11 से 13 दिसम्बर तक आयोजित होगा महादेवा महोत्सव   मेला

11 से 13 दिसम्बर तक आयोजित होगा महादेवा महोत्सव   मेला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

बाराबंकी जिलाधिकारी  सत्येंद्र कुमार ने निर्देश दिए कि 11 से 13 दिसम्बर तक होने वाले श्री महादेवा महोत्सव में पूजा अनुष्ठान हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं के दृष्टिगत व्यवस्थाओं के साथ साथ पेयजल, प्रकाश एवं साफ सफाई की व्यवस्था विधिवत रूप से सम्पन्न कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि महोत्सव में पूर्व की भाँति अन्य आयोजन भी कराए जाएंगे।

ज़िलाधिकारी की अध्यक्षता में महादेवा महोत्सव 2023 की विभिन्न व्यवस्थाओं एवं तैयारी के संबंध में बुधवार को देर शाम डीएम कैंप कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान समिति के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि महादेवा महोत्सव आगामी 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। यह महोत्सव श्री लोधेश्वर महादेव मंदिर के पीछे स्थित बाग प्रांगण में आयोजित होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस महोत्सव के साथ ही मेले का भी आयोजन किया जाएगा। महोत्सव में सांस्कृतिक कलाकारों के माध्यम से विभिन्न सांस्कृतिक एवं लोक कला के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने अपर जिलाधिकारी को महोत्सव में कार्यक्रम करने वाले सभी कलाकारों को सूचीबद्ध करके महोत्सव का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराने हेतु निर्देशित किया, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग श्री लोधेश्वर महोत्सव और मेले का आनंद उठा सके। जिलाधिकारी ने मेले को आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के झूले तथा एक जनपद एक उत्पाद की दुकान आदि भी लगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि यह मेला आगामी 10 दिसंबर की शाम से शुरू होगा। उन्होंने निर्देश दिए की पूजा अनुष्ठान हेतु आने वाली श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधाओं के दृष्टिगत प्रशासनिक व्यवस्थाओं के साथ-साथ पेयजल, प्रकाश एवं साफ सफाई की व्यवस्था विधिवत कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्थाओं हेतु रामनगर के उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था संबंधी कार्य योजना तैयार कर अन्य समस्त व्यवस्थाएं सम्पन्न कराना सुनिश्चित कराएं। पेयजल व्यवस्था एवं प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ टेंटेज का कार्य अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा कराया जाएगा। साथ ही ज़िलाधिकारी ने मंदिर परिसर के निकट तालाबों की सफाई एवं स्नान करने वालों की सुरक्षा हेतु आवश्यक व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला पंचायती राज अधिकारी बाराबंकी व खंड विकास अधिकारी रामनगर और खंड विकास अधिकारी सूरतगंज को ज़िलाधिकारी ने निर्देश दिए कि संपूर्ण मेला परिसर की साफ सफाई एवं आवश्यकता के अनुसार अस्थाई शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक   आशुतोष मिश्र, अपर जिलाधिकारी   अरुण कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी रामनगर  नागेंद्र पांडेय, क्षेत्राधिकारी पुलिस रामनगर, जिला विद्यालय निरीक्षक  ओपी त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता जल निगम अमित कुमार, खंड विकास अधिकारी रामनगर, खंड विकास अधिकारी सूरतगंज सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़े

मेहसौल ओपी क्षेत्र के मेहसौल में डीजे बजाने को लेकर दो पक्ष में हुई चाकूबाजी एक युवक गंभीर

मशरक में जहरीली शराब पीने से आंख की रौशनी गंवाए, दो सदर अस्पताल छपरा रेफर

लूट मामले में एक को किया गया गिरफ्तार, मनीगाछी थाना क्षेत्र के बाजितपुर के व्यवसायी से हुई थी लूट

सीतामढ़ी: बाइक एजेंसी संचालक हत्याकांड में और दो अपराधी धराए, उधर युवती का शव मिलने से सनसनी

ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी महाराज के काशी पहुचने पर संतों भक्तों ने किया दिव्य स्वागत व वंदन

चंदौली स्थित जनता इंटर कालेज में आयोजित भव्य स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता

क्वींस कॉलेज वाराणसी में रामनगर के यथार्थ मिश्रा ने विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में चौथा स्थान प्राप्त किया

बाबा रामदेव ने झूठे प्रचार के आरोप पर दी सफाई, कहा- मृत्युदंड के लिए भी तैयार

Leave a Reply

error: Content is protected !!