सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि जब तक हमारी सभी समस्याओं का समाधान सरकार द्वारा नहीं किया जाएगा तब तक सरकारी हलिंग का कार्य हम लोगों के द्वारा किया जाना संभव नहीं हो पाएगा। बैठक में समस्याओं पर चर्चा हुई। इसके बाद मांग की गई कि एफआरके का भुगतान चट्टा पूर्ण होते ही किया जाए। एफआरके की गुणवत्ता के मानक से मिलर को मुक्त रखा जाए। सुखन के मद को आधा परसेंट से बढ़कर एक परसेंट किया जाए।इस वर्ष चावल की रिकवरी 55 प्रतिशत आ रही है ।उस पर भी विचार किया जाए।सभी संस्थाओं से मिलर का पिछला बकाया भुगतान कराया जाए। बैठक में जनपद भर के राइस मिलर मौजूद रहे।

 

कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल का विवि में एक वर्ष उपलब्धियों से भरा

छात्रों में स्किल विकसित करने के लिए परिसर में स्किल हब की स्थापना

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल का विश्वविद्यालय में 22 नवम्बर को पूर्ण हुआ एक वर्ष उपलब्धियों से भरा रहा। 11 नवम्बर को कुलपति के नेतृत्व में विश्वविद्यालय प्रशासन ने अयोध्या के राम की पैड़ी व चैधरी चरण सिंह के 51 घाटों पर 25 हजार स्वयंसेवकों की मदद से 22 लाख 23 हजार से अधिक दीपों को प्रज्ज्वलित कर गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड में पुनः नाम दर्ज कराया। वहीं परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं में कौशल को विकसित करने के लिए उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के सहयोग से परिसर में स्किल हब की स्थापना की गई। इसके अन्तर्गत चार बैचों को इसेंशियल आॅयल एक्स्ट्रेक्शन और हेरिटेज टूरिस्ट गाइड का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। दूसरी ओर कुलपति प्रो0 गोयल के अनुभूति मिशन से अयोध्या के दो वृद्धाआश्रम विश्वविद्यालय से जोड़े गए। विवि के समाजकार्य एवं समाजशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों को अयोध्या स्थित वृद्धाआश्रम से जोड़ा गया है जिससे वृद्धों के प्रति समाज की सहानुभूति को स्वानुभूति में परिवर्तन किया जा सके। इससे युवा शक्ति एक स्वस्थ समाज के निर्माण में अग्रसर होगी। विवि में कुलपति के दिशा-निर्देशन में परिसर में जैविक उर्वरक प्लांट स्थापित किया गया। छात्र-छात्राओं को जैविक उर्वरक बनाने की विधि से प्रशिक्षित किया गया। इन जैविक उर्वरक का उपयोग परिसर की बागवानी के साथ अन्य में किया जायेगा। वही दूसरी ओर कुलपति प्रो0 गोयल के कुशल मार्गदर्शन में देश के विभिन्न उत्कृष्ट संस्थानों के साथ वर्ष 2023 में 40 शोध, शैक्षिक एवं प्लेसमेंट संबंधी एमओयू किए गए। इसके अतिरिक्त कुलपति की देखरेख में विश्वविद्यालय में औषधीय वाटिका की स्थापना की गई। विवि के छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास को जाग्रत करने के लिए समय≤ पर अन्तर विभागीय, अन्तर महाविद्यालयीय एवं अन्तर विश्वविद्यालयीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में 06 व 05 स्वर्णदक एवं 10 कांस्य पदक प्राप्त किए है। इसके अतिरिक्त परिसर में विशिष्ट विषयों में लेख, भाषण, निबंध, पोस्टर मेकिंग एवं पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इन छात्रों को प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत भी किया गया। वहीं कुलपति द्वारा परिसर के विभिन्न विभागों का निरीक्षण कर पाॅवर प्वांइंट प्रजेंटेंशन को देखा एवं शोध कार्य में तेजी लाने का निर्देश प्रदान किया। जिसके तहत शिक्षकों के 26 शोध परियोजनाएं एवं एक अन्तरराष्ट्रीय परियोजनाएं चल रही है।

संजय सिंह को जेल भेज कर आम आदमी की आवाज को दबाने की हो रही कोशिश : अनिल प्रजापति

अयोध्या।आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के हर जनपद में घर-घर दस्तक देकर पर्चे बांट रही है। इन पर्चों में संजय सिंह की गिरफ्तारी का सच बताने का प्रयास किया गया है। गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी प्रदेश के सभी जिलों में अभियान चलाकर प्रथम चरण में 25 लाख घरों में दस्तक देगी। अभियान के तहत कार्यकता हर घर पहुंच कर अपने सांसद व उ .प्र.प्रभारी संजय सिंह की ईडी द्बारा की गयी अवैध गिरफ्तारी का काला सच उजागर कर रहे हैं।इसी क्रम में बुधवार को अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं ने अयोध्या में घर-घर दस्तक दी। घर में मौजूद लोगों को दो पेज का दस्तावेज देकर बताया गया कि केंद्र सरकार के इशारे पर की गयी है। पर्चे में नारा दिया गया है कि मरना मंजूर है पर डरना नहीं। मतलब साफ है कि पार्टी नेता,कार्यकता अब दबने व डरने वाले नहीं है। वह संजय सिंह की लड़ाई को आर-पार ले जाना चाहते हैं। पर्चा बांट रहे कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाने के लिए प्रदेश प्रवक्ता व अयोध्या जिला प्रभारी संजीव निगम ने जिलाध्यक्ष अनिल प्रजापति के नेतृत्व में कई टुकड़ियों का गठन किया है जो अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर दस्तक दे रही हैं।जिलाध्यक्ष अनिल प्रजापति ने कहा कि आज हम सबने पर्चो को बांट कर देश को जागरूक करने का काम किया है। ताकि देश की जनता को सच पता चल सके। इस मौके पर उनके साथ पार्टी के पार्षद व युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद सुफियान व युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मोहित महाराज ,जिला महासचिव सुनील मौर्य,जिला उपाध्यक्ष संदीप पटेल व शारजाह मास्टर,संतोष कोरी व मोहम्मद शकील मौजूद रहे।

खेलकूद हमारे जीवन के अभिन्न अंग – एबीएसए राजेश कुमार सिंह

पूरा बाजार अयोध्याl पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरा के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय रैली रैली के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराते हुए कहा कि खेलों में भाग लेने से बच्चे स्वस्थ रहते हैं और स्वस्थ रहकर ही अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं इसलिए खेलकूद हमारे जीवन के अभिन्न अंग है ।50 मीटर दौड़ में बालक और बालिका में क्रमशः प्रथम और द्वितीय तथा तृतीय शिव गोविंद अखंड प्रताप सिंह शिवा नंदनी कोमल रितिका तथा 100 मी दौड़ में क्रमशः गौतम सौरव शिव शंकर तथा बालिका वर्ग में शनि शिवांगी वह खुशी 200 मीटर दौड़ में बालक व बालिका वर्ग में प्रथम द्वितीय व तृतीय क्रमशः गौतम विशाल भारती अनूप शिवांगी निखत दीपांशी कबड्डी प्रतियोगिता में रसूलाबाद प्रथम रामदत्तपुर को द्वितीय स्थान मिला सुलेख प्रतियोगिता में वैभव गुप्ता रिमझिम अश्वनी निषाद को क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान मिला अन्य खेलों में भी खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का परिचय दिया। खेलों में निर्णायक की भूमिका चक्रवर्ती सिंह विश्वनाथ सिंह रणविजय सिंह संच राज वर्मा अनिल प्रताप सिंह अजीत सिंह महेश सिंह संतोष कुमार सिंह सतीश गुप्ता तथा विक्रम सिंह ने निभाई कार्यक्रम का संचालन सत्येंद्र गुप्ता ने किया मैंने चाहिए विजयी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय गण मान्य लोगो के साथ-साथ अभिभावक व ब्लॉक के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं तथा छात्र व छात्राएं मौजूद थे कार्यक्रम के आयोजक व्यायाम शिक्षक विश्वनाथ सिंह ने कार्यक्रम के सफलता के लिए अतिथियों व शिक्षकों तथा खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया

आधार कार्ड बनवाने में अभिभावक परेशान

मशीन खराबी का बहाना लेकर ऑपरेटर गायब

मिल्कीपुर- अयोध्या।बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड बनाए जाने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मिल्कीपुर में स्थापित केंद्र पर सन्नाटा पसरा हुआ है। केंद्र के प्रवेश द्वार पर मशीन खराब होने का बोर्ड चश्पा कर दिया गया है जिसके चलते अपने पाल्यों का आधार कार्ड बनवाने हेतु पहुंच रहे अभिभावक वैरंग निराश होकर अपने घरों को वापस लौटने को मजबूर हैं। बताते चलें कि परिषदीय विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड बनाए जाने हेतु विभाग की ओर से आधार कार्ड केंद्र बीईओ कार्यालय मिल्कीपुर इनायत नगर में स्थापित भी किया गया है। आधार कार्ड बनाए जाने हेतु ऑपरेटर की भी व्यवस्था है। किंतु विगत पखवारे भर से आधार कार्ड बनाए जाने का काम पूरी तरह से ठप हो गया है। आधार कार्ड केंद्र भवन के दरवाजे पर मशीन खराबी की नोटिस चश्पा कर दी गई है किंतु विभाग की ओर से अभी तक कथित रूप से उक्त खराब पड़ी मशीन को ठीक कराई जाने की दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं हो सकी है। वहीं दूसरी ओर विभागीय सूत्रों की माने तो आधार कार्ड बनाने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर के घर मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन है जिसकी तैयारी को लेकर वह कई दिनों से केंद्र पर नहीं पहुंच पा रहा है। इसके अलावा बीईओ कार्यालय मैं लगा हुआ सीसी कैमरा भी कई महीनो से खराब पड़ा हुआ है। जिसके चलते विद्यालय संचालन अवधि में अपना विद्यालय छोड़कर कार्यालय का चक्कर लगाने वाले लापरवाह शिक्षकों की गतिविधियां भी तीसरी आंख में कैद नहीं हो पा रही हैं। लापरवाह एवं मटरगश्ती करने वाले शिक्षकों पर विभागीय शिकंजा भी कसता नजर नहीं आ रहा है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर ने बताया कि आधार कार्ड बनाने वाली मशीन खराब है मामले में विभागीय कार्यवाही प्रचलित है।

श्री कृष्ण जन्मोत्सव की रही धूम

जाना बाजार -अयोध्या। ग्राम सभा पचगवां तिवारी का पुरवा में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह कथा के चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कथा के मुख्य यजमान रामचन्द्र तिवारी हैं। श्रीमद्भागवत की कथा में वह सारे तत्व हैं जिनके माध्यम से जीव अपना तो कल्याण कर ही सकता है साथ में अपने से जुड़े हुए लोगों का भी कल्याण होता है। जीवन में व्यक्ति को अवश्य ही भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए। बिना आमंत्रण के भी अगर कहीं भागवत कथा हो रही है तो वहां अवश्य जाना चाहिए। इससे जीव का कल्याण ही होता है। उक्त बातें वृंदावन धाम से पधारे राधेश महाराज ने ब्यास पीठ से कहीं। कृष्ण जन्म के प्रसंग शुरू होते ही पांडाल में मौजूद श्रद्धालु नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की भजनों के साथ झूम उठे। कथा श्रवण में यजमान सहित रामसमुझ दूबे (अध्यापक), शैलेन्द्र तिवारी, रोहित सिंह,विजय सिंह,रघुनाथ पंडित, तुलसीराम तिवारी, प्रवीण तिवारी, सुमित तिवारी, बाबूराम तिवारी,विक्की सिंह सहित सैकड़ों हजारों की संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे।

मोईया, चिर्रा से विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की हुई शुरुआत

सोहावल – अयोध्या। विकास खंड सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत मोइया कपूरपुर व ग्राम चिर्रा मोहम्मदपुर से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई। इस दौरान दोनों ग्राम पंचायतों में अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता नोडल अधिकारी डीडीओ उपेंद्र प्रसाद पाल ने किया। बुधवार को सुबह ग्राम पंचायत मोईया कपूरपुर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बीकापुर डा.अमित सिंह चौहान ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित प्रत्येक योजनाओं के संतृप्तिकरण हेतु प्रत्येक विभाग अधिकारियों की मौजूदगी रहेगी। जिसमें किसी प्रकार की समस्याओं का निस्तारण ग्रामीण करवा सकते है। इस दौरान विधायक ने गोद भराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम संपन्न कराया।मौके पर तीन लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी गई। इस दौरान लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की सखी रेखा ने ‘ मेरी कहानी,मेरी जुबानी मेरी’ के माध्यम से समूह से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दिया। जबकि चिर्रा मोहम्मदपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को पेंशन,स्वास्थ्य,आयुष्मान कार्ड,किसान सम्मान निधि उज्ज्वला योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उप निदेशक कृषि कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने किसानों को उन्नतशील खेती करने के बारे में जागरूक किया। इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर हाथ उठाकर शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर एडीओ आईएसबी मनोज तिवारी, ग्राम विकास अधिकारी गुंजन पांडेय,सचिव सत्येंद्र यादव,एडीओ पंचायत अनुरुद्ध वर्मा, एपीओ प्रदीप पांडेय,ग्राम प्रधान मीनाक्षी मौर्य, परमेश्वर दत्त मौर्य, ग्राम प्रधान चिर्रा वसीम खान,राम भुलावन,आशा देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

रामभक्तों के सहायतार्थ हेतु लगाया गया मेडिकल कैंप

अयोध्या। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में पंडित दीनदयाल नगर वार्ड भीखापुर के पास 14 कोसी परिक्रमा कर रहे रामभक्तों के सहायतार्थ लगाए गए विशाल मेडिकल कैंप का श्रीगणेश प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय अयोध्या महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ब्लॉक प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह ने किया। कैंप के शुभारंभ से पूर्व सुंदरकांड पाठ संपन्न हुआ। अयोध्या महानगर महामंत्री शैलेंद्र कोरी जिला उपाध्यक्ष महानगर तिलक राम मौर्य वरुण चौधरी किसान मोर्चा उपाध्यक्ष जगदीश चतुर्वेदी लाल शुक्ला नीटू चतुर्वेदी मनोज श्रीवास्तव राम शंकर निषाद पार्षद उमेश कुमार प्रधान धर्मवीर निषाद रंजीत मौर्य हरि बक्स कोरी इंद्र कुमार प्रियदर्शी अनुज शुक्ला मोहित चतुर्वेदी संजय गुप्ता शुभम पांडे सुरजीत मौर्य राम धीरज प्रजापति रामनन्द चौहान और बहुत से लोग उपस्थित रहे।

45 लाभार्थियों को सौंपी आवास की चाभी

बीकापुर- अयोध्या।प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत बुधवार को मनाए जा रहे आवास दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत कल्याणपुर चकडुहिया में उत्सव जैसा माहौल दिखाई दिया। ब्लॉक प्रमुख दिनेश वर्मा तथा खंड विकास अधिकारी गौरीशा श्रीवास्तव द्वारा गांव में जाकर आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आवास का फीता काटकर और चाभी देकर गृह प्रवेश करवाया गया। वहीं दूसरी तरफ पंचायत भवन पर चाभी वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के अपना आवास का निर्माण पूर्ण कर चुके करीब 45 लाभार्थियों को आवास की चाभी सौपी गई एवं सहजन का पौधा भेंट किया गया। कार्यक्रम में कंपोजिट परिषदीय विद्यालय कुढा की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, सांस्कृतिक एवं देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को उत्सव मय बनाया गया। खंड विकास अधिकारी और ब्लॉक प्रमुख द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति में हिस्सा लेने वाली छात्राओं को नगद पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया। चाभी वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान मोहम्मद नफीस द्वारा की गई। तथा संचालन सहायक विकास अधिकारी आईएसबी बद्रीनाथ पांडे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक विकास अधिकारी अवनीश शुक्ला, पंचायत सचिव गण शुभम शुक्ला एवं धनंजय मौर्य प्रधान मोहम्मद नफीस, सुनील कुमार, अजय तिवारी पंचायत सहायक, रोजगार सेवक सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे। खंड विकास अधिकारी गौरीशा श्रीवास्तव ने बताया कि विकासखंड बीकापुर में रिकॉर्ड आवंटन 1005 मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री आवास आवंटित हुआ है। जो जनपद के सभी विकास खडो से अधिक है। उन्होंने प्रत्येक लाभार्थी को आवास की चाबी तथा सहजन का एक पौधा उपहार स्वरूप प्रदान किया। इसके अलावा असकरन पुर ग्राम पंचायत में भी खंड विकास अधिकारी और ब्लॉक प्रमुख द्वारा आवास दिवस पर लाभार्थियों को आवास की चाभी वितरण का कार्यक्रम किया गया।

आयोजित हुआ मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जन्म दिवस पर साइकिल रेस व पुरस्कार वितरण

बीकापुर -अयोध्या ।समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की 84 वी जयंती के अवसर पर बुधवार को बीकापुर में चौरे बाजार सुल्तानपुर बॉर्डर से प्रयागराज हाईवे पर बीकापुर तहसील मुख्यालय तक आयोजित की गई 15 किलोमीटर परंपरागत साइकिल रेस में प्रतिभागियों ने एक बार फिर अपना दम दिखाया। साइकिल रेस को लेकर कोतवाली पुलिस द्वारा हाईवे पर वाहनों का आवागमन नियंत्रित किया गया था और सुरक्षा व्यवस्था में लगी रही। कार्यक्रम की संयोजक सपा नेत्री रोली यादव ने पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव की उपस्थिति में चौरे बाजार बॉर्डर से हरी झंडी दिखाकर साइकिल रेस को रवाना किया। बीकापुर तहसील मुख्यालय के सामने संपन्न हुई साइकिल रेस में प्रथम स्थान कुलदीप यादव निवासी सहादतगंज अयोध्या, द्वितीय स्थान विशाल चौरसिया निवासी अहिरन सुबश मिल्कीपुर, तृतीय स्थान शिवम मौर्य निवासी चांदपुर अयोध्या, चौथा स्थान मुन्ना यादव बरहू खाता बीकापुर, तथा पांचवा स्थान जुगल किशोर मिश्रा निवासी सतना रामपुर भगन बीकापुर का रहा। साइकिल रेस के बाद तहसील परिसर के शहीद स्मारक पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। आयोजक समिति द्वारा प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। साइकिल रेस में प्रथम स्थान पर आए कुलदीप यादव को साइकिल, द्वितीय स्थान पर रहे विशाल चौरसिया को कलाई घड़ी, तृतीय स्थान पर रहे शिवम मौर्य को अनाज रखने की बखारी, तथा चौथे और पांचवें स्थान पर रहे प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार के रूप में नगद धन राशि दी गई। एक अन्य प्रतिभागी अतुल निषाद द्वारा गैर युक्त साइकिल से रेस प्रतियोगिता में भाग लेने के चलते प्रथम स्थान आने के बावजूद विवाद हो जाने पर अतुल निषाद को भी छठा पारितोषिक पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सपा के स्थानीय विधायक अभय सिंह, एवं नेता हाजी फिरोज खान गब्बर द्वारा प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक दिवंगत परशुराम यादव की पत्नी संतोष यादव तथा संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय यादव ने किया। साइकिल रेस प्रतियोगिता में करीब एक दर्जन प्रतिभागियों ने करीब 15 किलोमीटर लंबी साइकिल रेस में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सपा नेत्री रोली यादव के अलावा संतोष यादव, राम सवारे यादव, आसाराम निषाद एडवोकेट, एजाज अहमद स्नेह लता निषाद, शकुंतला निषाद, प्रधान उमाशंकर यादव, जेपी यादव, फरीद अहमद, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जुग्गीलाल यादव, सूरज निषाद, गया प्रसाद यादव, गोविंद यादव अजय वर्मा सहित सपा के तमाम कार्यकर्ता और क्षेत्र के लोग मौजूद रहे। साइकिल रेस प्रतियोगिता की आयोजन सपा नेत्री रोली यादव ने बताया कि उनके पिता पूर्व विधायक परशुराम यादव द्वारा 1992 के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी के जन्मदिन दिवस पर साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन शुरू कराया गया था उनके निधन के बाद अब वह परंपरागत ढंग से पूर्व मुख्यमंत्री की जन्म दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन करती हैं। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन पर उनके द्वारा सहयोगियों आगंतुकों और प्रतिभागियों का आभार जताया गया।

मेगा विद्युत कैंप में वसूले 2 लाख, 40 उपभोक्ताओं ने ओटीएस में कराया पंजीकरण

मिल्कीपुर -अयोध्या।विद्युत उपकेंद्र कुमारगंज के तत्वाधान में एक मुफ्त समाधान योजना ओटीएस के तहत मेगा कैंप लगाया गया। जिसमें 40 उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ उठाकर दो लाख जमा किए। डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का लाभ उठाने की मंशा जाहिर की। अधिशाषी अभियंता मिल्कीपुर सत्यनारायण और एसडीओ संतोष कुमार ने मौजूद रहे लोगों को जागरूक बनाकर इसका लाभ उठाने की अपील की। संविदा कर्मी अंकुर सिंह लाउडस्पीकर लगाकर गली मोहल्ले में घूम-घूम कर प्रचार प्रसार कर रहे थे। प्रमुख स्थानों पर कैंप लगाकर बकायेदारों से वसूली कर उन्हें त्वरित राहत दिया गया। इसी क्रम में बुधवार को विद्युत उपकेंद्र कुमारगंज के अभिषेक कुमार टी जी लाइन की देखरेख में मेगा कैंप लगाया गया। हकीकत परखने के लिए अधिशासी अभियंता सत्यनारायण और एसडीओ संतोष कुमार भी पहुंच गए। एक घंटे तक शिविर में रहकर उपभोक्ताओं की हर समस्या को सुना। मौके पर निस्तारण भी किया गया। फाल्स बिल, मीटर रीडिंग खामियां, बिल गड़बड़ी सहित अन्य समस्या का निदान किया गया। इस दौरान 40 उपभोक्ताओं से दो लाख की वसूली हुई। कुमारगंज उपकेंद्र पर 70 से अधिक लोगो ने ओटीएस कराया और विभाग द्वारा 4 लाख की राजस्व वसूली की गई। इस मौके पर उपकेंद्र के अवर अभियंता बालनाथ पाल अमर सिंह, हरि कुमार तिवारी, सोमनाथ लाइनमैन मौजूद रहे।

बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा नाली के ऊपर टूटा पत्थर
वार्ड वासियों ने कई बार नगर निगम में की शिकायत, लेकिन कोई सुनवाई नहीं

अयोध्या । निषादराज वार्ड रेतिया में सरस्वती शिशु मंदिर,रेतिया आंगनबाड़ी केंद्र व रेतिया से जमथरा जाने वाली रोड के पास सड़क पार करती नाली पर लगा सीमेंटेड पत्थर कई माह से टूटा है। टूटा पत्थर दुर्घटना का कारण बन रहा है। वार्डवासी कई बार नगर निगम के अधिकारियों के साथ पार्षद से इसकी शिकायत कर चुके। लेकिन नाले के ऊपर लगे पत्थर की मरम्मत नहीं हो रही। इससे यहां से निकलने वाले वाहन चालक आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। नाली पर पूर्व में सीमेंटेड पत्थर लगा था। लेकिन गुणवत्ता विहीन होने से समय से पहले टूट गया। कई माह से नाली पर जाल नहीं हैं। व्यस्त मार्ग होने से यहां से काफी संख्या में वाहन निकलते हैं। नाली चौड़ी होने व पत्थर न होने के कारण वाहन चालकों को निकलने में काफी परेशानी होती है। तेज गति से आते दो पहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। वार्डवासी बनवारी निषाद,पूर्व सैनिक ओम प्रकाश निषाद व राजेन्द्र यादव बताते है कि नाली पर पत्थर लगाने के लिए उन्होंने पार्षद से लेकर नगर निगम तक से शिकायत की। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।

श्रद्धालुओं के लिए हुआ भंडारे का आयोजन

अयोध्या। चौदह कोसी परिक्रमा करने वालो श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या जिला कमांडेंट होमगार्ड कार्यालय पर प्रतिवर्ष की भांति भव्य भंडारे का आयोजन जिला कमांडेंट राघवेन्द्र शुक्ला के निर्देशन में किया गया। भंडारे का शुभारंभ करते हुए श्री शुक्ला जी ने बताया जिला कार्यालय के तरफ से परिक्रमा श्रद्धालुओं के लिए प्रतिवर्ष भंडारे का आयोजन किया जाता है। भंडारे में जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी गण भी उपस्थित रहे जिसमे प्रमुख रूप से पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन सिंह ,नगर आयुक्त अरविंद द्विवेदी , मुख्य राजस्व अधिकारी , उपजिलाधिकारी अभिषेक सिंह, डिप्टी कमिश्नर वाणिज्यकर वीरेंद्र मिश्र , सहायक आयुक्त वाणिज्यकर अभिनव सोनी , जिला दिव्यांग अधिकारी चंद्रेश त्रिपाठी , वित्त नियंत्रक नगर निगम अयोध्या ,उच्च न्यायालय के अधिवक्ता नवीन पाण्डेय व हेमेंद्र सिंह व अन्य कई अधिकारी भंडारे में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

मेहसौल ओपी क्षेत्र के मेहसौल में डीजे बजाने को लेकर दो पक्ष में हुई चाकूबाजी एक युवक गंभीर

मशरक में जहरीली शराब पीने से आंख की रौशनी गंवाए, दो सदर अस्पताल छपरा रेफर

लूट मामले में एक को किया गया गिरफ्तार, मनीगाछी थाना क्षेत्र के बाजितपुर के व्यवसायी से हुई थी लूट

सीतामढ़ी: बाइक एजेंसी संचालक हत्याकांड में और दो अपराधी धराए, उधर युवती का शव मिलने से सनसनी

ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी महाराज के काशी पहुचने पर संतों भक्तों ने किया दिव्य स्वागत व वंदन

चंदौली स्थित जनता इंटर कालेज में आयोजित भव्य स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता

क्वींस कॉलेज वाराणसी में रामनगर के यथार्थ मिश्रा ने विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में चौथा स्थान प्राप्त किया

बाबा रामदेव ने झूठे प्रचार के आरोप पर दी सफाई, कहा- मृत्युदंड के लिए भी तैयार

Leave a Reply

error: Content is protected !!